हनुमान चालीसा की रचना गोस्वामी तुलसीदास जी ने की थी। तुलसीदास जी की इस रचना से हनुमान जी काफी प्रसन्न हुये थे। आज हनुमान जी भक्त हनुमान जी खुश करने के लिये निरंतर हनुमान चालीसा का पाठ करते है। लेकिन कई आपने देखा होगा जो काम हम दिन में करते गए उसके सपने हमे रात में भी आते है।
इसी प्रकार कई बार हमें हनुमान चालीसा का सपना कई आता है जिसे हम अनदेखा कर देते है। आपकी जानकारी के लिये बता दे कि ये सपना काफी विशेष सपना होता है क्योंकि इससे हमें हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।
Sapne me Hanuman Chalisa Bolna : सपने में हनुमान चालीसा बोलना कैसा माना जाता है?
हनुमान जी का भक्त होना कोई छोटी मोटी बात नहीं होती है। इनके भक्त बनाने के लिये आपको सब मोह माया त्यागना पड़ता है । ऐसा माना गया है की जो व्यक्ति निरंतर हनुमान चालिसा का पाठ करता है भगवान हनुमान जी उसका सब दुख दर्द हर लेते है ।
लेकिन कई बार हम अपने सपने में हनुमान चालीसा को बोलते हुये देखते है, स्वप्न शास्त्र में ऐसे सपने को काफी शुभ संकेत माना गया है।
ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में वो हनुमान चालिसा बोलते हुये खुद को देखता है, उसके रुके हुये काम पूरे होने लगते है।
ये भी माना गया है कि ऐसे सपने को देखने वाले व्यक्ति को अपने भविष्य की चिंता करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है क्योंकि उसका भविष्य हनुमान जी स्वयं संवारने लगते है।इस सपने को देखने के बाद लोगो का कारोबार और तेजी से प्रगति करने लगता है ,साथ मे कार्य स्थल में व्यक्ति का मान सम्मान बढ़ने लगता है।
Sapne me Hanuman Chalisa Sunna : सपने में हनुमान चालीसा सुनना कैसा माना जाता है?
जैसे की आपको जानकारी हो चुकी है कि सपने में हनुमान चालीसा बोलना हमारे लिये अत्यंत शुभ होता है । लेकिन कई बार हम सपने में ये देखते है हम हनुमान चालीसा बोल नहीं रहे है लेकिन हमारे कानो में हनुमान चालीसा का पाठ सुनाई दे रहा है। स्वप्न शास्त्रियों ने इस विषय मे बताया है कि ये सपना अत्यंत शुभ माना गया है।
इस सपने में ये संकेत है कि आपको अपने जीवन में सारे अधूरे काम को जल्द ही पूरा करने वाले है। सपने में हनुमान चालिसा का सुनाई देने ये भी संकेत है कि आपके जीवन के कष्ठ को हनुमान जी जान गये है , वो जल्दी इस कष्ठ को आपसे दूर कर देंगे।
ऐसा कहा जाता है कि सपने हनुमान चालीसा का सुन रहे है , तो आप तुलसीदास जी की आवाज में हनुमान चालीसा सुन रहे है।
Sapne me Hanuman Chalisa Bhul Jana : सपने में हनुमान चालीसा भूल जाना कैसा माना जाता है?
हमारे जीवन मे हर सपने का अपना एक अलग महत्त्व होता है । सपने में जब हम कोई पूजा करते है तो उसका हमारे जीवन मे काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
लेकिन सपने में पूजा करते समय मे कई बार हम कुछ चीज भूल जाते है। ठीक इसी प्रकार जब हम सपने में हनुमान चालीसा का पाठ करते है तो कई बार ऐसा लगता है कि हम हनुमान चालीसा भूल गये है।
आपकी जानकारी के लिये बता दे कि इस तरह का सपना हमारे जीवन के बारे में बताता है । इस सपना का ये संकेत है की आप गलत रास्ते मे चल पड़े है , आपको सही रास्ते मे चलना होगा या फिर आप किसी संगति में फंस गये है जिसके कारण आगे चलकर आपको काफी हानि उठानी पड़ सकती है।
Sapne me Hanuman Chalisa Dekhna : सपने में हनुमान चालीसा देखना कैसा माना जाता है?
सपने में हनुमान जी को तो बहुत लोग ने देखा होगा। सपने में हनुमान जी का दिखना बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि हनुमान जी के दिखाई देने से हमारे सारे बिगड़े काम बनने लगते है।
हनुमान जी हमारे सारे दुखो को हर लेते है , वो अपने भक्तों को बहुत मानते है। वह सबसे ज़्यादा उंन्हे मानते है जो कि रोजाना हनुमान चालीस का पाठ करते है।
आपके मन मे सवाल होगा कि , सपने में हनुमान चालीसा को पढ़ना, हनुमान चालीसा को सुनने के बारे में जानकारी हो गयी है लेकिन क्या होगा अगर हम सपने में सिर्फ हनुमान चालीसा को देखे, ना की पढ़े।
जी हां कई बार हम सपने में हनुमान चालीसा को देखते है। आपकी जानकारी के लिये बता दे की सपने में हनुमान चालीसा को देखना बहुत शुभ होता है। ये इशारा है कि जल्द ही आप किसी आध्यात्मिक यात्रा पर जा सकते है।
यह भी पढ़ें :-
Sapne me Khud ko Khana Khate Dekhna : जानें इसका शुभ-अशुभ संकेत