हम सब के जीवन मे एक शख्स ऐसा जरूर आता है जो कि हमारी पूरी ज़िंदगी को बदल कर रख देता है। ये शख्स ना तो हमारा भाई होता है ना ही हमारे परिवार का हिस्सा होता है। जी हां दोस्तो हम बात कर रहे है प्रेमी की जो की हमारे पूरे जीवन को सुंदर बना देता है ।
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि यही प्रेमी हमें छोड़कर चला जाता है जिसके वजह से ये सिर्फ हमारी यादों में ही समा जाता है। लेकिन यही प्रेमी हमें कई बार हमारे सपने में हमको दिखाई देता है। इसका हमारे सपने में दिखाना क्या शुभ होता है या अशुभ होता है आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे ।
Sapne me Purana Premi ko Dekhna : सपने में पुराना प्रेमी को देखना कैसा माना जाता है?
हर स्त्री के जीवन मे एक शख्स ऐसा होता है जिसे वो चाह कर भी नहीं भुला पाती है। उस व्यक्ति से स्त्री का रक्त संबंध तो नहीं होता है लेकिन जब उस शख्स का ख्याल उस स्त्री को आता है तो उसके चेहरे पर प्यारी मुस्कान आ जाती है। दरअसल ये व्यक्ति पुराना प्रेमी होता है जिसे किसी कारणवश उसका साथ छोड़कर अपने नये जीवन की शुरुआत करनी पड़ती है।
लेकिन अगर पुराना प्रेमी महिला के सपने में दिखाई देता है तो इसे काफी विशेष संकेत माना गया है। ऐसा माना गया है कि अगर किसी महिला को अपने सपने में पुराना प्रेमी दिखाई देता है तो इसे ये संकेत माना गया है कि महिला को अपने जीवन नये मोड़ का सामना करना पड़ सकता है।
Sapne me Purane Premi ko Rote Dekhna : सपने में पुराने प्रेमी को रोते देखना कैसा माना जाता है?
आपको ये जानकारी हो चुकी है कि सपने में पुराने प्रेमी को देखना शुभ होता है । एक प्रेमी हमारे जीवन के लिये बहुत विशेष शख्स होता है। ये प्रेमी जब खुश होता है तो मानों पूरी दुनिया की खुशी आपको मिल चुकी है। लेकिन जब वही प्रेमी दुखी होता है तो आपका मन भी उदास हो जाता है।
लेकिन जब हमें अपना प्रेमी सपने में रोते हुये दिखाई देता है तो इसका क्या मतलब होता है । आपकी जानकारी के लिये बता दे कि सपने में अगर ऐसी अवस्था मे आपका प्रेमी दिखाई देता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिये ,क्योंकि ये संकेत है कि आपको जल्द ही किसी से धोखा मिलने वाला है।
Sapne me Purane Premi ko Hanste Dekhna : सपने में पुराने प्रेमी को हँसते देखना कैसा माना जाता है?
सपने में पुराने प्रेमी को हंसते हुये देखना बहुत ही शुभ माना जाता है । स्वप्न शास्त्र की ऐसा सपना आने का ये संकेत ये है कि जल्द ही आपको अपने पुराने प्रेमी की तरफ से कोई बहुत बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। इस सपने के कई दूसरे संकेत भी होते है जैसे कि जो भी ये सपना देख रहा है उसे आने वाले समय में अपनी सारी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
वही अगर आप शादीशुदा नही है तो ये इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपके जीवन मे कोई ऐसा एक शख्स आने वाला है जो कि आगे चलकर आपके 7 जन्मों का साथी बनेगा। सपना आपकी प्रोफ़ेशनल लाइफ को भी अच्छा बनने का संकेत भी देता है।
Sapne me Purane Premi se Sharirik Sambandh Banate Huye Dekhna : सपने में पुराने प्रेमी से शारीरिक संबंध बनाते हुए देखना कैसा माना जाता है?
शारीरिक संबंध बनाना एक बहुत ही शुभ संकेत माना गया है। ऐसे सपना का ये अर्थ माना गया है कि जल्दी मान सम्मान में वृद्धि होगी। वही अगर यही सपना पूर्व प्रेमी के साथ देखते है तो इसे ये माना गया है कि जिस शख्स आपको प्रेम था वो अभी भी आपके दिल ने बसा हुआ है।
दूसरा ये संकेत माना गया है कि इस सपने को देखने वाले शख्स को जल्द अपने जीवन मे नया परे प्रस्ताव की प्राप्ति होगी। जिस व्यक्ति की शादी ना हो रही हो उसे अगर ऐसे सपने आते है तो ये बात का संकेत है कि जल्दी ही उस व्यक्ति की शादी हो जायेगी।
यह भी पढ़ें :-