जब व्यक्ति के आस पास हरियाली रहती है तो व्यक्ति के स्वस्थ के साथ उसका मन भी काफी खुशनुमा रहता है। हरियाली के पास रहने वाला व्यक्ति काफी खुश भी रहता है।
लेकिन जब यही हरियाली हमारे सपने में दिखाई देती है तो इसका क्या मतलब होता है। आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे की सपनें में हरियाली दिखने का मतलब क्या होता है।
Sapne me Hariyali Dekhna : सपने में हरियाली देखना कैसा माना जाता है?
सपनें में हरियाली देखना बहुत ही शुभ माना गया है। स्वप्न्न शास्त्र के अनुसार सपने में हरियाली देखना इस बात का प्रतीक है कि सपना देखने वाले व्यक्ति के जीवन मे कुछ नया सकारात्मक होने वाला है जो कि आपके जीवन को सही दिशा दिखायेगा।
अगर कोई व्यापारी अपने सपने में हरियाली देख लेता है तो ये संकेत है की आने वाले समय में सपना देखने वाले व्यापारी को धन लाभ की प्राप्ति होने वाली है।
सपने हरियाली देखना इस बात का संकेत का भी संकेत है की परिवार में सुख सम्रद्धि और सफलता प्राप्त होने वाली है। लाल किताब के अनुसार सपने में हरियाली देखने वाले व्यक्ति के ऊपर भगवान गणेशजी की विशेष कृपा रहती है।
Sapne me Hara Phool Dekhna : सपने में हरा फूल देखना कैसा माना जाता है?
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में हरा फूल देख लेता है तो स्वप्न्न शास्त्र के अनुसार इसे काफी अशुभ सपना माना गया है। सपने मे हरा फूल दिखाई देने का अर्थ ये माना जाता है कि सपना देखने वाले व्यक्ति को जल्द ही किसी व्यक्ति को लेकर अपने अंदर असुरक्षा की भावना उत्पन्न होने वाली है।
हरा फूल का दिखाई देना का एक संकेत ये भी है की सपना देखने वाले व्यक्ति को आगे चलकर काफी मेहनत करने के बाद ही सफलता प्राप्त होगी। हरा फूल देखने वाले व्यक्ति को आने वाले समय मे अपने प्रतिद्वंद्वी से ईर्ष्या होने लगती है।
Sapne me Ped Paudha Dekhna : सपने में पेड़-पौधों को देखना कैसा माना जाता है?
सपने में पेड़ पौधों को देखना बेहद शुभ माना गया है। जो भी व्यक्ति अपने सपने में पेड़ पौधों को देख लेता है उसके जीवन मे जल्द ही खुशियों का आगमन होना माना जाता है।
सपने में पेड़ पौधों को देखना इस बात का संकेत माना गया है की सपना देखने वाले व्यक्ति को अपने हर काम मे सफलता प्राप्त होने वाली है। किसी कर्मचारी के सपने में पेड़ पौधों दिखाई देना उसके आने वाले समय प्रोमोशन का संकेत देता है ।
व्यापारी को सपने में पेड़ पौधों का दिखाई देना का अर्थ ये माना जाता है कि आने वाले समय मे व्यापारी को काफी सुख समृद्धि प्राप्त होने वाले है । ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में पेड़ पौधे दिखाई देते है उस व्यक्ति के आने वाले समय मे सारी परेशानी का अंत होने वाला है।
Sapne me Sukhi Ghas Dekhna : सपने में सूखी घास देखना कैसा माना जाता है?
सुखी घास हमे गर्मियों के समय मे अधिकतर देखने को मिल जाती है। सुखी घास का उपयोग जानवरों के भोजन में रूप में किया जाता है । लेकिन जव सुखी घास हमारे सपने में आती है तो इसे काफी अशुभ सपना माना गया है।
स्वप्न्न शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति के सपने में सुखी घास दिखायी देती है उसको आगे चलकर अपने हर काम मे असफलता प्राप्त होती है।
व्यापारी के सपने में सुखी घास दिखाई देना इस बात का प्रतिक है कि आने वाले समय मे सपना देखने वाले व्यापारी को धन हानि होने वाली है। सुखी घास देखने वाले शख्स के हर काम मे रूकावट आना शुरू हो जाती है।
Sapne me Ghas Par Letna : सपने में घास पर लेटना कैसा माना जाता है?
सपने मे घास पर लेटे हुये देखना इस बात का संकेत है की ऐसा सपना देखने वाले शख्स को अब आराम की आवश्कता है। सपने में घास पर खुद को लेते हुये देखना का अर्थ ये माना गया है कि व्यक्ति को अब सभी कामों को छोड़कर अपने शरीर को आराम देने का समय आ गया है।।
ये सपना इस बात का भी संकेत देता है कि आने वाले समय मे व्यक्ति अपने परिवार के साथ कही घूमने जा सकता है। लोगो के लिये सपने में घास पर लेटना एक तरह का सकारात्मक प्रभाव डालने वाला सपना होता है जिसके अनुसार लोगो को अपनी रोजाना की ज़िंदगी से कुछ दिन के लिये ब्रेक की आवश्यकता है।
Sapne me Hara Pahad Dekhna : सपने में हरा पहाड़ देखना कैसा माना जाता है?
सपने में हरा पहाड़ देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। स्वप्न्न शास्त्र के अनुसार सपने में हरा पहाड़ दिखना इस बात का संकेत देता है कि सपना देखने वाले व्यक्ति के जीवन मे कई नयी चीजों की शुरुआत होने वाली है।
सपने हरा पहाड़ का दिखना सुख – समृद्धि के आगमन का संकेत देता है। हरे भरे पहाड़ों को देखने वाले व्यक्ति को अपने काम में बहुत तेजी से सफलता प्राप्त होती है।
स्वप्न्न शास्त्र के अनुसार सपने में हरा पहाड़ दिखना इस बात का संकेत है कि सपना देखने वाले व्यक्ति का स्वस्थ काफी अच्छा रहने वाला है। हरे रंग का पहाड़ दिखाना एक तरह का संकेत है जिसके अनुसार व्यक्ति अपनी पुरानी गलतियों को भुला कर नये जीवन की शुरआत करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें :-