ADVERTISEMENT

Sapne me Shankh Bajana : सपने में शंख बजाना क्या है इसका रहस्य?

Sapne me Shankh Bajana
ADVERTISEMENT

शंख का हिन्दू धर्म मे काफी बड़ा महत्त्व माना गया है। ऐसा माना जाता है कि शंख लक्ष्मी जी का भाई है जिस वजह से जो भी शंख बजता है तो उसके घर मे लक्ष्मी जी स्वयं निवास करती है। लेकिन यही शंख जब हमें सपने में दिखाई देता है तो इसका क्या मतलब होता है? आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे की सपनें शंख दिखने का मतलब क्या  होता है।

Sapne me Shankh Bajana ( सपने में शंख बजाना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में शंख बजाते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये  सपना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय मे सपना देखने वाले व्यक्ति को धन लाभ की प्राप्ति होती है।

ADVERTISEMENT

ऐसी मान्यता है कि सपना देखने वाले व्यक्ति के हर रुके हुये काम पूरे होने लगते है। जिस व्यक्ति के सपने में शंख बजाते हुये देखने का सपना आता है वह व्यक्ति आने वाले समय मे काफी सुख समृद्धि की प्राप्ति करता  है।

Sapne me Shankh ki Awaj Sunna ( सपने में शंख की आवाज सुनना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में शंख की आवाज को सुन लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना बहुत शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय मे सपना देखने वाले  व्यक्ति को अपने कर्मो के शुभ फल मिलने लगते है।

ADVERTISEMENT

ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति अपने सपने में शंख की आवाज सुन लेता है तो आने वाले समय में सपना देखने वाले व्यक्ति को बहुत सारे धन की प्राप्ति होती है। आने वाले समय में सपना देखने वाले व्यक्ति का कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो जाता है।

Sapne me Shankh Dekhna ( सपने में शंख देखना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में शंख को देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना बहुत शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय मे सपना देखने वाले व्यक्ति के ऊपर भगवान विष्णु जी और माता लक्ष्मी जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।

ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति अपने सपने में शंख को देख लेता है तो सपना देखने वाले व्यक्ति को आने वाले समय मे अपने हर काम मे सफलता प्राप्त होती है। सपना देखने वाले व्यक्ति का आने वाले समय मे काफी मान – सम्मान बढ़ जाता है।

Sapne me Shankh Dekhna

Sapne me Shankh Tootna ( सपने में शंख का टूटना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में शंख टूटते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना काफी शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है आने वाले समय मे सपना देखने वाले व्यक्ति के ऊपर जो मुसबीत आने वाली थी वो टल गयी है।

ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में शंख टूटते हुये दिखायी देता है तो ये इस बात का संकेत है कि सपना देखने वाले व्यक्ति के काम मे जो रूकावट पैदा हो रही थी वो हट जायेगी ।  आने वाले समय मे सपना देखने वाले व्यक्ति के हर काम बनने लगते है।

Sapne me Shankh Milna ( सपने में शंख मिलना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने मे शंख को मिलते हुये देख लेता है तो ये सपना उस व्यक्ति के  लिये काफी शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि सपना देखने वाले व्यक्ति को जल्द ही धन की प्राप्ति होने वाली है।

ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में शंख दिखाई देता है तो आने वाले समय मे सपना देखने वाले व्यक्ति के हर रुके काम की पूर्ति होती है। ये सपना इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में सपना देखने वाले व्यक्ति की एक इच्छा पूरी होगी।

Sapne me Shankh Kharidna ( सपने में शंख खरीदना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में शंख ख़रीदते हुये खुद को देख लेता है यो ये सपना उस व्यक्ति के लिये काफी शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय सपना देखने वाले व्यक्ति के काम सकारात्मक रूप से पूरे होने लगते है।

ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति अपने सपने में शंख ख़रीदते हुये देख लेता है तो आने वाले समय मे सपना देखने वाले व्यक्ति को अपने हर काम मे सफलता प्राप्त होती है। उस व्यक्ति का आने वाला समय काफी सुख – सम्रद्धि से भरा हुआ रहता है।

यह भी पढ़ें :-

Sapne me Gana Gana : सपने में गाना गाना शुभ संकेत या छिपा है कोई और ही मतलब?

Sapne me Lipstick Lagana : सपने में लिपस्टिक लगाना क्या है इसका मतलब?

ADVERTISEMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *