ADVERTISEMENT

Sapne me Sidi Dekhna : सपने में सीढ़ी देखना सफलता के संकेत या जीवन में नया मोड़?

Sapne me Sidi Dekhna
ADVERTISEMENT

ऊँची जगह पर चढ़ने के लिये सीढ़ी का उपयोग आज से नहीं बल्कि कई लाखों वर्षों से किया जा रहा है। सीढ़ी के उपयोग के कारण जहां पहुंच पाना बहुत मुश्किल हुआ करता था वहाँ इंसान आसानी से पहुंच सकता है।

लेकिन सपने में सीढ़ी दिखाई देने के अलग प्रभाव पड़ते है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम दे बतायेंगे कि सपने में सीढ़ी देखने का अर्थ क्या होता है।

ADVERTISEMENT

Sapne me Sidi Dekhna : सपने में सीढ़ी देखना कैसा माना जाता है?

सीढ़ी का उपयोग हमारी जिंदगी में बहुत ज़्यादा होता है। हमे जमीन से छत तक ले जाने का काम भी सीढ़ी ही करती है । कोई काम अगर ऊँचाई पर किया जा रहा है तो उसको पूरा करने में  सीढ़ी की अहम भूमिका होती है क्योंकि लोग उसी के मदद से काम को पूरा करते है ।

लेकिन जब यही सीढ़ी हमारे सपनें में दिखाई देती है तो इसे सपना देखने वाले व्यक्ति के लिये काफी शुभ सपना माना गया है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सीढ़ी देखने वाले व्यक्ति को ये संदेश मिलता है कि उसे अपने जीवन में  उन सभी चीजों का त्याग करना पड़ेगा जो कि आपकी सफलता में बाधा बन रहे है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये भी माना गया है कि सपने में सीढ़ी देखने वाला व्यक्ति जल्द ही धनवान बनने वाला है।

 

Sapne me Lakdi ka Sidi Dekhna : सपने में लकड़ी का सीढ़ी देखना कैसा माना जाता है?

सपने में सीढ़ी देखना जितना स्वप्न् शास्त्र में अनुसार शुभ माना गया है उतना ही सपने में लकड़ी की सीढ़ी को देखना अशुभ माना गया है। ऐसी मान्यता है कि सपने में लकड़ी की सीढ़ी को देखना इस बात का संकेत है जल्द ही सपना देखने वाले व्यक्ति को आर्थिक नुकसान होने वाला है।

सपनें लकड़ी दिखाई देना इस बात का संकेत देता है कि जल्द ही आपको अपने जीवन मे किसी ऐसी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है जिसकी तैयारी आपने बिल्कुल भी नही की  थी। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में लकड़ी की सीढ़ी दिखाई देना इस बात का संकेत की सपना देखने वाले व्यक्ति को जल्दी ही बहुत संघर्ष करना पड़ेगा।

Sapne me Sidi Dekhna

Sapne me Lohe ka Sidi Dekhna : सपने में लोहे की सीढ़ी देखना कैसा माना जाता है?

सपने में लोहे की सीढ़ी दिखाई देना परिस्थितियों के हिसाब से बताया गया है। जैसे की अगर कोई सपने मे लोहे की टेम्परेरी सीढ़ी देख लेता है तो उस व्यक्ति को आने वाले समय मे अपने जीवन मे कोई भी काम कम समय मे पूरा नहीं कर पायेंगे।

यानी की टेम्परेरी लोहे की सीढ़ी देखना अशुभ सपना होता है । लेकिन अगर आप सपनें में मजबूत लोहे की सीढ़ी को देख लेते है तो ये सपना काफी शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है की सपने में मजबूत सीढ़ी देखना इस  बात का संकेत  है की आने वाले समय मे सपना देखने वाले व्यक्ति का जीवन में आपकी नींव काफी मजबूत होने वाली है।

Sapne me Sidi Chadna : सपने में सीढ़ी चढ़ना कैसा माना जाता है?

शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जो रोज एक बार सीढ़ी ना चढ़ता हो। हर कोई किसी ना किसी काम से सीढ़ी चढ़ ही जाते है जो की कई बार हमें थकावट वाला काम भी लगता  है। लेकिन अगर आप सपनें में खुद को सीढ़ी चढ़ते हुये देख रहे है तो आपके जानकारी के लिये बता दे कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये बहुत ही शुभ सपना माना  गया है।

इस सपने का अर्थ है कि आप जल्द ही जीवन  वो मुकाम हांसिल कर लेंगे जिसे पाने के लिये आप काफी समय से प्रयास कर रहे थे। लेकिन अगर आपके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी सीढ़ी चढ़ते हुये देख लेता है तो ये सपना काफी अशुभ माना गया है। इस सपने काअर्थ ये है की आपके विरोधी बढ़ने वाले है।

Sapne me Sidi se Utarna : सपने में सीधी से उतरना कैसा माना जाता है?

सपने में सीढ़ी चढ़ना बहुत ही शुभ सपना माना जाता है तो वही सपने मे सीढ़ी से नीचे उतारना उतना ही अशुभ माना गया है। सपने ने सीढ़ी से नीचे उतरना इस  बात का संकेत है कि जल्द ही आपके जीवन मे मुसीबतो का आगमन होने वाला है।

सपने में सीढ़ी से उतारते हुये देखने वाले व्यक्ति को खुद को मानसिक रूप से मजबूत करने के साथ – साथ शारीरिक रूप से भी मजबूत रहना चाहिये क्योंकि इस सपनें का ये अर्थ माना गया है कि ऐसा सपने देखने वाले व्यक्ति का जल्द ही स्वास्थ्य खराब होने वाला है।

वही अगर आप सीढ़ी से उतरते हुये आपके पैर लड़खड़ा रहे है तो ये इस बात का संकेत है कि आप की सफलता के सारे रास्ते बंद होने वाले है।

Sapne me Tuti Sidi Dekhna : सपने में टूटी सीढ़ी देखना कैसा माना जाता है?

सपने में टूटी सीढ़ी देखना बहुत ही अशुभ सपना माना गया है क्योंकि ये संकेत देता है की जल्द ही जीवन में बहुत सारी अड़चन पैदा होने वाली है।

सपने में टूटी सीढ़ी देखना इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपके बने हुये काम बिगड़ने वाले है।  ऐसे सपने देखना असफलता के द्वारा खोलने के बराबर माना गया है।

लेकिन अगर आप सपनें में टूटी सीढ़ी में  बहुत सावधानी पूर्वक चलकर नीचे उतर आते है तो आप अपने काम मे  सफल होंगे ।

यह भी पढ़ें :-

Sapne me Darna : सपने में डरना एक रहस्य या संकेत?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *