ADVERTISEMENT

जस को तस नहीं : Jas ko Tas Nahin

जस को तस नहीं
ADVERTISEMENT

कोई हमारे साथ गलत करे तो उसके साथ हम गलत नहीं करे क्योंकि करने वाले के साथ वैसा ही हमारा व्यवहार हमारे जीवन आचरण के अनुरूप नहीं होता है क्योंकि उसमें और हमारे में क्या अन्तर रह जायेगा ।

सोने की खदान में से मिट्टी निकाली जाती है उसके बाद मिट्टी को सोने से अलग किया जाता हैं और आगे सोने को भिन्न – भिन्न रूपों से सुसज्जित किया जाता है लेकीन कीचड़ से कीचड़ को कभी भी साफ नहीं किया जा सकता है ।

ADVERTISEMENT

हम जो भी काम करे पूरी लगन मेहनत और निष्ठा से करेगे तो उसको करके मन मे अति प्रसन्नता के अनुभव होता है इसके विपरीत बेमन से मजबूरी समझ कर किया गया काम हमें प्रसन्नता नही मन का भारीपन देता है ।

खुशी नहीं देता तो हमें अपने कार्य को अपनी जिम्मेदारी समझकर खुशी खुशी से पूरी तन्मयता से करना चाहिए प्रसन्न मन से किये गये कार्य से हमें आत्म सन्तुष्टि होती है कहा भी गया है कि जैसा करेंगे वैसा पाएंगे जैसे को तैसा ।

ठीक इसी तरह हमारे साथ कोई बुरा करे तो हम बुरे का जवाब सही करके करेंगे तो सामने वाला कितना हमारे साथ गलत करेगा फिर भी अगर मन में संतुष्टि नहीं हो तो यह सोचे की कोई मेरा बुरा करे वह उसका कर्म मैं किसी का बुरा न करूँ यह मेरा धर्म। अतः करणीय व्यवहार यही है कि अच्छे के साथ अच्छा बनें पर बुरे के साथ बुरा कभी नहीं बने ।

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़ )

यह भी पढ़ें :-

प्रयास : Prayas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *