आज के समय में हर कोई अपने मे कुत्ते को पालना चाहता है। ऐसा माना जाता है कि इस दुनिया मे कुते से ज़्यादा वफादार जानवर कोई नहीं होता है। कुत्ते को हम जितना प्यार देते है उसका वो दुगना प्यार हमे वापस लौटा कर देता है। लेकिन जब यही कुत्ता हमारे सपने में आता है तो इसका क्या मतलब होता है? आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि सपनें में कुत्ता देखने का मतलब क्या होता है।
Sapne me Kutta Katna ( सपने में कुत्ते का काटना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में कुत्ता काटते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये काफी अशुभ होता है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को अपने लोगो से बचे के रहना चाहिये क्योंकि ये सपना इस बात का संकेत है कि जिस व्यक्ति के सपने में कुत्ता काटते हुये दिखायी दे रहा है उसे उसके अपने किसी मामले धोखा दे सकते है।
अगर कोई व्यापारी अपने सपने में कुत्ता काटते हुये देख लेता है तो उस व्यापारियों को आने वाले समय मे अपने ही कर्मचारियों से सचेत रहना चाहिये क्योंकि उसका कोई कर्मचारी ही उसके व्यापार को नुकसान पहुंचा सकता है।
वही अगर कोई कर्मचारी अपने सपने कुत्ता काटते हुये देख लेता है तो ये इस बात का संकेत है कि आने वाले समय मे उस कर्मचारी को अपने साथी कर्मचारियों से सावधान रहना चाहिये क्योंकि इन्ही में से कुछ लोग उसे किसी साजिश में फंसा सकते है।
Sapne me Kutte se Darna ( सपने में कुत्ते से डरना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपनें में कुत्ते से डरते हुये सपना देखता है तो यह सपने उस व्यक्ति के लिये अशुभ माना गया है।
ऐसा माना जाता है की जिस व्यक्ति के सपने कुत्ते से डरते हुये दिखायी देता है तो उस व्यक्ति के लिये आने वाले में समय आप उन चीज़ों का विरोध करना शुरू कर देंगे जिनके कारण आगे चलकर आपको अपनी ज़िंदगी मे कई नकरात्मक चीजों का सामना करना पड़ सकता है।
Sapne me Kale Kutte ko Dekhna ( सपने में काले कुत्ते को देखना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में काले कुते को देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये सपना बहुत शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे कोई बहुत बड़ी खुशबख़बरी सुनने को मिल सकती है।
सपने में काले कुत्ते का दिखना इस बात का भी संकेत देता है की जो व्यक्ति ऐसा सपना देखता है उसके ऊपर भगवान शनि देव और कॉल भैरव की विशेष कृपा रहती है। ऐसी मान्यता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे अपने किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी।
Sapne me Kutte ko Pyar Karna ( सपने में कुत्ते को प्यार करना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में कुत्ते को प्यार करते हुये देख लेता है तो स्वप्न्न शास्त्र के अनुसार उसके लिये ये सपना बहुत ही शुभ संकेत है। ऐसी मान्यता है कि उस व्यक्ति के सारे काम इस सपने के आने बाद से पूरे होने लगते है।
अगर किसी व्यक्ति का कोई काम बहुत दिन से बिगड़ा हुआ है और वो सपने में कुत्ते को प्यार करते हुये देख लेता है तो आने वाले समय मे उस व्यक्ति का वो काम जल्द ही पूरा हो जायेगा।
Sapne me Bhura Kutta Dekhna ( सपने में भूरा कुत्ता देखना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में भूरा रंग का कुत्ता देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये काफी शुभ संकेत माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति के आपसी रिश्तों में काफी मजबूती मिली जाती है।
ऐसी भी मान्यता है की जिस व्यक्ति ने अपने सपने में भूरा रंग का कुत्ता देख लिया है तो आने वाले समय मे उस व्यक्ति के जीवनसाथी के तरफ से पूरा सहयोग प्राप्त होगा। ऐसा भी मान्यता है की उसे आने वाले समय मे धन लाभ होगा।
Sapne me Bahut Sare Kutte Dekhna ( सपने में बहुत सारे कुत्ते देखना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में बहुत सारे कुत्ते को देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये संदेश है कि आने वाले समय मे उस व्यक्ति को आपने परिवार को समय देना पड़ेगा।
ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति का अपना परिवार से किसी वजह से मन मुटाव है और वो सपने में बहुत सारे कुते को देख लेता है तो आने वाले समय मे उस व्यक्ति को अपने सभी पुराने विवादों को भुला कर अपने परिवार के साथ नयी शुरुआत करने का समय है।
यह भी पढ़ें :-
Sapne me Bhutta Dekhna : सपने में भुट्टा देखना आर्थिक लाभ का संकेत या स्वास्थ्य के लिए चेतावनी?