ADVERTISEMENT

Sapne me Sitafal Dekhna : सपने में सीताफल देखना कैसा माना जाता है ?

सपने में सीताफल देखना
ADVERTISEMENT

हमे रोज कोई ना कोई सपने जरूर आते है जिनका हमारे जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है । हालॉकि अधिकांश सपने हम भूल जाते है लेकिन कुछ सपने हमे याद रहते है। ऐसे ही अगर आप सपने में सीताफल को देखते है तो उसका आपके जीवन में क्या प्रभाव पड़ेगा आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे।

Sapne me Sitafal Dekhna  ( सपने में सीताफल देखना कैसा माना जाता है )

सपने सीताफल देखना काफी शुभ माना जाता है। स्वप्न शास्त्रों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को सपने में सीताफल दिखाई देता है तो जल्द ही उस व्यक्ति को धन संबंधित लाभ होने वाला है।  ऐसा माना जाता  है जो व्यक्ति व्यापारी है अगर  उससे सपने में सीताफल दिखे तो  उसे जल्द ही व्यापार में बहुत बड़ा लाभ होने  वाला होता है। 

ADVERTISEMENT

वही अगर कोई व्यक्ति अगर नौकरी कर रहा  है उसे सपने में  सीताफल दिखे तो इसका अर्थ ये है कि भविष्य में उस व्यक्ति की पदोन्नति होने वाली है। लेकिन अगर अगर कोई व्यक्ति नौकरी ना मिलने से परेशान है और उसे सपने में सीताफल देखने को मिलता है तो भविष्य में उस व्यक्ति जल्द ही नौकरी मिलने वाली है। 

अगर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे की सपने में सीताफल देखने से आम आदमी के जीवन मे क्या असर पर पड़ता है तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि ये आम आदमी के लिये काफी शुभ सपना है।

Sapne me Sitafal Dekhna 

Sapne me Sitafal ka Ped Dekhna ( सपने में सीताफल का पेड़ देखना कैसा माना जाता है )

अगर आप सपने में सीताफल का पेड़ देखते है तो हम आपकी जानकारी के लिये बता दे कि इसे काफी अशुभ माना गया है। स्वप्न शास्त्रों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सपने में  सीताफल का पेड़ देखता है तो इसका मतलब है कि भविष्य में उस व्यक्ति को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । ऐसा माना जाता है  सपने में सीताफल का पेड़ देखने वाले व्यक्ति को भविष्य में धन हानि उठानी पड़ सकती है  । 

वही अगर कोई व्यक्ति नौकरी करता हो और उसने सपने में सीताफल का पेड़ देखा हो तो ऐसे व्यक्ति को बिल्कुल सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि हो सकता है आने वाले समय मे कोई उसका शत्रु उससे झूठे केस में फंसा दे।

लेकिन अगर कोई व्यक्ति व्यापारी हो और  उसके सपने में अगर सीताफल का पेड़ नज़र आता है  ऐसे व्यक्ति को अपने व्यापार पर विशेष रखनी चाहिए ताकि उसे कम हानि हो। लेकिन अगर कोई व्यक्ति नया व्यापार शुरू करने जा रहा हो तो और  उसके सपने में सीताफल का पेड़ नज़र आये तो ऐसे व्यक्ति को अपने नये व्यापार के काम को आगे बढ़ा देना चाहिए।

Sapne me Sitafal Kharidna ( सपने में सीताफल खरीदना कैसा माना जाता है )

यदि आप सपने में सीताफल को खरीदते है, इसे काफी शुभ संकेत माना गया है । ऐसा माना जाता है की अगर कोई व्यक्ति सपने सीताफल खरीदता है तो ऐसा व्यक्ति को भविष्य में आकस्मिक धन का लाभ होने वाला है। जैसे कि अगर कोई व्यापारी सपने में सीताफल खरीदता है तो हो सकता है भविष्य में उसको बहुत बड़ा व्यापारिक लाभ होने वाला हो। 

वही अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जिसकी काफी समय से जॉब नहीं लग  रही थी अगर वो सपने में सीताफल खरीदेगा तो आने वाले समय मे उसकी नौकरी लगने की चांस बढ़ जाते है। 

ऐसा भी माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति सपने में सीताफल को खरीद रहा है तो भविष्य में उसे नये प्रकार के अनुभव प्राप्त होने के अवसर बढ़ जाते है।

वही अगर आप दाम्पत्य जीवन मे काफी समय से संतान प्राप्ति के लिये परेशान थे तो ये सपना आपके लिये एक शुभ संकेत में रूप में इशारा होता है। यानी कि अगर आप सपने में सीताफल खरीदते है तो हर प्रकार से आपके शुभ लाभ देने वाला होता है।

Sapne me Sitafal Bechte Dekhna ( सपने में सीताफल बेचते देखना कैसा माना जाता है )

अगर आप सपने में सीताफल बेचते है तो इसे काफी अशुभ संकेत माना गया है। ऐसा माना जाता है कि अगर आप सपने में सीताफल  बेचते देख रहे है तो ये इस बात का संकेत माना जाता है कि आने वाले समय मे आपका स्वास्थ्य खराब होने  वाला है।

वही अगर कोई व्यापारी सपने में सीताफल बेचने वाला सपना देखता तो ऐसा माना जाता  है कि भविष्य में उस व्यापारी को कोई बड़ी हानि होने वाली है। 

अगर कोई नौकरी पेशा व्यक्ति  सपने सीताफल बेचते हुये देखता है तो ऐसा माना जाता है की भविष्य में उसके होने वाले कामो में किसी प्रकार की अड़चन पैदा होने वाली है।

वही अगर आप कोई नया व्यापार शुरू करने के विचार में है और आपको सपने सीताफल बेचने वाला सपना दिखाई देता है तो आपको अपने नये व्यापार को कुछ समय के लिये टाल देना चाहिए। इस सपने के बुरे प्रभाव से बचने के लिए गणेश जी उपासना आप को करना चाहिए। 

Sapne me Sitafal Bechte Dekhna

Sapne me Sitafal Khud Khate Huye Dekhna ( सपने में सीताफल को खुद को खाते हुये देखना कैसा माना जाता है )

अगर कोई व्यक्ति सपने में खुद को सीताफल खाते हुए देखता है तो उस व्यक्ति के लिये ये काफी शुभ संकेत होता है। ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति ऐसा सपना देखता है उसे भविष्य में  आकस्मिक धन लाभ होने  वाला है। सपना देखने वाले व्यक्ति को भविष्य में बीमारियों से छुटकारा मिलेगा एवं उस व्यक्ति का स्वास्थ्य जल्द अच्छा होगा।  

वही अगर कोई व्यक्ति व्यापार में काफी लंबे समय से नुकसान झेल रहा है उसे जल्द ही फायदा होगा। ऐसा माना जाता है कि ऐसा सपना देखने वाले कि सकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें :-

Sapne me Amla Dekhna : सपने में आंवला देखना कैसा माना जाता है ?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *