घड़ी एक ऐसी चीज है जो कि हमे समय बताने का कार्य करती है। लेकिन यही घड़ी हमारे सपने में आती है तब इसके कई संकेत होते है जो कि आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे।
Sapne me Ghadi Dekhna : सपने में घड़ी देखना कैसा माना जाता है?
जीवन मे हम सब चीज वापस पा सकते है लेकिन समय एक ऐसी चीज है जिसे दोबारा पाना नामुमकिन है। समय को देखने के लिये हमेशा अपनी घड़ी का इस्तेमाल करते है। ये घड़ी हमें ना सिर्फ समय दिखाने का काम करती है बल्कि हमे ये बताती है कि हमे अपना काम किस समय पर करना है और किस समय तक मे पूरा कर लेना है।
हमे कई बार ऐसे सपने आते है जिसमे हम समय देखते को देखते है । इन सपनो अधिकतर बार हम अपनी घड़ी में ही समय को देखते है। अब सवाल ये उठता है कि सपने में घड़ी को देखने का क्या प्रभाव हमारे जीवन मे पड़ता है। इसे काफी शुभ सपना माना गया है।
आपकी जानकारी के लिये बता दे कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में घड़ी का दिखना इस बात का संकेत है की आप जल्दी आप अपने काम में कामयाब होने वाले है।
Sapne me Ghadi Pahana : सपने में घड़ी पहनना कैसा माना जाता है?
चाहे छोटे बच्चे हो या फिर बड़े बूढ़े , आपको सबके हाथ मे घड़ी दिखाई देती होगी । इनकी घड़ी पहनना मजबूरी है क्योंकि ये मोबाइल फ़ोन का उपयोग करते है। लेकिन पहले के समय से लेकर आज भी बड़े घर के लोग हाथ मे घड़ी को पहनते है। हाथ मे घड़ी पहनाने से ना सिर्फ आपको समय की जानकारी होती है बल्कि आपके प्रति लोगो का प्रभाव भी काफी बदल जाता है। वो आपकी इज्जत पहले से ज़्यादा करने लगते है।
लेकिन कई बार हम अपने सपने में खुद को घड़ी पहनते हुये देखते है। ऐसे सपने हमारे जीवन मे काफी प्रभाव छोड़ते है। आपकी जानकारी के लिये बता दे कि सपने में घड़ी पहने हुये देखना काफी शुभ माना गया है। ये इस बात का संकेत है कि जो आपके काम काफी समय से पूरे नहीं हो रहे थे वो जल्दी ही पूरे हो जायेंगे और आपका बुरे समय अब खत्म हो जायेगा।
Sapne me Tuti Ghadi Dekhna : सपने में टूटी घड़ी देखना कैसा माना जाता है?
आपने अपने जीवन मे कई प्रकार की घड़ी देखी होगी। कुछ घड़ी गोल आकार होंगी तो , कुछ आकर वर्ग आकर की होगी। कुछ घड़ी डिजीटल होती है तो कुछ घड़ी सुई वाली होती है।
इन घड़ियों का हमारे जीवन मे अहम किरदार होता है क्योंकि ये ना सिर्फ हमारे जीवन मे समय को बताने का काम करती है तो साथ मे हमे हर काम को सही समय मे करने में मदद करती है। लेकिन कई बार ये घड़ियां टूट जाती है जिस कारण से हम काम सही समय से नहीं कर पाते है।
असल जिंदगी में टूटी घड़ी को हम ठीक करवा सकते है लेकिन जब यही घड़ी को सपने में देखते है तो इसका हमारे जीवन मे क्या प्रभाव होता है। सपने में टूटी घड़ी को देखना काफी अशुभ संकेत माना गया है। स्वप्न शास्त्र में ये इस बात का संकेत है कि आपके काम जल्द रुकने वाला है या फिर आपका बनता हुआ काम फिरसे बिगड़ने वाला है।
Sapne me Ghadi Kharidna : सपने में घड़ी खरीदना कैसा माना जाता है?
हम अपने जीवन रोज कुछ ना कुछ खरीदते है । चाहे खाने का सामना हो या जरूरत का सामना हो , हमे उंन्हे खरीदना आवश्यक होता है। ये सब चीज हमारे जीवन के लिये काफी अहमियत होती है क्योंकि इनके बिना हमारे जीवन मे काफी सारे काम अधूरे पड़ जाते है।
इन्ही में सबसे आवश्यक चीज होती है घड़ी जो कि हमे ना सिर्फ समय की जानकारी देती है बल्कि हमे ये भी बताती है कि हमें कौनसा काम किस समय के पूर्व कर लेना है। घड़ी को खरीदने से हमारे दिनचर्या बहुत अच्छे से बिताता है। लेकिन जब यही घड़ी हम अपने सपने पर खरीदते है तो इसका हमारे आने वाले समय मे क्या प्रभाव पड़ता है।
ये सपना हमारे जीवन के लिये काफी शुभ माना गया है। इन सपनो का ये संकेत माना गया है की जल्दी हमारे जीवन मे खुशियों का आगमन होने वाला है।
Sapne me Diwar Ghadi Dekhna : सपने में दीवार घड़ी देखना कैसा माना जाता है?
घर की दीवार पर आपने अधिकांश तस्वीरों को देखा होगा। दीवार एक ऐसी जगह है जिसे हम साफ और सुंदर रखना चाहते है या फिर दीवार पर कुछ ऐसी चीज लगाना चाहते है जो कि ना सिर्फ हमारे हमारी दीवार को सुंदर को बनाये बल्कि हमारे लिये काम की भी हो।
इनमें घड़ी एक ऐसी चीज है जो की हमारे घर की दीवार को सुंदर बनाने के साथ – साथ हमे समय बताने का काम करती है। कई बार हम अपने सपने में घड़ी को देखते है , इस सपने का भी हमारे जीवन मे विशेष प्रभाव पड़ता है।
आपकी जानकारी के लिये बता दे कि सपने में दीवार घड़ी देखना शुभ संकेत नहीं होता है क्योंकि ये इस बात का संकेत है कि हम जिस हिसाब से मेहनत करते है हमे उतने अच्छे परिणाम प्राप्त नही होंगे।
यह भी पढ़ें :-