ADVERTISEMENT

Sapne me Mendhak Dekhna : क्या आपका भविष्य बदलने वाला है?

Sapne me Mendhak Dekhna
ADVERTISEMENT

पूरी दुनिया मे मेढ़क को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है।  मेढ़क के घर में रहने  से घर मे खुशियों का माहौल बना रहता है। लेकिन जब यही मेंढक हमारे सपने में दिखाई देता है तो इसका क्या मतलब होता है । आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे  की सपने में मेढ़क दिखाई देने का मतलब क्या होता है।

Sapne me Mendhak Dekhna : सपने में मेढक देखना कैसा माना जाता है?

मेढ़क को सुख समृद्धि का प्रतीक माना गया है। हिन्दू धर्म के साथ- साथ अन्य धर्म मे मेढ़क को काफी  शुभ माना जाता है। मेढ़क कुबेर का वाहन होंने के कारण हर कोई  मेढ़क के प्रति स्नेह करता है। इसी प्रकार सपने में मेढ़क का  दिखाई देना बेहद शुभ माना जाता है । 

ADVERTISEMENT

सपने में मेढ़क का दिखाई देना इस बात का प्रतीक है  कि आने वाले समय में सपना देखने वाले व्यक्ति के घर मे सुख समृद्धि का वास होने वाला है। शास्त्रों के अनुसार सपने में मेढ़क का दिखाई देना  इस बात का प्रतीक है कि आने वाले समय मे सपना देखने वाले व्यक्ति के हर काम सरलता से पूरे होने वाले  है। 

किसी व्यक्ति के जीवन के सारे रास्ते बंद हो जाये और  उसे सपने में मेढ़क दिखाई देता है तो इस बात का  संकेत है की जल्द ही  उसकी सफलता के लिये नये रास्ते खुलने वाले है।

Sapne me Mendhak ko Pakadna  : सपने में मेंढक को पकड़ना कैसा माना जाता है?

मेढ़क को अगर आप असल ज़िंदगी मे पकड़ने का प्रयास करते है तो ये बहुत ही मुश्किल कार्य होता है। हर कोई असल ज़िंदगी मे मेढ़क को पकड़ नहीं पाता है।

लेकिन अगर सपने आप खुद को मेढ़क को पकड़ते हुये देखते है तो इसे बहुत ही शुभ सपना माना गया है। सपनें में मेढ़क को पकड़ना इस बात का संकेत है कि सपना देखने वाले  व्यक्ति के विरोधी भी जल्द उसके दोस्त बनने वाले है। 

Sapne me Mendhak ko Pakadna 

मेढ़क को पकड़ने वाले  व्यक्ति के अगर कोई दुश्मन भी है तो आने वाले समय मे उसके दुश्मन भी उसके दोस्त बन जायेंगे । सपने में मेढ़क को पकड़ना बेहद ही शुभ  इसलिये भी माना गया है क्योंकि इसके अनुसार सपना देखने वाले व्यक्ति के हर रुके हुये काम बहुत तेजी से पूरे हो जायेंगे।

Sapne me Mendhak ka shikar Dekhna  : सपने में मेंढक का शिकार देखना कैसा माना जाता है?

मेढ़क का शिकार करते हुये सपना देखना बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि स्वपन्न शास्त्र  के अनुसार जिस व्यक्ति को ऐसा सपना आता है तो उस व्यक्ति को आने वाले समय मे अपने विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी ।

मेढ़क का शिकार करते हुये अपने सपने में देखना इस बात का संकेत देता है की सपना देखने वाले व्यक्ति को अपने मित्रों के बीच गुप्त शत्रुओं की जल्द ही पहचान होने वाली है।

ये ऐसे दुश्मन होते है जो कि आपके सामने आपकी खूब तारीफ करेंगे लेकिन मौके पाने पर आपको नुकसान पहुँचाने से भी पीछे नहीं हटेंगे । इसलिये लाल किताब में भी मेढ़क का शिकार करते हुये सपना  देखना बहुत ही शुभ माना जाता है।

Sapne me Bahut Sare Mendhak Dekhna : सपनों में बहुत सारे मेंढक देखना कैसा माना जाता है?

हिन्दू धर्म मे मेढ़क को कुबेर का वाहन माना गया है । लेकिन अगर आपको सामने में बहुत सारे मेंढक दिखाई देते है तो  आपको सचेत  हो जाना  चाहिये क्योंकि स्वप्न्न शास्त्र के अनुसार ये काफी अशुभ सपना माना  गया  है।

आपकी जानकारी के  लिये बता दे कि सपने में बहुत सारे मेढ़क देखने का अर्थ ये माना  गया है कि आपको आने वाले समय मे कोई भी निर्णय सोच समझ कर लेना होगा क्योंकि एक गलत निर्णय आपके  बने हुये काम को बिगाड़ सकता है।

Sapne me Hara Mendhak Dekhna : सपने में हरा मेंढक देखना कैसा माना जाता है?

अगर आप ने अपने सपने में हरा मेढ़क देख लिया है तो आपको बहुत खुश हो जाना चाहिये क्योंकि हरा मेढ़क का सपना देखना बहुत ही शुभ सपना माना गया है

स्वप्न्न शास्त्र के अनुसार सपने में हरा मेढ़क दिखना इस बात का प्रतीक है की सपना देखने वाले व्यक्ति के आने वाले समय मे वो बहुत  तेजी से प्रगति करने वाला है।

Sapne me Hara Mendhak Dekhna

हरा रंग का मेढ़क का धन का प्रतीक माना गया  है। ऐसे में सपने में हरे रंग का मेंढक का दिखाई देता है तो ये सपना देखने वाले व्यक्ति को जल्द ही धन लाभ होने वाला है। 

Sapne me Mendhak ko Marna : सपने में मेंढक को मारना कैसा माना जाता है?

सपने में मेढ़क को मारते हुये देखना बहुत ही शुभ सपना माना गया है। इस सपना को इसलिये अत्यंत शुभ माना गया है  क्योंकि ये इस बात का संकेत है कि सपना देखने वाले व्यक्ति को जल्द ही अपने जीवन मे चल रही सारी समस्याओं से छुटकारा प्राप्त होने वाला  है। 

शास्त्रों के अनुसार सपने में मेढ़क को मारना इस बात का संकेत है कि जल्द ही सपना देखने वाला व्यक्ति अपने दुश्मनों को हराकर उनपे विजय प्राप्त करने वाला है।

ये सपना देखने वाले व्यक्ति के शत्रुओं के लिये बहुत ही अशुभ माना गया है क्योंकि इस सपने के आने के बाद व्यक्ति अजातशत्रु के रूप में अपना जीवन जीता है।

स्वप्न्न शास्त्र के अनुसार मेंढक को मारते हुये देखना इस बात का संकेत है कि आपके ऊपर आने वाली कोई गंभीर समस्या टल गयी है।

यह भी पढ़ें :-

Sapne me Akhrot Dekhna : सपने में अखरोट देखना शुभ या अशुभ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *