ADVERTISEMENT

Sapne me Darna : सपने में डरना एक रहस्य या संकेत?

Sapne me Darna
ADVERTISEMENT

इस दुनिया मे हर शख्स को किसी ना किसी चीज से डर लगता है। चाहे वो अपने माता – पिता से हो , या अपने  बॉस से डर लगता हो या फिर किसी जानवर से हो । लेकिन कई बार इंसान असल जिंदगी में डरने की जगह सपने में लोगो से डर जाता है। आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से यही जानेंगे कि सपने में डरने  का असल ज़िंदगी मे क्या मतलब होता है।

Sapne me Darna : सपने में डरना कैसा माना जाता है?

हमारे जीवन मे हर सपने का अपना एक अलग महत्व होता है। सपने में खुद को डरते हुये देखना इस बात को संकेत है कि आपको सचेत हो जाना चाहिये  क्योंकि ये इस बात का संकेत है कि भविष्य में आपको किसी अन्य व्यक्ति से असुरक्षा की भावना पैदा होने वाली है। 

ADVERTISEMENT

सपने में  खुद को डरते हुये देखना इस बात का संकेत भी देता है आपको ये खोजना है कि आप किस वजह से उस व्यक्ति से डरने से वाले है।  हो सकता है की आप किसी विषय पर काफी समय से चिंता में हो और उस समस्या का हल आप ना निकाल पा रहे हो। सपने डर का दिखना इस बात का संकेत है कि आपको अपने जीवन मे अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी भी महसूस होने वाली है।

Sapne me Sher se Darna: सपने में शेर से डरना कैसा माना जाता है?

इस दुनिया मे शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिससे शेर से डर ना लगता होगा। एक चार पंजो का  ऐसा खूंखार जीव जो  की हमें कुछ सेकेण्डों में मार कर खा सकता है। असल जिंदगी में शेर को देखना जहां बहुत ही बुरा माना जाता है तो वही सपने में खुद को शेर से डरते हुये देखना बहुत ही शुभ माना गया है

ADVERTISEMENT

Sapne me Bahut Sare Sher Dekhna

ऐसा माना गया है सपनें में शेर का दिखाई देना इस बात का  संकेत है कि आप अपने जीवन मे आने  वाली समस्याओं का सामना करने के लिये बिल्कुल तैयार हो चुके है। आपके अन्दर जो आत्मविश्वास की कमी थी वो जल्द ही पूरी होने वाली है। आपके रुके हुये काम बहुत ही जल्द पूरे होने वाले है। सपने में शेर से खुद को डरते हुये देखना आपको धन लाभ की प्राप्ति की संकेत देता है।

Sapne me Hathi se Darna : सपने में हाथी से डरना कैसा माना जाता है?

हाथी एक बहुत ही बड़ा जीव होता है जिससे असल जिंदगी में देखकर हर कोई डर जाता है । हाथी को भगवान गणेश जी का रूप माना गया है।  जब भी हम हाथी को देखते  है तो हमारे अंदर डर का माहौल बन जाता है लेकिन सपने में हाथी से डरते हुये देखना  ठीक उल्टा होता है। 

सपने में हाथी से खुद को डरते हुये देखना बहुत ही शुभ माना गया है क्योंकि ये सपना इस बात का संकेत है कि आपको जल्द ही अपनी सारी समस्याओं से छुटकारा मिलने वाला है। आपके जीवन मे सारे रुके  हुये काम बहुत जल्दी ही पूरे होने  वाले  है।

Sapne me Bhains se Darna : सपने में भैंस से डरना कैसा माना जाता है?

भैंस को देख कर आमतौर में इंसान डर जाता है । लोगो का मानना है कि  भैंस का आना यानी कि यमराज के आने के बराबर है । ऐसा इसलिये माना जाता  है क्योंकि भैंस का यमराज का वाहन है। लेकिन असलियत में सपनें में भैंस को देखना बहुत ही शुभ संकेत होता है। 

Sapne me Bhains Dekhna

सपने में भैंस से डरते हुये दिखाई देना इस बात का संकेत है कि आप जल्द ही अपने  दुश्मनों के ऊपर आसान जीत हांसिल करने वाले है। सपने भैंस से डरना ये भी बताता है कि आपके जीवन आने वाली मुसीबत जल्द ही  टल  जाने वाली है।

Sapne me Police se Darna : सपने में पुलिस से डरना कैसा माना जाता है?

अगर आप किसी काम को पूरा करने का प्रयास कर रहे है लेकिन किसी कारणवश वो पूरा नहीं हो पा  रहा है लेकिन आप ने हाल ही में अपने सपने में पुलिस से डर कर भागते हुये देख लिया है तो आप का  वो काम बहुत  जल्दी पूरा हो जायेगा। जी हां आपकी जानकारी के लिये बता दे कि सपने में पुलिस से डरकर भागते हुये  देखना बहुत ही शुभ सपना होता है । 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार पुलिस डरकर भागते हुये खुद को देखना मतलब की जल्द ही आपको धन लाभ की प्राप्ति होने वाली  है। लेकिन लाल किताब के अनुसार अगर आप सपने ने पुलिस से खुद को डरते हुये देख रहे है  तो स्वयं के द्वारा किया जा रहे है गलत काम पर तुरन्त रोक लगा दिजीये।

Sapne me Oont se Darna : सपने में ऊंट से डरना कैसा माना जाता है?

सपने में ऊंट से डरना ये दर्शता है की आप कोई भी नया काम शुरू करने से पहले काफी समय तक विचार विमर्श करते है जिस वजह से आप अपना काम शुरू ही नहीं कर पाते है।  ये सपना ये बताता है कि आप कोई रिस्क लेने नहीं चाहते है बल्कि सुखमय जीवन की चाह रखते है।

 सपनें ऊंट से डरना इस बात का संकेत है कि आपके अंदर आत्मविश्वास की काफी कमी आ चुकी है जिस वजह से आप अपने जीवन मे कोई भी कदम सोच समझ कर भी नहीं उठाते  है।

यह भी पढ़ें :-

Sapne me Saree Dekhna : जानिए क्या कहता है आपका सपना

ADVERTISEMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *