ADVERTISEMENT

जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि : Jaisi Drishti Vaisi Srishti

जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि
ADVERTISEMENT

कहते हैं जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि यही बात मनुष्य जीवन के संदर्भ में भी लागू होती है । व्यक्ति के विचार, उसकी दृष्टि कई बार उसके जीवन की दशा और दिशा निर्धारित करती हैं, यदि जीवन में हम सकारात्मक सोच रखें तो सफलता अवश्य ही प्राप्त होती है।

विपरीत परिस्थितियों को भी हम अनुकूल बना सकते हैं ।अतः हमारी दृष्टि नकारात्मक न हो, नकारात्मक सोच मनुष्य को मन व शरीर से निर्बल बना देती है, वहीं सकारात्मक सोच के बगैर व्यक्ति साम‌र्थ्यहीन हो जाता है।

ADVERTISEMENT

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं । सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं । कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं दिशा को बदलो तो किनारे बदल जाते हैं ।

दृष्टिकोण सबका अलग -अलग ही होता है , लेकिन नकारात्मक न हो तभी सबके नजरिये को अपनाकर हम शांति और समन्वय से सुखी व आनंदित जीवन जी सकते हैं।

ADVERTISEMENT

हममें अपने नजरिये के प्रति आग्रह नहीं होना चाहिए,सभी के नजरियों का सम्मान करना और सकारात्मक सोच से सामंजस्य बनाकर जीना चाहिए।नो हीणे, नो अइरिते के सूत्र को अपनाएंऔर समतापूर्वक शुद्ध भावों में जीयें।

कुदरत का नियम ही है जैसा सोचेंगे वैसा ही ग्रहण करेंगे।जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि , सो अच्छा सोचें, प्रसन्न रहें। मन में अपार प्रसन्नता की वृष्टि होगी ।

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़ )

यह भी पढ़ें :-

सफर चिंता से तनाव का : The Journey from Anxiety to Stress

ADVERTISEMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *