ADVERTISEMENT

आनन्द का द्वार : Gate of Joy

आनन्द का द्वार
ADVERTISEMENT

आज के समय में कहते है कि पैसा है तो आनन्द ही आनन्द है । धन दौलत और वैभव से ही सुख शांति मिलती तो पैसे वाले लोग नींद की गोली लेकर नहीं सोते। उबली हुयि सब्ज़ी नहीं खाते।हर समय डर के माहौल में नहीं जीते।जीवन का असली आनंद है फ़क़ीरी में।जो मिला उसी में संतोष हैं ।

जीवन में पैसा बहुत कुछ है पर सब कुछ नहीं हैं । जीवन में सही आनंद तभी मिलेगा जब मन में हो शांति और संतोष और कुछ समय अपने में व व्यतीत करो सामाजिक कार्यों में। मैं भीतर गया मैं भी तर गया यह भीतर जाने का रास्ता तरने का रास्ता है इस भव सागर से।

ADVERTISEMENT

गुरुदेव तुलसी ने श्रावक संबोध के दूसरे भाग की शुरुआत यही से की है जो हमारे तत्वज्ञान के 25 थोकड़ों के प्रारम्भिकज्ञान से शुरू होती है ।मैं कौन हूँ ,कहां से आया हूँ,क्या गति ,जाति क्या मेरी पहचाण है ।

भीतर आत्मा का शुद्ध स्वरूप विद्यमान है ,हम भव भवान्तर से इसकी खोज में सतत प्रयत्नशील रहे होंगे और अब भी होंगे लेकिन अभी तक वो अनमोल रत्न हाथ नहीं लगा क्योंकि हमारी सच्ची लगन अभी इसमें नहीं जुड़ी है लेकिन जुड़ने की अपेक्षा है, ये अनमोल भव मिनख जमारो पायो है तो इसका अनमोल सार निकालकर अपना भव सुधारकर तीसरे भव को पक्का सीमित कर लें और इस ओर सतत प्रयास जारी रहें।हमारे मनोबल मजबूत हो तो सब कुछ सम्भव है ।

मन के हारे हार है ,मन के जीते जीत ये हम सब जानते हैं बस जरूरत है तो इसे किर्यान्वित करने की तो शुरुआत आज से हीनहीं ,प्रथम कदम अभी इसी पल से शुरू हो जाएं। मन का संतुलन तभी संभव है जब वह अस्थिरता से हटकर स्थिर रहते हुए स्व में रमण करने लगता है । उचित साधना से यह निश्चित ही संभव होगा। यदि साधना में गफलत होगी तो असंभव ही लगेगा और आनंद का द्वार वह दूर ही रहेगा।

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़ )

यह भी पढ़ें :-

योग दिवस : Yoga Diwas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *