आज का युग मोबाइल का युग है, आज मानवीय जीवन मोबाइल से ही सभी कार्य कर रहा है। मोबाइल अब जीवन का एक अहं हिस्सा बन चुका है।
मोबाइल से बच्चों में संस्कार- मोबाइल के द्वारा भी बच्चों को उत्तम संस्कार दिए जा सकते हैं। आज के युग में google पर हम सभी प्रकार की प्रेरक कहानियाँ, महापुरुषों की कहानियाँ, कविताएं, लेख, समाज गीत , नशा मुक्ति जागरूकता संस्कृति संस्कार शिक्षा और हमारे आदिवासी समाज साहित्य से मिलने वाली सीख हम बच्चों की दे सकते हैं।
जिससे बच्चों के मन में अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता हो वे अपने जीवन के उद्देश्यों को समझ सकें। एवं सुनियोजित व्यक्तित्व वाले व्यक्ति बन सकें।
संस्कार देने का महत्व-
1. बच्चे कुमार्ग पर नहीं जाएँगे।
2. उनके मन में दुश्चिंता जन्म नहीं लेगी।
3. वे अपने परिवार के महत्व को जानेंगे एवं समझेगें एवं परिवारों का विखंडन नहीं होगा।
4. वे अपने रिश्तों को निभायेगें, पाश्चात्य संस्कृति को नहीं अपनाएगें।
5. बच्चे अपने माता- पिता का आदर करेगें, उन्हें बुढ़ापे में अकेला नहीं छोडेगें, उन्हें अपने दायित्वों का भान होगा।
6. आने वाली पीढ़ी सभ्य और संस्कृति का पालन करने वाली होगी।
तभी हम सभी को भविष्य में एकता पुनः देखने मिले।
बीएल भूरा
भाबरा जिला अलीराजपुर मध्यप्रदेश
यह भी पढ़ें :-