ADVERTISEMENT

सुखी मधुर दाम्पत्य जीवन : Happy Sweet Married Life

ADVERTISEMENT

आज के समय में पति – पत्नी के बीच में हम सामंजस्य की कमी कितनो के बीच देख सकते है । विवेक की कमी और आपस में अभिमान ने ये दूरी पैदा की है कि सब एक दूसरे से अपने को अहम समझता है ।

अपने दृष्टिकोण को सही और दूसरे को न सही, जिसके चलते कोई झुकने को नहीं तैयार होता और आपस के सम्बन्धों को मजबूत नहीं बना पाता है इसलिये सुखी मधुर दाम्पत्य जीवन बहुत महत्वपूर्ण होता है ।

ADVERTISEMENT

हर पति-पत्नी के दाम्पत्य जीवन में पारिवारिक हो या हो पारस्परिक ऊँचा-नीचा समय आना स्वाभाविक हैं । उनसे चिन्तित न हो कर आगे के लिए कुछ सीखा जाए यह उचित है ताकि आगे के जीवन में ख़ुशियों भरा अध्याय लिखा जाए। वैसे भी सुखी दाम्पत्य जीवन के कई सूत्र हैं ।

पति पत्नी शरीर दो है लेकिन मन से एक है क्योंकि उनके बीच में हर बात का आपस में आदान-प्रदान धरती से ले कर गगन तक कैसी बात हो उसका होता है ।यह आपस में पारस्परिक आदर सन्मान ही तो मधुर सम्बन्धों का महान आधार हैं ।

ADVERTISEMENT

जब पति – पत्नी के बीच स्नेह, सम्मान ओर समर्पण की भावना विकसित होती है तब सहज ही में सुखी मधुर दाम्पत्य जीवन व पारस्परिक सौहार्द की संभावना उजागर हो जाती है ।

दोनों का सुख ही उसकी असली समृद्धि है, सुख, सौहार्द, स्नेह व सम्मान के अभाव में न रिद्धि है, न वृद्धि है इसलिये एक – दूसरे की खुशी के लिए अपनी सुख सुविधा को कुर्बान करो और सुखी मधुर दाम्पत्य जीवन के लिए इस उपवन को समर्पण की सौरभ से भरो । ये ही हैं कुछ बातें जो पति-पत्नी के सम्बन्धों में मधुर सौगातें भर देती हैं ।

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़ )

यह भी पढ़ें :-

लें आज का आनन्द : Enjoy Today

ADVERTISEMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *