ADVERTISEMENT

हम खोते जा रहें हैं मोबाइल के मेले में

ADVERTISEMENT

समय के अनुसार उपयोगिता के अनुरूप हर वस्तु का उपयोग अवश्यंभावी हो जाता है लेकिन अति हर चीज की बुरी होती है ।

यह हमने सुना होगा कि कुछ लोग ईश्वर की खोज में सांसारिक मोह-माया से दूर हिमालय पर जाकर तपस्या करने चले जाते हैं।

ADVERTISEMENT

कुछ सालों की तपस्या के बाद उनमें से कुछेक सिद्धि प्राप्त करने का दावा करते हैं व अपूर्व ज्ञान हासिल करने का दम्भ भरते हैं और फिर वे स्वयं ही सिद्ध पुरुष की उपाधि से विभूषित हो जाते हैं।

लेकिन जब से यह मोबाइल आया है न! तब से ईश्वर की खोज तो छोड़िए इन्सान स्वयं को भी नहीं जान पा रहा है। खुद से ही अनभिज्ञ सा होता जा रहा है और कारणों के साथ-साथ मुख्य कारण सभी का विशेष रूप से मोबाइल फोन पर लगे रहना लगता है ।

ADVERTISEMENT

मोबाइल का इस तरह उपयोग सम्बन्धों पर इतना घातक हो रहा है कि घंटों एक सोफे पर या कही साथ में बैठ कर भी एक- दूसरे से बात करने की हमारी मानसिकता नहीं होती है क्योंकि मोबाइल में व्यस्तता जो रहती है।

वैसे मोबाईल निःसंदेह बहुत उपयोगी उपकरण है पर इसे उपयोगिता तक ही सीमित रखना जरुरी है। इसको एक नशे या लत के रूप में उपयोग करना तो मोबाईल का दोष नहीं है।

इसके इस तरह दुरुपयोग से तो पारिवारिक सामंजस्यता समाप्त हो रही है। यह चिन्तन ही नहीं बहुत गहरी चिंता का विषय है।

इस प्रवृत्ति पर अगर ब्रेक लगाने की ओर ठोस चिन्तन नहीं किया जाएगा तो वह दिन दूर नहीं जब आपसी वार्तालाप पर ही एकदम विराम लग जाएगा।

लोग जैसे खोते जाते हैं कुंभ के मेले में वैसे ही अब इस मोबाइल के मेले में हम खोने लगे हैं और साथ में इसके अंतहीन झमेले में हम रम गये है जिससे अपनों से बिछुड़ने लगे हैं और अजनबियों से मिलने लगे हैं।

इसलिये आज की तारीख में मोबाइल से दूर रहने से बड़ा Meditation कुछ नहीं है और नहीं तो कम से कम इसको सीमित तो हम उपयोग करे जिससे खुद और खुदा ईश्वर, God और वाहे गुरु आदि सबको हम पा लेंगे ।

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़ )

यह भी पढ़ें :-

हार्दिक इच्छा : Hardik Ichha

ADVERTISEMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *