ADVERTISEMENT

परीक्षा पर चर्चा : भाग-1

ADVERTISEMENT

कहते है कि जब मन में किसी बात को लेकर दुःख, तनाव आदि आता है तो हमारे धैर्य की परीक्षा शुरू हो जाती है । हम देखते है कि इस दुनियाँ में ऐसा कोई इंसान पैदा नहीं हुआ जिसके जीवन में दर्द या दुःख नहीं आया हो ।

हम अतीत में जाते हैं तो देखते है कि सत्यवादी राजा हरीशचंद्र, भगवान श्री राम, पांडव पुत्र और भगवान श्री कृष्ण के माँ-बाप आदि – आदि ।

ADVERTISEMENT

मानव जीवन में दर्द आना भी बहुत जरूरी है अगर यह नहीं आया तो इंसान अपने आपको इंसान नहीं अँहकार से हैवान बन सकता है।

भगवान भी संतुलन बनाए रखने के लिए हर इंसान को उसके कर्मों के अनुसार दुःख दर्द देता है। उस समय इंसान की परीक्षा होती है कि वो उसे किस रूप में लेता है।

हम अगर अपने से नीचे वाले आदमी को देखेंगे तो हमारा दर्द हमको कम महसूस होगा और अपने से ऊपर वाले व्यक्ति से तुलना करेंगे तो हमारा दुःख बहुत बड़ा लगेगा।

जीवन में कभी-कभी ऐसी परिस्तिथि आती है कि चारों और अन्धकार नज़र आता है , कंहि कोई आशा की किरण नज़र नहीं आती है । उस समय कौन साथ देता है और कौन मुँह फेरता है, उसकी पहचान भी होती है।

उस समय अगर कोई आकर कंधे पर हाथ रखकर यह बात कहता है कि तुम क्यों चिंता करते हो,में हुँ ना।उस दुखी इंसान को लगता है कि धरती पर साक्षात कोई भगवान आया है।

मेरी डूबती नया को बचा रहा है। आज जब भी जीवन में दुःख आए उस समय सिर पकड़ कर मत बैठो।शांति से उसका समाधान सोचो।

मन में हम यही सोचे कि जब हम पैदा हुए तो हम रोए और जाएँगे तो दुनियाँ या घर वाले रोएँगे। इंसान के जन्म से लेकर मृत्यु तक दर्द का रिश्ता रहता है फिर दुःख क्यों करूँ । हम इसी तरह देखते है कि परीक्षा का नाम आते ही परीक्षा देने वाले कितने – कितने ही सुनकर तनाव में आ जाते है ।

वह कितने- कितने विधार्थीयो के विचार परीक्षा की दिनांक नज़दीक आने के साथ ही तनाव चिंता आदि में आते है । वह आगे के लिए विधार्थी बढ़ता जाता है ।

मेरे जीवन का घटना प्रसंग दिवंगत शासन श्री मुनि श्री पृथ्वीराजजी स्वामी ( श्रीडुंगरगढ़ ) मुझे बात के प्रसंग में बोलते थे कि प्रदीप धार्मिक परीक्षा आ रही है तो क्या तनाव में हो तो मैं उनको कहता नहीं मुनिवर तो पूछते क्यो?

तो मैं जवाब देता कि मुझे आपके द्वारा सीखायी हुई वर्ष भर की पढ़ाई पर विश्वास है तो तनाव का प्रश्न ही कहाँ से आये क्योकि मुनिवर हमको परीक्षा होती उसके बाद तुरन्त ही आगे के लिए नियमित क्रम से बिना रुके पढ़ाना शुरू कर देते थे ।

वह उनको हमारे पर विश्वास था लेकिन उनके मन में हम कितने विश्वास पर खरे उतरे इसका सही से कोई पैमाना नहीं है क्योकि उन्होंने मुझे धार्मिक की 19 परीक्षा की तैयारी करवाई व मैंने परीक्षा दी ।

मुझे याद है जब तक हमारे मन में नकल क्या होती है आदि आदि बात भी मन में आती नहीं थी क्योकि हमारी पढ़ाई मजबूत रहती थी ।

परीक्षा आयी परीक्षा दी उसका परिणाम आया उससे पहले अगली पढ़ाई शुरू और उस समय प्रमाण- पत्र आदि लेने के मेरे भाव ही नहीं रहते थे । सिर्फ और सिर्फ धार्मिक ज्ञान प्राप्ति का लक्ष्य रहता था ।

मुनिवर मेरे को बोलते थे कि प्रदीप यह चिन्तन जीवन में कभी भी छोड़ना नहीं व अपनी मंजिल को प्राप्त करना है , मुनिवर मुझे आगे बोले कि हाँ! हो सकता है तुम्हारे को सहयोग कोई दे नहीं लेकिन लक्ष्य से पीछे नहीं होना है ।

खैर! मुनिवर तो अभी नहीं रहे लेकिन उनकी सभी शिक्षा मुझे आज भी हिम्मत देती है ।
क्रमश आगे…..

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़ )

यह भी पढ़ें :

मन प्रांगण क्यों कबाड़खाना बनाया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *