ADVERTISEMENT

Sapne me Titli Dekhna : सपने में तितली देखना क्या यह आपके जीवन में परिवर्तन की ओर इशारा करती है?”

Sapne me Titli Dekhna
ADVERTISEMENT

जैसा कि आप सबको पता है कि तितलियां दिखने में काफी खूबसूरत  होती है। ये अधिकत्तर फूलों के पास उड़ते हुए पायी जाती है । इन्हें हम बचपन मे पकड़ कर के खूब खेला करते थे।

लेकिन जब यही तितली हमारे सपने मे दिखाई देती है तो इस क्या मतलब होता है। आज हम आपको आप इस आर्टिकल में बताएंगे कि किस रंग की तितली को शुभ होता और किस रंग की देखना अशुभ  होता है एवं किस परिस्थिति देखना उचित रहता है।

ADVERTISEMENT

Sapne me Titli Dekhna : सपने में तितली देखना कैसा माना जाता है?

तितली को जितना असल जिंदगी में देखने मे आनंद की प्राप्ति होती है उतना ही शुभ हमे सपने में तितली दिखाई देनी पर होता है। सपने तितली दिखाई देने हमारे  बिगड़े हुये काम बहुत तेजी से पूरे होने लगता है जो कि हमारे लिये काफी शुभ संकेत माना गया है।

तितली के आने से जिस प्रकार हमारे चेहरे में मुस्कान आ जाती है ठीक उसी प्रकार हमारे सपने में तितली में दिखाई देने से हमे जल्द ही कोई ना कोई खुशखबरी सुनने को मिल जाती है। ऐसे सपने देखने वाले लोगो के  घर में नयी खुशियों का आगमन होने वाला है। लाल किताब में भी इस सपने को काफी शुभ सपना माना गया है।

Sapne me Safed Titli Dekhna : सपने में सफेद तितली देखना कैसा माना जाता है?

अगर आप पिछले काफी समय से अपने परिवार से दूर रह रहे है या फिर किसी कारणवश पूरी दुनिया से दूर शोक के समय से गुजर रहे है  तो आपके लिये सपने में सफेद तितली देखना बहुत ही शुभ होता है। सफेद तितली का सपने में दिखना इस बात का संकेत है कि जल्द ही हम अपने जीवन मे नयी शुरुआत करने वाले है।

Sapne me Safed Titli Dekhna

कोई व्यक्ति काफी समय से बेरोजगार हो और उसे सपने में सफेद तितली दिखाई देती है तो उसे जल्द ही सरकारी नौकरी की प्राप्ति हो जाती है। वही अगर कोई पहले से नौकरी पर वो और उसे ऐसा सपना दिखायी देता है तो उसे जल्द ही प्रोमोशन प्राप्त हो जाता  है।

Sapne me Titli Pakadna : सपने में तितली पकड़ना कैसा माना जाता है?

अगर आप पिछले काफी समय से कोई कार्य कर रहे है और उसमे असफल हो रहे थे लेकिन आपके सपने में तितली को पकड़ते हुये खुद को देख लेते है तो ये सपना आपके लिये बहुत शुभ सपना है

सपने में तितली को पकड़ना इस बात  का संकेत है की आप जल्द ही अपने हर काम मे सफलता प्राप्त करने वाले है। आपके जितने भी बिगड़े हुये काम थे वो सपने में तितली को पकड़ने के बाद सब पूरे हो जायेंगे।

अगर आप कोई नया काम शुरू करने जा रहे  है और आपके सपनें में तितली को पकड़ते हुये देख लेते है तो जल्द ही आपको अपने काम मे सफलता प्राप्त हो जायेगी। जीवन मे तितली देखने के बाद व्यक्ति को नये अवसर प्राप्त होते है।

Sapne me Kali Titli Dekhna : सपने में काली तितली देखना कैसा माना जाता है?

स्वप्न्न शास्त्रीयो के अनुसार सपने में काली तितली का दिखायी देना बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि सपने काली रंग की तितली का दिखना इस बात का संकेत है जल्द ही सपना देखने वाले व्यक्ति के सफलता के मार्ग खुलने वाले है।

काली तितली ना सिर्फ देखने मे  सुंदर होती है बल्कि  अगर ये आपके सपने में दिखाई दे जाती है तो आपके आने वाले समय मे आपके सुख समृद्धि भी दिलवाती  है।

अगर सपने में काली तितली सपना देखने वाले व्यक्ति के घर मे प्रवेश कर रही है तो इस सपने का ये अर्थ माना गया है कि जल्दी आपके घर मे मेहमान आने वाले है जो  कि आपके सहायता भी करेंगे। लाल किताब के अनुसार सपने में काली तितली देखने का मतलब ये भी माना गया है कि सपना देखने वाले व्यक्ति के जीवन मे जल्द ही बदलाव आने वाले है।

Sapne me Pili Titli Dekhna : सपने में पीली तितली देखना कैसा माना जाता है?

सपने में पीली तितली का दिखना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा माना गया है कि जिस शख्स को अपने सपने में पीली तितली दिखाई देती है उसका आने वाला जीवन काफी सुखमय होने वाला होता है। आने वाले समय मे ऐसा सपने देखने वाले व्यक्ति अपने परिवार के साथ किसी लंबी यात्रा पर जा सकते है या फिर अपने परिवार के साथ खुशियों भरे  माहौल पर रह सकते है।

पीली तितली को सपने में देखने वाले  व्यक्ति को अपने जीवन मे सभी कामो में सफलता प्राप्त होती है । पीली  तितली जिस किसी के सपने में दिखाई देती है उसके  ऊपर माँ लक्ष्मी जी की विशेष कृपा रहती है।

Sapne me Titli ka Jhund Dekhna : सपने में तितली का झुंड देखना कैसा माना जाता है?

सपने में तितली का झुंड देखना बहुत ही शुभ सपना माना गया है।  स्वप्न्न शास्त्र  के अनुसार सपनें में तितली का झुंड देखना इस बात का संकेत  है कि जल्द भी आपको अपने जीवन मे नये अवसर प्राप्त होने वाले है।

इस सपने का ये भी अर्थ माना  गया है कि सपना देखने वाले व्यक्ति को जल्द ही एक साथ कई कार्यों को पूरा करने में सफलता प्राप्त होगी। तितली का झुंड एक समूह होता है यानी की जल्दी ही आप किसी समूह पर  नेतृत्व कर पायेंगे।

यह भी पढ़ें :-

Sapne me Sidi Dekhna : सपने में सीढ़ी देखना सफलता के संकेत या जीवन में नया मोड़?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *