आमतौर कोई भी व्यक्ति कब्रिस्तान में जाना पसंद नहीं करता है क्योंकि यहाँ लोगो की मृत्यु के बाद कब्र में यहाँ दफना दिया जाता है। यहाँ हमेशा उन लोगो का आना – जाना लगा रहता है जिन्होने अपनों को खो दिया होता है। सपने में कब्रिस्तान को देखने का क्या अर्थ होता है आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताने का प्रयास करेंगे।
Sapne me Kabristan Dekhna : ( सपने में कब्रिस्तान देखना कैसा माना जाता है? )
कब्रिस्तान एक ऐसी जगह है जहाँ इंसान कभी नहीं जाना चाहता है । कब्रिस्तान में अधिकांश वही लोग जाते है जो कि अपने परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु के पश्चात उनके उस सदस्य की कब्र उसी कब्रिस्तान में होती है । लेकिन आपकी जानकारी के लिये बता दे कि आपके सपने में कब्रिस्तान दिखाई देना एक बहुत अशुभ संकेत माना गया है।
सपने में कब्रिस्तान का दिखाई देना इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपके जीवन मे किसी चीज का अंत होने वाला है। कब्रिस्तान को सपने में देखना दुःखों का आगमन होने की ओर सांकेतिक करता है। स्वप्न्न शास्त्रियों के अनुसार सपने में कब्रिस्तान का दिखाई देना इस बात को बताता है की जल्द आपके ऊपर समस्याओं का आगमन होने वाला है।
Sapne me Kabar Khodte Dekhna : ( सपने में कब्र खोदते देखना कैसा माना जाता है? )
जब भी किसी की मौत होती है तो उसे या तो मुख्यग्नि दी जाती है या फिर उसे कब्र खोद कर दफना दिया जाता है। कब्र खोदने का काम हर कोई नही कर सकता है बल्कि कब्रिस्तान में एक व्यक्ति को ये काम दिया जाता है कि वही ये काम करता है।
हालॉकि किसी के लिये कब्र खोदना अच्छी बात नहीं होती है लेकिन अगर आप सपने में किसी कब्र खोदते हुये देख लिया है तो इसे बहुत ही शुभ सपना माना गया है। इस सपने का अर्थ ये माना गया है कि सपनें में कब्र खोदने वाले व्यक्ति की जल्द ही शादी होने वाली है । वही लाल किताब के अनुसार सपने में कब्र खोदते देखना इस बात का संकेत है कि जल्द ही आप सारी परेशानियों का अंत करने वाले है
Sapne me Purana Kabristan Dekhna ( सपने में पुराना कब्रिस्तान देखना कैसा माना जाता है? )
आज के समय मे नये कब्रिस्तानों का निर्माण किया जाता है क्योंकि पुराने कब्रिस्तान में नये लोगो के लिये कब्र खोदने की जगह नहीं बची होती है। हर कोई चाहता है कि वो पुराने कब्रिस्तान में ना जाये क्योंकि वहाँ नेगेटिव एनर्जी का सामना इंसान को बार बार करना पड़ता है ।
लेकिन जब सपने मे पुराना कब्रिस्तान दिखाई देता है तो इसे काफी शुभ माना गया है। सपने में पुराना कब्रिस्तान दिखाई देना इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपको अपने जीवन सुख समृद्धि की प्राप्ति होने वाली है। अगर आप पिछले काफी समय से धन संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे तो ये सपना देखने के बाद आपको धन लाभ की प्राप्ति होगी।
Sapne me Kabristan me Ghoomna : ( सपने में कब्रिस्तान में घूमना कैसा माना जाता है? )
हर इंसान का दिल करता है कि वो कही घूमने फिरने जाये । अधिकांश लोगों काफी सुंदर जगह घूमने जाते है या फिर किसी मंदिर में भगवान जी के दर्शन करने के लिये चले जाते है। लेकिन आपको ये भी जानकारी होगी कि रात के स्काई कब्रिस्तान में ना घूमना चाहिये । ऐसा इसलिये कहा जाता है क्योंकि कब्रिस्तान में काफी नेगेटिव एनर्जी होती है जो कि हमारे लाइफ में काफी नेगेटिव माहौल को बना देती है।
लेकिन अगर हम खुद के सपनें में कब्रिस्तान में घूमते हुये देखते है तो इसे काफी अशुभ सपना माना गया है। स्वप्न्न शास्त्र के अनुसार सपने में कब्रिस्तान में खुद को घूमते देखना इस बात का संकेत है कि आपके जिंदगी में कोई नेगेटिव एनर्जी का प्रवेश हो चुका है जो कि आपके बने हुये काम को बिगाड़ रही है।
Sapne me Kabristan ko Par Karna : सपने में कब्रिस्तान को पार करना
कब्रिस्तान एक ऐसी जगह होती है जहाँ कोई भी इंसान रुकना नहीं चाहता है । लेकिन कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि हमें उसी रास्ते से निकलना पड़ता है जहाँ पर कब्रिस्तान पड़ता है । जब हम अपने सपने मे कब्रिस्तान को पार करते हुये देखते है तो ये सपना काफी शुभ माना गया है।
इस सपने का अर्थ ये माना गया है कि जल्द ही आपके जीवन मे चल रही सारी समस्याओं का अंत होने वाला है। लेकिन अगर आप सपने में कब्रिस्तान को आधा पार किये तभी आपकी नींद खुल गयी है तो ये इस बात का संकेत है कि जिस समस्या में आप फंसे हुये उसमें कुछ समय तक और फंसे रहेंगे।
Sapne me Khali Kabristan Dekhna : सपने में खाली कब्रिस्तान देखना
आमतौर पर आपको बहुत ही कम ऐसे कब्रिस्तान देखने को मिलते होंगे जो कि खाली रहते है। लेकिन अगर आप सपने मे खाली कब्रिस्तान देखते है तो इसे काफी शुभ सपना माना गया है।
इस सपने का ये संकेत माना गया है कि जल्द ही आप अपनी ज़िंदगी मे कोई नया व्यापार शुरू करने जा रहे है। इस सपने के अनुसार जल्द ही आपकी दोस्ती ऐसे लोगो से होने वाली है जो कि आपका साथ जीवनभर निभायेंगे।
यह भी पढ़ें :-
Sapne me Videsh Jana : सपने में विदेश जाना रोमांच का संकेत या बड़े बदलाव की चेतावनी?