ADVERTISEMENT

Sapne me Saree Dekhna : जानिए क्या कहता है आपका सपना

Sapne me Saree Dekhna
ADVERTISEMENT

जब भी कोई महिला को लाल साड़ी या फिर सुंदर साड़ी में खुद को देख लेती है तो बहुत खुश हो जाती है। अधिकांश साड़ी का रंग लाल या फिर हरा होता है ।

लेकिन जब हम सपने में साड़ी को देखते है तो इसके अलग – अलग मतलब निकलते है जैसे कि सफेद साड़ी को असल जिंदगी में काफी बुरा माना जाता है तो वही सपने में सफेद साड़ी को देखना बहुत ही शुभ माना गया है। आज हम आपको अपने इस ऑर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे की सपने में साड़ी को देखना शुभ होता  है या अशुभ होता है।

ADVERTISEMENT

Sapne me Saree Dekhna : सपने में साड़ी देखना कैसा माना जाता है?

हिन्दू धर्म मे साड़ी का काफी महत्व है। शायद  ही कोई ऐसा कार्यक्रम होगा जिसमें विवाहित स्त्री साड़ी ना पहनती  हो ।  उसी प्रकार सपने में साड़ी को देखना बहुत ही शुभ माना गया है।  स्वप्न्न शास्त्रियों के अनुसार सपने में साड़ी को देखना इस बात का संकेत होता  है की जल्द ही आपको समाज काफी ज्यादा मान – सम्मान की प्राप्ति होने वाली है।  

Sapne me Saree Dekhna

वही अगर कोई स्त्री अपने सपनें में खुद को साड़ी पहने हुये देख लेती है तो आने आप समय मे उस स्त्री को अपने परिवार में मान- सम्मान के साथ – साथ दाम्पत्य जीवन मे काफी सुख की प्राप्ति होती है। अगर कुँवारी लडक़ी अपने सपने में साड़ी को देख लेती है तो जल्द ही उसका विवाह होने वाला है या फिर उसकी शादी के लिये  कही से  रिश्ता आने वाला है।

Sapne me Saree Kharidna : सपने में साड़ी खरीदना कैसा माना जाता है?

महिलाओं को साड़ी पहनाने  का बहुत शौक़ होता है। कुछ महिलाये सादी साड़ी पहनाना पसंद करती है तो कुछ विशेष साड़ियां जैसे कि बनारसी साड़ी को पहनाना पसंद करती है। हर महिला को अपनी पसंद की साड़ी को पहनने के लिये साड़ी के दुकान से साड़ी को खरीदना पड़ता है। 

आपकी जानकारी के लिये बता दे कि अगर कोई महिला अपने सपने में साड़ी ख़रीदते हुये खुद को देख लेती है तो उसके लिये ये सपना काफी शुभ माना गया है। सपने में  साड़ी  को ख़रीदते हुये देखना इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपके जीवन मे कई सकारात्मक प्रभाव होने  वाले है । आपके सारे रुके हुये काम बहुत  तेजी से पूरे होंगे और आपको धन  की प्राप्ति  होगी ।

Sapne me Saree Bechna : सपने में साड़ी बेचना कैसा माना जाता है?

हर साड़ी के दुकान में साड़ी बेचने वाले का सपना होता  है कि उसकी दुकान में साड़ी बिक्री सबसे ज़्यादा हो । लोग सबसे ज़्यादा साड़ी  उसी के दुकान से खरीद कर जाये। लेकिन जब हम अपने सपने में साड़ी को बेचते हुये स्वयं को देखते है तो इसका क्या मतलब  होता  है। आपकी जानकारी के लिये के बता दे की सपने में खुद साड़ी बेचते हुये देखना बहुत ही शुभ माना  गया है

सपने में साड़ी बेचते हुये देखना इस बात का संकेत है कि सपना देखने वाले के जीवन सारी परेशानी जल्द ही समाप्त होने वाली है। 

Sapne me Saree Churana : सपने में साड़ी चुराना कैसा माना जाता है?

अगर आप सपने साड़ी चुराते हुये खुद को देखते है तो आपको सावधान हो जाना चाहिये क्योंकि ये आपके लिये बिल्कुल भी शुभ सपना नहीं है। ऐसा माना गया है कि सपने में साड़ी चुराते हुये देखना इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपके निजी जीवन के राज खुलने वाले है।

आप ने अपने जीवन मे बहुत से राज सालों से छुपा कर रखे हुये  थे वो जल्द ही सबके सामने आ जायेंगे। ऐसे में स्वप्न्न शास्त्रीयो के अनुसार यही कहा गया है कि सपना देखना वाला व्यक्ति अपना राज किसी को ना बताये ।

Sapne me Nai saree Dekhna : सपने में नई साड़ी देखना कैसा माना जाता है?

जब कोई महिला  नयी साड़ी खरीद कर लाती है तो उसको  पहन कर जरूर एक बार चेक करती है ये उसके ऊपर कैसी लग रही है।  ठीक इसी तर्ज अगर आप एक विवाहिता स्त्री है और अपने सपने में एक नयी साड़ी को देख  लेती है तो आपको खुश हो जाना चाहिये क्योंकि ये सपना आपके लिये बहुत ही शुभ सपना माना गया है

Sapne me Nai saree Dekhna

अगर आपके जीवन मे किसी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और आप अपने सपने में नयी  साड़ी को देख लेती है तो जल्द ही आपकी सारी परेशानी खत्म हो जाती है। सपने में नयी साड़ी पहने हुये देखना आपके वैवाहिक जीवन मे नयी खुशियों का आगमन होना माना   गया है।

Sapne me Safed Saree Dekhna : सपने में सफ़ेद साडी देखना कैसा माना जाता है?

अगर आपके जीवन मे काफी समय से कई तरह की समस्या चल रही है और आप अपने सपने में सफेद साड़ी पहनी हुई महिला को देख लेते है तो आपकी सारी परेशानी जल्द ही खत्म  हो जाती है। सपने में सफ़ेद साड़ी में महिला को देखना इस बात का भी संकेत देता है कि आपको जल्दी कोई बहुत बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें :-

Sapne me Jharna Dekhna : सपने में झरना देखना कैसा माना जाता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *