आज के समय मे लोगों को बारात में जाना बहुत पसंद होता है। अधिकांश लोग अपने दोस्त या रिश्तेदार की बारात में जाते है जहाँ वो खूब मौज मस्ती करते है। बारात में जाने का सबसे ज़्यादा फायदा ये होता है कि बारातियों को लजीज खाना खाने को मिलता है। लेकिन अगर यही बारात हम सपने में देखते है तो हमे क्या फल मिलता है? आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे की सपने में बारात देखने से हमारे जीवन मे क्या प्रभाव पड़ता है।
Sapne me Barat Dekhna ( सपने में बारात देखना कैसा माना जाता है? )
ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति ने अपने सपने में बारात को देख लिया है उसके लिये ये शुभ संकेत है कि आने वाला समय उस व्यक्ति के लिये काफी शुभ होने वाला है।
ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे समाज मे काफी मान सम्मान प्राप्त होता होगा। ऐसा माना गया है कि सपने में बारात देखना वाले व्यक्ति को आने वाले समय में काफी धन लाभ होते है।
ऐसी मान्यता है कि अगर कोई अभिभावक ऐसा सपना देख लेता है तो उन अभिभावकों के बच्चे परीक्षा में अच्छे नंबर लाकर अपने माता – पिता का नाम रोशन करते है ।
Sapne me Baratiyo Dwara Band Baja Bajaya Jate Dekhna ( सपने में बारातियों द्वारा बैंड बाजा बजाए जाते देखना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में बारातियों द्वारा बैंड बाजा बजाए जाते देख लेता है तो उस व्यक्ति को काफी खुश हो जाना चाहिये क्योंकि ये सपना उस व्यक्ति के लिये काफी शुभ होता है ।
ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे नया प्रेम सम्बंध स्थापित होने का संकेत प्राप्त होता है।
सपने में बारातियों द्वारा बैंड बाजा बजाते हुये देखना कुंवारे व्यक्ति के लिये काफी शुभ माना जाता है क्योंकि ये उनके लिये इशारा होता है कि आने वाले समय मे उनका जल्द ही विवाह होने वाला है।
लेकिन अगर शादी शुदा व्यक्ति सपने में बारातियों द्वारा बैंड बाजा बजाते हुये देखता है तो उस व्यक्ति को सावधान हो जाना चाहिये क्योंकि ये उस व्यक्ति और उनके लाइफ पार्टनर के बीच के संबंध में तनाव पैदा होने का सूचक देता है।
Sapne me Barat me Nachna ( सपने में बारात में नाचना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में बारात में नाचते हुये देखता है तो उस को सावधान हो जाना चाहिये क्योंकि ये सपना उस व्यक्ति के लिये अशुभ संकेत देता है।
ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे कोई बहुत बुरी खबर सुनने को मिल सकती है। सपने में बारात में नाचते हुये देखने वाले व्यक्ति को हमेशा सावधान रहना चाहिये क्योंकि ये सपना उस व्यक्ति के लिये संकेत होता है कि आने वाले समय मे उस व्यक्ति को कोई अपना धोखा दे सकता है ।
Sapna me Kisi ki Barat me Jana ( सपने में किसी की बारात में जाना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में किसी व्यक्ति के बारात में जाते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति को सावधान हो जाना चाहिये। ऐसा माना जाता है कि सपने में किसी की बारात में जाना एक अशुभ सपना होता है जिसका ये मतलब है कि आने वाले समय मे उस व्यक्ति को कोई बहुत बड़ी अशुभ समाचार प्राप्त होगी। ये माना जाता है कि उस व्यक्ति को अपने किसी रिश्तेदार के निधन की सूचना मिलती है।
Sapne me Barat me Khana Khana ( सपने में बारात में खाना खाना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में किसी और कि बारात में खाना खाते हुये देख लेता है उस व्यक्ति को आने वाले समय मे सावधान हो जाना चाहिए।
ऐसा माना जाता है कि यह सपना इस बात का संकेत है कि आने वाले समय मे सपना देखने वाले व्यक्ति के परिवार में किसी सदस्य की तबियत अचानक से खराब होने वाली है ,ये तबियत इतनी अधिक खराब हो सकती है की उस व्यक्ति की जान भी जा सकती है।
इसलिये जब भी आप इस तरह का सपना देखे तो बिल्कुल सावधान हो और अपनों से हालचाल पूछते रहे। इस सपने के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आप को गणेश भगवन की आराधना करनी चाहिए।
Sapne me Kisi Aur ki Barat Jate Hue Dekhna ( सपने में किसी और की बारात जाते हुए देखना कैसा माना जाता है? )
ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति के सपने में किसी और की बारात जाते हुए दिखायी देता है उस व्यक्ति के लिये ये काफी अशुभ संकेत होता है। ऐसी मान्यता है कि उस व्यक्ति का आने वाले समय मे कोई बहुत जरूरी काम पूरा होते – होते रुक जायेगा।
यह भी पढ़ें :-
Sapne me Ju Dekhna : सपने में जूं देखना धन लाभ या मानसिक परेशानी?