ADVERTISEMENT

सेल्फ धरम करना अच्छा है : भाग-3

सेल्फ धरम
ADVERTISEMENT

स्वधर्मो निधनं श्रेय: पर धर्मो भयावह : भाग-3

मौलिक सात्विक और शाश्वत स्वभाव है क्योंकि आत्मा का मूल स्वभाव शुद्ध रूप है । इन्हीं आत्मिक गुण और धर्म को मनुष्य की संपदा भी कहा गया है वह इसके विपरीत अहंकार, अपवित्रता, काम, क्रोध, लोभ, घृणा, ईर्ष्या, द्वेष, हिंसा, उपद्रव, निर्दयता, भय, दुख, अशांति आदि – आदि नकारात्मक गुण किसी भी आत्मा के ‘स्व’ धर्म नहीं हैं, अपितु हमारी प्रकृति के विरुद्ध परधर्म हैं।

ADVERTISEMENT

ये किसी भी मनुष्य का मूल स्वभाव नहीं है। ये नकारात्मक वृत्तियां, वास्तव में परधर्म और भौतिकता के धर्म हैं अर्थात अंतरात्मा के दुर्बल, क्षण भंगुर और तामसिक दुष्प्रवृति आदि है।

हमको पवित्रता और सुख-शांति रूपी स्वधर्म को स्थापित करना है । वह हमारे द्वारा सद्गुण रूपी स्वधर्म का मनन चिंतन, कर्म व्यवहार आदि जीवन में पालन करने से ही ईर्ष्या, द्वेष, नफरत, वैमनष्यता या हिंसक प्रवृत्तियों आदि का अंत हो सकता है।

हम अगर नियमित रूप से व्यक्तिगत, व्यावसायिक, सामाजिक और शिक्षा के स्तर पर स्वधर्म रूपी आध्यात्मिक व मानवीय मूल्यों का प्रयोग, विकास, प्रोहत्सान और प्रसार आदि में करे तो राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर सही से अच्छा माहौल स्थापित कर सकते है ।

वह यह होने में देरी नहीं लगेगी। हमारे द्वारा ज्ञान, ध्यान एवं आगम ग्रथों आदि द्वारा वर्णित शुद्ध, स्वस्थ व सात्विक जीवन शैली का नियमित अभ्यास, अनुभव एवं आचरण से ही, ये विकार व कुसंस्कार आदि समाप्त हो सकते हैं और उसकी जगह सद्गुण , स्वधर्म आदि संपदा विकसित हो सकती है।

अतः संस्कार से ही संसार में सही संस्कृति वाली नीति के अनुसार, स्वधर्म के आधार से ही इस धरा पर विश्व बंधुत्व, वसुधैव कुटुंबकम, की पुनर्स्थापना हो सकती है। यही हमारे लिए काम्य है ।

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़ )

यह भी पढ़ें :

सेल्फ धरम करना अच्छा है : भाग-2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *