ADVERTISEMENT

Sapne me Jharna Dekhna : सपने में झरना देखना कैसा माना जाता है?

Sapne me Jharna Dekhna
ADVERTISEMENT

अधिकांश लोगों अपने रोजमर्रा की ज़िंदगी से कुछ समय शांति से बिताने के लिये झरने के पास आकर बैठ जाते है। झरने के पास बैठने से जो शांति महसूस होती है वो सबसे सुंदर पल होता है। लेकिन यही झरना हमारे सपने में दिखाई देता है तो इसका मतलब क्या होता है। आज हम अपने आर्टिकल में इसी विषय के बारे में जानेंगे।

Sapne me Jharna Dekhna : सपने में झरना देखना कैसा माना जाता है?

झरने के पास बैठ कर उसे गिरते हुये देखने मे जो आनंद प्राप्त है उसके लिये किसी के पास शब्द नहीं होते है। झरने के आस – पास की हरियाली उसे और सुंदर बना देती है। लेकिन यही झरना जब हमारे सपने में दिखाई देता है तो स्वप्न्न शास्त्रियों ने इसे बहुत ही शुभ सपना माना है ।

ADVERTISEMENT

स्वपन्न शास्त्रियों के अनुसार सपने झरना को देखना इस बात का संकेत है कि सपना देखने वाले व्यक्ति के जीवन से जल्द ही सारी परेशानियों का अंत होने वाला है। 

अगर किसी व्यक्ति का कोई काम बहुत दिन से अधूरा रह रहा है और वो अपने सपने में झरना को देख लेता है तो जल्द ही उस व्यक्ति का रुका हुआ काम पूरा होने वाला है। किसी प्रकार के विवाद में फंसे व्यक्ति के लिये भी ये सपना काफी शुभ माना गया है ।

Pregnancy me Sapne me Jharna Dekhna : प्रेगनेंसी में सपने में झरना देखना कैसा माना जाता है?

प्रेग्नेंसी के समय सपने में झरना को  देखना बहुत ही ज़्यादा शुभ माना गया है क्योंकि ये इस  बात का प्रतीक है कि जल्द ही आप नयी शुरुआत करने जा रही है। प्रेगनेंसी में सपने में झरना देखने वाली महिला को अपने जीवन में  सुख शांति की प्राप्ति होती है। 

महिला के द्वारा प्रेगनेंसी के समय सपने में झरना को देखना इस बात का संकेत है कि महिला जल्द ही आध्यात्मिक कार्यो में रुचि दिखाने वाली है। इस सपने का ये भी संकेत माना गया है कि आपके अंदर अपने काम को पूरा करने के लिये नयी ऊर्जा आ जायेगी।

Sapne me Ghar ke Andar Jharna Dekhna : सपने में घर के अंदर झरना देखना कैसा माना जाता है? )

सपने में घर के अंदर झरना देखना बहुत ही शुभ माना गया है। ऐसा माना गया है कि  इस सपने का अर्थ है कि जल्द ही अपने जीवन मे पूरानी गलतियों को भुला कर नयी शुरुआत करने वाले है।  

आपके जीवन मे जल्द ही खुशियों का आगमन होने वाला है। जल्द ही आप किसी तीर्थ यात्रा के लिये जा सकते है या फिर आप  किसी मंदिर में पूजा करने जा सकते है।

आपके  द्वारा या आपके परिवार के किसी सदस्य के द्वारा  कोई ऐसा काम किया जा सकता है जिसके वजह से आपको काफी अधिक समृद्धि की प्राप्ति होगी।

Sapne me Jharna me Tairna  : सपने में झरना में तैरना कैसा माना जाता है?

झरना में तैरते हुये खुद को देखना बहुत ही सुकून भरा पल रहता है। स्वप्न्न शास्त्र के अनुसार भी सपने झरने पर खुद को तैरते हुये देखना भी काफी शुभ माना गया है । ऐसा माना जाता है कि जल्दी आप अपने जीवन मे सारी परेशानियों से छुटकारा पाने वाले है। 

सपनें में झरने में तैरना इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपको अपने जीवन मे किसी काम को शुरू करने के सही साझेदार से मुलाकात हो सकती है, जल्द ही आप  अपने  काम मे प्रगति करने वाले  है। 

लेकिन अगर आप सपने में खुद को झरने में तैरते हुये तकलीफ महसूस करते है तो आपको सचेत हो जाना क्योंकि ये इस बात का संकेत है कि आप को जल्द आपके कार्य क्षेत्र में धोखा मिलने वाला है।

Sapne me Jharna me Girna : सपने में झरना में गिरना कैसा माना जाता है?

सपने में खुद को झरने में तैरते हुये देखना जहाँ बहुत ही शुभ माना जाता है तो वही सपने में खुद को झरना से नीचे गिरते देखना बहुत ही अशुभ सपना माना गया है। सपने में खुद को झरना से नीचे गिरते देखना इस बात का संकेत है की जीवन मे जल्द ही आपको  मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

 इस तरह के सपने आने के बाद व्यक्ति को अपना हर काम काफी सोच समझ कर करना चाहिये क्योंकि ये सपना ये दर्शता  है कि बने हुये काम बिगाड़ जायेंगे। झरना में गिरना  एक अज्ञात जगह की और ले जाने का संकेत भी देता है यानी कि आपको इस बात की जानकारी नही है कि जो आप काम कर  रहे है वहाँ कितने लोग आपके दुश्मन बन चुके है।

Sapne me Jharna ke Upar se Kudna : सपने में झरने के ऊपर से कूदना कैसा माना जाता है?

सपने में झरने के ऊपर से कूदते हुये खुद को देखना बहुत ही शुभ सपना माना गया है।  इस तरह के सपने को लेकर स्वप्न्न शास्त्रियों में अनुसार आपके जीवन में जल्द ही नया अध्याय की शुरुआत होने वाली है। यानी कि जल्द ही आप कोई नया व्यापार शुरू कर सकते है या फिर  आप जल्द ही  शादी करने वाले है।

अगर आप पिछले काफी समय से बीमार चल रहे है और आप सपनें में  खुद को झरने के ऊपर से कूदते हुये खुद को देख लेते है तो जल्द ही आपका स्वास्थ्य ठीक होने वाला है। समाज मे खुद की पहचान हर कोई बनाना चाहता है लेकिन इसमें हर कोई सफल नहीं हो पाता है। 

लेकिन अगर सपने में खुद को झरने के ऊपर से कूदते हुये देख लिया है तो जल्द ही आप कोई ऐसा काम करने वाले है कि जिससे आपकी समाज मे एक नयी पहचान बन जायेगी।

यह भी पढ़ें :-

Sapne me Kabristan Dekhna : सपने में कब्रिस्तान देखना क्या है इसका रहस्यमयी अर्थ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *