ADVERTISEMENT

मेरे सपनों का भारत भाग-2

ADVERTISEMENT

भाग-2
इसके अलावा, यह एक ऐसा स्थान होगा जहाँ जाति, रंग, लिंग, पंथ सामाजिक या आर्थिक स्थिति और नस्ल आदि का कोई भेदभाव नहीं होगा। वह इसके अलावा भारत देश में विकास और वृद्धि की प्रचुरता है।

हम अगर सामूहिक रूप से हर चीज पर गौर करें तो हम दुनिया की सभी समस्याओं के कारणों और समाधानों की पहचान कर पाएंगे क्योंकि हम इसमें सक्षम है ।

ADVERTISEMENT

इसी तरह, एक महान राष्ट्र का निर्माण करना और उसकी गहरी जड़ें जमाएँ समस्याओं का समाधान करना एक प्राप्त करने योग्य सुगम लक्ष्य है।

भारत को एक महान देश बनने के लिए निम्नलिखित विशेषताओं का होना भी मेरे चिन्तन से ज़रूरी है – न्यायपूर्ण और प्रभावी कानून , प्रेम- भाव, शांति सभी जगह हो , सभी के लिए सदैव अवसर की समानता ,गलत न की गई प्रणालियाँ ,निष्पक्ष शिक्षा प्रणाली आदि – आदि ।

इस तरह जब ये चीजें हकीकत बन हमारे सामने आ जाएंगी तो पूरा भारत देश इस पर ध्यान देगा और सभी को स्वस्थ और समृद्ध जीवन जीने का अवसर मिलेगा ।

इसलिए हम सभी को अपने देश में बदलाव लाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में योगदान देना चाहिए।

हर व्यक्ति को अपने परिवार और समाज के साथ मिलकर काम करना चाहिए, साथ ही हमारी सरकार का भी सहयोग करना चाहिए, जो समाज के सभी वर्गों को पर्याप्त शिक्षा, परिवहन, भोजन और रोजगार आदि – आदि के समान अवसर प्रदान करके अपना योगदान दे रही है।

मैं भारत को वैज्ञानिक, तकनीकी और कृषि के मामले में जो उन्नत है उसको और अधिक उन्नत होते देखना चाहता हूँ। मैं ऐसा भारत देखना चाहता हूँ जहाँ तर्क और वैज्ञानिक विचार मिलकर नवनीत निकले जो हम सबके सामने आए ।

यह चूँकि वर्तमान युग विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी का युग है, इसलिए मैं भारत को वैज्ञानिक और तकनीकी उन्नति के शिखर पर पहुँचता हुआ देखना चाहता हूँ।

वैज्ञानिक और तकनीकी विकास की हम सबको आवश्यकता है क्योंकि वे किसी देश के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम या अच्छे सूत्रधार का काम करती हैं। भारत देश में महिलाओं – पुरुषों के बीच अब कोई भेदभाव नहीं रहा है ।
( क्रमशः आगे)

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़ )

यह भी पढ़ें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *