ADVERTISEMENT

समस्या है लहजे की : Samasya Hai Lehje Ki

ADVERTISEMENT

कहते है कि शालीन बात को या अन्य बात को हम सही लहजे में कह दे तो समस्या कही रहेगी ही नहीं । मैंने जीवन में देखा अनुभव किया है कि ज्यादा समस्या का उत्पन्न होना सही लहजा का अभाव ही हैं ।

आज के ज़माने में तेज़-तर्रार कोई नही सुनता है इसलिये हमें सख़्ती की जगह नरमी से बात रखनी आनी चाहिए क्योंकि तमाम लहजों में लहजा वही अच्छा रहता है जो प्यार का है।

ADVERTISEMENT

तभी तो मीठे एवं नरम शब्दों में ही बात अच्छी लगती है इसके विपरीत कडवे एवं चीख कर कहे शब्दों का मतलब गलती को ठीक करना नही बल्कि व्यक्ति को गलत सिद्ध करना होता है इसलिए कहिए मगर प्यार से क्योंकि कर्म ही दण्डित करते है और कर्म ही पुरस्कृत करते है ।

इस सृष्टि का आधार ही कर्म है। कोउ न काहु सुख दुःख कर दाता निज कृत करम भोग सुनु भ्राता कर्म के उत्तराधिकारी हम स्वयं ही होते है । इसे हम किसी ओर पर दोष देकर छूट नही सकते हैं ।

ADVERTISEMENT

कर्म भूमि की दुनिया में,श्रम अपने को करना है भगवान सिर्फ लकीरें देता है,रंग हमें ही भरना है इसलिए दंड या पुरस्कार अपने अपने कर्म पर निर्भर है।

तभी तो कहा है कि फलों का राजा होकर भी आम किलो के भाव बिकता है जब कि श्री फल संख्या के हिसाब से सबका अपना कर्म-अपना गर्व ।

आपसी बातचीत या बहस आदि में यह कम माने रखता है कि हम क्या कहते हैं अपितु मतभेद की जड़ हम है किस लहजे से बात कहते हैं। यह लहजा ही है जो हमारे शब्दों में भाव भरता है।

अच्छा या बुरा , ताना या प्रशंसा , सद्भाव या दुर्भाव , प्यार भरा या उसका अभाव आदि-आदि अतः आपसी व्यवहार को यदि मधुर रखना है तो लहजे को नरम सुमधुर बनाइये।

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़ )

यह भी पढ़ें :-

संवत्सरी महापर्व सांयकाल : Samvatsari Mahaparva Sayankal

ADVERTISEMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *