ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस दुनिया में कुछ भी नहीं असंभव

इस दुनिया में कुछ भी नहीं असंभव
ADVERTISEMENT

वो ही इंसान अपने जीवन में सफल होगा,जो सही समय सही काम को क्रियान्वित करेगा। जैसे दिन शुरू होता है तो समय पर ध्यान,योगासन,स्वाध्याय,धार्मिक क्रिया आदि – आदि उचित समय पर सभी कार्य आदि – आदि करते है ।

हम अगर सही से इन सभी बातों में अमल कर लेंगे तो हमारा यह जीवन सफल बन जायेगा। हमारे जीवन में आने वाले पल को,कब किसने देखा है?

ADVERTISEMENT

धूप-छांव के मध्य संधि की, कहाँ रेखा है? इस सच्चाई को सही से समझ,जो वर्तमान मे जीता है उसने ही भविष्य को वर्तमान मे देखा है। हम देखते है कि आज तक किसी ने भी कोई भी कल नहीं देखा है? हमारे पास तो केवल वर्तमान का पल है जो सही से जिन्दादिली से इस पल को नहीं जीता है वह ही अपनी जीन्दगी के साथ छल करता है ।

हम अपने जीवन में देख सकते है कि जागरूक जहाज में कभी भी पानी का प्रवेश नहीं होता है ठीक उसी तरह जागरूक मन के अंदर भी आवेश का परिवेश नहीं होता है । हमारे इस जीवन का विराट पाठ जागरुकता ही होता है अगर हमारा अतः स्थल जागरूक रहे तो किसी भी तरीके से नकारात्मकता के घुसने का आदेश नहीं हो सकता है ।

हमको अपनी और से सदैव प्रयास करके जिंदगी को ऐसे सजाना है की जिन्दा इतिहास बन जाए। वह हमको सुमन बन ऐसे महक जाना है कि उसकी सौरभ सदियों तक आए। हमको अंधेरों मे विवेक का दीया बन कुछ इस कदर जल जाना है की हमारी ज्योति ही,सही से उजाले का प्रतीक बन जाए।

हमको ऐसा गीत बन जाना है की उसकी हर लय में हम खो जाए। वह इतना विराट् हो जाना है कि सब कुछ सत्य हो जाऐ। हमको अपने जीवन में इतना विश्वास प्राणो में भरना है की हर गुजरने वाले की वह मंजिल बन जाए।

हम देख सकते है कि किसी भी व्यक्ति के लिए शुभ के योग से संभव कभी भी बन सकता है । हम अपने जीवन में विपरीत समय में बीती गलतियों व असफलताओं को भूलकर जीवन की आमूल-चूल एक नई शुरुआत कर सकते है ।

वह हम अपने जीवन को बर्बाद होने से उबार सकते है ।अतः हम यह कभी न समझें कि राह भूला सदा राह भूला ही रहेगा। वह शुभ का संयोग आते ही सफलता के सोपान चढेगा तभी तो कहा है कि इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है ।

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़)

यह भी पढ़ें :

रिश्ते भाग-2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *