दोस्तो हमे जो सपने आते है उनका हमारे आने वाले भविष्य से कोई ना कोई संबंध जरूर होता है। इनमें में कुछ सपनो को देखने से हमे भविष्य में लाभ मिलता है तो वही कुछ सपनो को देखने से हमें भविष्य में हानि भी उठानी पड़ती है।
आज हम आपको आयुर्वेद में अमृतफल कहे जाने फल आँवला के बारे में बतायेंगे यानी कि अगर हम सपने में आंवला को देखते है तो हमारे जीवन मे इसका प्रभाव क्या पड़ेगा चलिये जानते है
Sapne me Amla Dekhna ( सपने में आंवला देखना कैसा माना जाता है )
अगर आप सपने में आंवला देखते है तो आपके लिये बहुत लाभदायक होता है। सपने में आंवला देखने को लेकर शास्त्रों में कहा गया है कि जो व्यक्ति सपने में आंवला को देखता है भविष्य में उसको सभी प्रकार की बीमारी से छुटकारा मिलेगा। वही अगर आपको कोई बीमारी नहीं है तो भविष्य में आपके स्वास्थ्य सम्बंधित लाभ देखने को मिल सकता हैं ।
सपने में आंवला देखने का एक अर्थ ये भी माना जाता है कि आने वाले समय मे आपके घर मे कोई बहुत अच्छा पकवान बनने वाला है । अगर हम इन सभी बातों को ध्यान पर रख कर निष्कर्ष निकाले तो सपने में आंवला देखना काफी शुभ माना जाता है।
Sapne me Amla ka Ped Dekhna ( सपने में आंवला का पेड़ देखना कैसा माना माना जाता है )
अगर आप सपने में आंवला का पेड़ देखते है तो ये आपके लिये काफी शुभ माना जाता है। ऐसा शास्त्रों में लिखा है कि कोई व्यक्ति अगर सपने आँवला का पेड़ देखता है तो उसकी कोई मनोकामना भविष्य में पूरी होनी वाली है। यानी कि सपना देखने वाला व्यक्ति कोई मनोकामना बहुत दिन से कर रहा था वो आने वाले समय मे जल्द ही पूरी हो जाती है। अगर हम सपने में आंवला का पेड़ देखने के निष्कर्ष पर आये तो ये काफी शुभ होता है।
Sapne me Amla Kharidna ( सपने में आंवला खरीदना कैसा माना माना जाता है )
अगर आप सपने में आंवला खरीदते है तो ये काफी शुभ माना जाता है। स्वपन शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति सपने में आंवला खरीदता है उससे भविष्य में कोई बहुत बड़ा लाभ होने वाला होता है या फिर नौकरी में उसकी पदौन्नति होने के चांस बढ़ जाते है। वही जो नौकरी या व्यवसाय नही करते है अगर वो सपने में आंवला खरीदते है तो ऐसा माना जाता है कि भविष्य में वो बहुत सारी नयी वस्तु खरीदने वाले है। अगर हम इस निष्कर्ष पर आये है कि सपने में आंवला खरीदना शुभ माना जाता है।
Sapne me Amla Bechte Dekhna ( सपने में आंवला बेंचते देखना कैसा माना माना जाता है )
अगर आप सपने में आंवला बेचते हुये देखते है तो इसे भी शास्त्रों में शुभ माना गया है। शास्त्रों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सपने में आंवला बेचते हुये देखता है इसका अर्थ ये की भविष्य में उसके करीबी व्यक्ति से कोई बहुत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है।
ये सरप्राइज सपना देखने वाले व्यक्ति के लिये काफी लाभदायक होता है और जो की सरप्राइज देने वाले व्यक्ति को और लेने व्यक्ति के रिश्ते के बीच काफी मिठास पैदा करने वाला होता है। अगर हम सपने में आंवला बेचते हुये देखने वाले सपने के निष्कर्ष पर आये तो हमे पता चलेगा कि ये काफी शुभ होता है।
Sapne me Khud ko Amla Khate Dekhna ( सपने में खुद को आवला खाते देखना कैसा माना माना जाता है )
अगर आप सपने में खुद को आँवला खाते हुये देखते है तो इसे काफी शुभ माना जाता है। स्वप्न शास्त्रों के अनुसार जो व्यक्ति सपने में आंवला को खाता है उस व्यक्ति को भविष्य में धन संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।
ऐसा माना जाता है कि सपने देखने वाले व्यक्ति को भविष्य में पदौन्नति या फिर कोई लॉटरी लगने वाली होती है । वही स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सपने में आंवला खाता है ऐसे व्यक्ति की कोई मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली होती है।
Sapne me Amla se Lade Ped Dekhna ( सपने में आवला से लदे पेड़ देखना कैसा माना माना जाता है )
अगर कोई व्यक्ति सपने में आंवला से लदे हुये पेड़ को देखता है तो इसे काफी शुभ माना गया है । ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति सपने में आंवला से लदा हुआ पेड़ देखता है उसे भविष्य में कई सारी खुशियां प्राप्त होती है।
ऐसे व्यक्ति को भविष्य में कई तरह के लाभ प्राप्त होने वाले होते है। सपने में आवला से लदे पेड़ देखना को ये भी माना जाता है कि सपने देखने वाले व्यक्ति को जल्द पदौन्नति प्राप्त होने वाली है।
Sapne me Amla ka Puja Karna ( सपने में आवला का पूजा करना कैसा माना माना जाता है )
अगर कोई व्यक्ति सपने में आंवला की पूजा करते हुये देखता है तो इसे बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति सपने में आंवला की पूजा करता है उसको भविष्य में काफी बड़ा धन लाभ होने वाला होता है या फिर अगर उस व्यक्ति के पास नौकरी नहीं है तो भविष्य में उस व्यक्ति कोई जल्द ही नौकरी मिल जायेगी। सपने में आंवला की पूजा करने वाले व्यक्ति के लिये ये काफी उन्नन्ति करने वाला समय माना जाता है।
यह भी पढ़ें :-
Sapne me Joota Dekhna : सपने में जूता देखना कैसा माना माना जाता है ?