लकड़ी हमे पेड़ो को काटकर प्राप्त होती है जिनका उपयोग हम चूल्हा जलाने में या फिर घर बनाने में करते है। लेकिन जब यही लकड़ी हमारे सपने में दिखायी देती है तो इसका क्या मतलब होता है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे की सपनें में लकड़ी देखने का मतलब क्या होता है।
Sapne me Lakdi Dekhna ( सपने में लकड़ी देखना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने ने लकड़ी देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये काफी शुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति के आने वाले समय मे सभी अधूरे काम पूरे होने लगते हैं। ऐसी मान्यता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे आकस्मिक धन लाभ का योग बन जाता है।
अगर किसी व्यक्ति के काम पर पिछले काफी समय से रूकावट हो रही हो और वो अपने सपने में लकड़ी को देख लेता है तो आने वाले समय मे उसके सारे रुके हुये काम पूरे हो जाते है। सपने में लकड़ी दिखना इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में सपना देखने वाले व्यक्ति के घर मे सुख समृद्धि का आगमन होने वाला है।
अगर कोई व्यापारी अपने सपने में लकड़ी देख लेता है तो उस व्यापारी को आने वाले समय मे अपने व्यापार में वृद्धि प्राप्त होती है। अगर कोई कर्मचारी यह सपना देख लेता है तो ये इस बात का संकेत है कि आने वाले समय उस कर्मचारी को अपने ऑफिस में काफी मान – सम्मान की प्राप्ति होगी।
Sapne me Sukhi Lakdi Dekhna ( सपने में सूखी लकड़ी देखना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में सुखी लकड़ी देख लेता है तो उस व्यक्ति को काफी सावधान हो जाना चाहिये क्योंकि स्वप्न्न शास्त्र के अनुसार ये अशुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय में किसी अपने से असुरक्षा की भावना उत्पन्न होती है।
ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में सुखी लकड़ी दिखायी देती है तो आने वाले समय मे उस व्यक्ति के हर काम मे रुकावट पैदा होने लगती है। स्वपन शास्त्र के अनुसार उस व्यक्ति को हर निर्णय काफी सोच समझकर लेना चाहिये।
Sapne me Sukhi Lakdi Ikattha Karna ( सपने में सूखी लकड़ी इकट्ठा करना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में सुखी लकड़ी इकट्ठा करते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये शुभ संकेत है। ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति ने अपने सपने में सुखी लकड़ी इकट्ठा कर ली है वो आने वाले समय मे किसी यात्रा में जाने की विचार में है।
ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति ने सपने में सुखी लकड़ी दिख जाती है वो आने वाले समय मे उस व्यक्ति को एकांत की आवश्यकता होती है, वो व्यक्ति आने वाले समय में नयी ऊंचाई को पाने का प्रयास करता है।
Sapne me Sukhi Lakdi Katte Hue Dekhna ( सपने में सूखी लकड़ी काटते हुए देखना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने सुखी लकड़ी को काटते हुये देख लेता है तो ये सपना उस व्यक्ति के लिये अशुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है कि वो व्यक्ति आने वाले समय में काफी संघर्ष के बाद सफलता प्राप्त करता है। ऐसा भी मान्यता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे उसके हर काम मे बाधा उत्पन्न होती है। आपको इस सपने के बुरे प्रभाव से बचने के लिए गणेश जी की उपासना करनी चाहिए।
Sapne me Lakdi ka Dher Dekhna ( सपने में लकड़ी का ढेर देखना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में लकड़ी का ढेर देख लेता है तो उस व्यक्ति को सावधान हो जाना चाहिये क्योंकि ये सपना उस व्यक्ति के लिये काफी अशुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में लकड़ी का ढेर दिखायी देता है वो व्यक्ति आने वाले समय मे कोई ऐसा निर्णय ले लेता है जिस वजह से उसको आने वाले समय मे काफी पछताना पड़ता है। स्वप्न्न शास्त्र के अनुसार सपने ने लकड़ी का ढेर देखने वाले व्यक्ति को आने वाले समय मे कोई गंभीर बीमारी से ग्रस्त होना पड़ता है।
Sapne me Lakdi Todna ( सपने में लकड़ी तोड़ना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में लकड़ी तोड़ते हुये देख लेता है तो ऐसा माना जाता है कि ये सपना उस व्यक्ति के लिये काफी शुभ सपना है। ऐसा माना जाता है की जो व्यक्ति अपने सपने में लकड़ी तोड़ते हुये देख लेता है उसे आने वाले समय मे अपने सभी कामों में सफलता प्राप्त होती है।
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में लकड़ी तोड़ते हुये देख लेता है तो आने वाले समय उस व्यक्ति के द्वारा जो भी कार्य शुरू किया जायेगा उसे उसमे सफलता जरूर प्राप्त होती है।
यह भी पढ़ें :-
Sapne me Kiss Karna : सपने में किस करना क्या यह प्यार का संकेत है या कुछ और?