ADVERTISEMENT

अनेकांतवाद : Anekantavada

ADVERTISEMENT

कहते है जिसने जीवन में अनेकांतवाद को सही से अपना लिया उसने जीवन में सुखो की राह को खोल लिया । उत्कृष्ट चिन्तक और विचारक, दार्शनिक,लेखक, उच्च कोटि के ध्यान तपस्वी आदि अहिंसा व अनेकांतवाद के अथक पुजारी होते है तभी तो वे परम दार्शनिक महामनस्वी कहलाते है ।

वैचारिक मतभेदों, उलझनों, झगड़ो आदि से बचने के लिए व शांति की स्थापना के लिए भगवान् महावीर के अनेकान्तवाद का सिद्धांत बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

ADVERTISEMENT

अनेकान्तवाद किसी भी वस्तु के विषय में उत्पन्न एकांतवादियों के विवादों को उसी प्रकार दूर करता है जिस प्रकार हाथी को लेकर उत्पन्न जन्मान्धों के विवादों को नेत्र वाला व्यक्ति दूर कर देता है।

इसे संसार जितना जल्दी व अधिक अपनाएगा, विश्व शांति उतनी ही जल्दी संभव है। जब एकांगी दृष्टिकोण विवाद और आग्रह से मुक्त होंगे, तभी भिन्नता से समन्वय के सूत्र परिलक्षित हो सकेंगे। जीवन का संपूर्ण विकास इससे संभव है।

अनेकांत के दर्पण मे ही सदा सत्य के दर्शन होते है । तप से निश्चित तेज निखरता, साक्षी स्वयं सूर्य का हर कण। नहीं विकल्प दूसरा कोई, उङने को आकाश चाहिए पर बंधन मिट जाते सारे,श्रद्धामय हो अगर समर्पण। अनेकांतवाद हमे हमेशा हठधर्मी से दूर रखता है ।

मैं भी ठीक,आप भी ठीक इस सारगर्भित तथ्य से भरपूर होता है । मन में यदि यह गहरा अनेकांतवाद का सिद्धांत बैठ गया तो फिर कभी भी मतभेद, मनभेद की बात पनप ही नहीं सकती हैं इसीलिए तो यह सभी तरह से अनेकांतवाद स्नेह-प्रेम का मधुर सम्वाद हैं ।

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़ )

यह भी पढ़ें :

हमारी सोच भी है एक बैरोमीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *