आम आदमी बन्दूक का उपयोग अपनी सुरक्षा के लिये करता है। बंदूक एक ऐसा हथियार है जिसकी एक गोली किसी की भी जान ले सकती है। हालॉकि बंदूक को रखने के फायदें भी होते है लेकिन वही इसके काफी नुकसान भी होते है। लेकिन अगर यही बंदूक हमारे सपने में आती है तो हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है। आज हम आपको अपने इस आर्टिक्ल के माध्यम से बतायेंगे की सपने में बंदूक दिखने क्या मतलब क्या होता है।
Sapne me Bandook Chalana ( सपने में बंदूक चलाना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में बंदूक चलाते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति को सावधान हो जाना चाहिये क्योंकि स्वप्न्न शास्त्र के अनुसार ये सपना काफी अशुभ है। ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति ने ऐसा सपना देख लिया है उस व्यक्ति को आने वाले समय मे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता रहने वाली है ।
ऐसी भी मान्यता है कि उस व्यक्ति के दुश्मन उसपे हावी होने वाले है। सपने में बंदूक चलाने वाले व्यक्ति को अपने शत्रुओं से विशेष रूप से सावधान रहना चाहिये क्योंकि ये सपना इस बात का संकेत है की उस व्यक्ति दुश्मन उसके विरुद्ध कोई बहुत बड़ी साजिश रच रहे है।
Sapne me Bandook Hath me Lena ( सपने में बंदूक हाथ में लेना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में बंदूक हाथ में लेते हुये दिखायी देता है तो ये उस व्यक्ति के लिये काफी शुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे अपने हर काम मे सफलता बहुत आसानी से प्राप्त होगी।
ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति अपने सपने में बंदूक हाथ में लिये देख लेता है उसे आने वाले समय मे धन लाभ की प्राप्ति होती है। अगर कोई व्यापारी यह सपना देख लेता है तो आने वाले समय मे उस व्यापारी को अपने व्यापार में लाभ होता है।
Sapne me Kisi ko Goli Marte Hue Dekhna ( सपने में किसी को गोली मारते हुए देखना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में किसी को गोली मारते हुए देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये काफी शुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे बहुत बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल जाती है।
ऐसी भी मान्यता है की जिस व्यक्ति के सपने में किसी को गोली मारते हुए देख लेते है उस व्यक्ति को आने वाले समय समय मे धन लाभ की प्राप्ति होती है।
यह सपना इस बात का संकेत है कि आने वाले समय मे उस व्यक्ति को अपने बच्चों के तरफ से खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
Sapne me Khud par Hamla Hote Hue Dekhna ( सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में खुद पर हमला होते हुए देख लेता है तो उस व्यक्ति को सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि ये सपना उस व्यक्ति के लिये अशुभ संकेत है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे धन हानि होने वाली है।
ऐसी भी मान्यता है कि सपने में खुद पर हमला होते हुए देख लेना इस बात का संकेत की आने वाले समय आपके दुश्मन आपके विरुद्ध कोई साजिश रच रहे है।
अगर कोई व्यापारी यह सपना देख लेता है तो आने वाले समय उसके कर्मचारी के द्वारा ही उसे ऐसा धोखा दिया जाता है जिससे व्यापारी को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। शिव जी की उपासना कर सपने के इस बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है।
Sapne me Rifle Dekhna ( सपने में राइफल देखना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने राइफल देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये काफी शुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय अपने सभी कामो में सफलता प्राप्त होती है।
ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में राइफल दिखाई देती है उसके आने वाले समय मे सारी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है एवं एवं उनको सभी दुश्मनों पर विजय प्राप्त हो जाती है।
Sapne me Pistol Dekhna ( सपने में पिस्तौल देखना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में पिस्तौल को देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये काफी शुभ संकेत होता है। ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय मे यह सपना देखने वाला व्यक्ति अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने वाला होता है।
ऐसा भी माना जाता है की जो व्यक्ति अपने सपने में पिस्तौल देख लेता है तो आने वाले समय मे उस व्यक्ति की सारी समस्या खत्म हो जाती है। साथ ही आने वाले समय मे धन की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें :-
Sapne me Gulab Jamun Dekhna : सपने में गुलाब जामुन देखना जानिए इसके मायने!