ADVERTISEMENT

Sapne me Ju Dekhna : सपने में जूं देखना धन लाभ या मानसिक परेशानी?

Sapne me Ju Dekhna
ADVERTISEMENT

जुएँ चाहे इंसान हो जानवर ये उनके बालो में अपना घर बना लेते है। जुएं हमारे बालो को नुकसान पहुंचाने का काम भी करते है। ये हमारे बालों में छुपे हुये रहते है जिस वजह से इनको पकड़ पाना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन क्या हो अगर हमारे सपने में जुएं दिखायी दे। आज हम आपको अपने इस आर्टिक्ल के माध्यम से ये बतायेंगे की सपने में जुएं देखने से हमारे आने वाले जीवन मे क्या प्रभाव पड़ता है।

Sapne me Ju Dekhna ( सपने में जूं देखना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में जूं को देख लेता है तो उस व्यक्ति को सावधान हो जाना चाहिये। यह सपना उस व्यक्ति के लिये ये काफी अशुभ सपना होता है। ऐसी मान्यता  है कि जिस व्यक्ति ने अपने सपने में जूं को देख लिया है उस व्यक्ति को आने वाले समय मे किसी ऐसी समस्या में फंस सकता है जिससे उससे आसानी छुटकारा नहीं मिल पायेगा। 

ADVERTISEMENT

सपने में जूं देखना एक तरह से उस व्यक्ति के लिये संदेश होता है कि आने वाले समय मे उस व्यक्ति को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अगर कोई व्यापारी यह सपना देख लेता है तो उस व्यापारी को सावधान हो जाना चाहिये क्योंकि ये सपना उस व्यक्ति के लिये संदेश होता है कि आने वाले समय मे उस व्यापारी को किसी प्रकार की गंभीर समस्या हो सकती है। 

Sapne me Sir me Ju Dekhna ( सपने में सिर में जुआ देखना कैसा माना जाता है? )

अगर किसी व्यक्ति के सपने में सर में जूं दिख जाये तो उस व्यक्ति को सावधान हो जाना चाहिये। यह सपना उस व्यक्ति के लिए अशुभ हो सकता है और उस व्यक्ति के आने वाले समय सभी कामों बाधा आने लगती है।  

अगर कोई व्यापारी यह सपना देखता है तो ये माना जाता है कि आने वाले समय मे उस व्यक्ति को अपने व्यापार में काफ़ी समस्या आने वाली है।

Pregnancy me Sapne me Ju Dekhna ( प्रेग्नेंसी में सपने में जू देखना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई महिला प्रेगनेंसी के समय अपने सपने में जूं देखती है तो उस महिला के लिये ये सपना काफी शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिस प्रेग्नेंट महिला ने यह सपना देखि है उस महिला का जन्म लेना वाला शिशु काफी स्वस्थ रहता है। प्रेगनेंट महिला के सपने में जूं दिखना इस बात का संकेत भी देता है कि आने वाले समय मे उस महिला के अपने पति से सम्बंध मधुर  होंगे। साथ ही आने वाले समय मे उस महिला को काफी धन लाभ होने वाला है।

Sapne me Safed Ju Dekhna ( सपने में सफेद जुएं देखना कैसा माना जाता है? )

जो व्यक्ति अपने सपने में सफेद जूं देख लेता है उस व्यक्ति के लिये ये सपना काफी शुभ माना जाता है, उस व्यक्ति को आने वाले समय मे सभी समस्याओं से निजात मिल जाता है। 

ऐसे सपने उन व्यक्तियों के लिये काफी शुभ होते है जो की पिछले काफी समय से परेशान चल रहे होते है क्योंकि ये सपना आ जाने के बाद से उनकी सारी समस्याएं खत्म हो जाती है। ये भी माना जाता है कि वो व्यक्ति आने वाले समय में काफी धन अर्जित करता है।

Sapne me Dusre ke Sir se Ju Nikalna ( सपने में दूसरे के सिर से जुएं निकालना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में दूसरे के सर से जूं निकालते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति को काफी सावधान हो जाना चाहते क्योंकि ये सपना उस व्यक्ति के लिये काफी अशुभ होता है

ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति के आने वाले समय मे कोई ऐसी घटना घटने वाली है जिसका दुख उससे हमेशा रहेगा, ये घटना काफी अशुभ होगी जिससे ना सिर्फ व्यक्ति हानि उठायेगा बल्कि उसका पूरा परिवार को इस दुख का सामना करेगा।

Sapne me Dusre ke Sir se Ju Nikalna

Sapne me Kala Ju Dekhna ( सपने में काली जुए देखना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में काली जुएँ को देख लेता है तो उस व्यक्ति को सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि ये सपना उस व्यक्ति के लिये काफी अशुभ होता हैऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति ने यह सपना देखा है उसको आने वाले समय मे काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

अगर कोई व्यापारी यह सपना देख लेता है तो उस व्यापारी को आने वाले समय मे अपने किसी प्रोजेक्ट का फल प्राप्त नहीं होगा। 

यह भी पढ़ें :-

Sapne me Gulab ka Phool Dekhna : सपने में गुलाब का फूल देखना क्या आपके जीवन में प्रेम खिलने वाला है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *