भारत की संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हर साल लाखों अभ्यार्थी हिस्सा लेते हैं परंतु सभी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं कुछ गिने-चुने अभ्यर्थी ही इस परीक्षा को पास कर पाते है , संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी अभ्यर्थी इस परीक्षा को पास करने के लिए कोचिंग सेल्फ स्टडी और कड़ी मेहनत के साथ प्रयास करते हैं ।
इसके साथ ही साथ इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले कई अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो अपने पहले प्रयास में ही इस परीक्षा में सफलता हासिल करके कई युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाते हैं , और इसके विपरीत कई अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो लगातार असफलताएं हासिल होने के बावजूद भी हार नहीं मानते हैं और इन असफलताओं से सीख लेकर सफलता हासिल करने का प्रयास करते हैं ।
कुछ इस प्रकार के ही अभ्यर्थी है आईएएस टॉपर जुनैद अहमद , जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि कई बार असफलता हासिल करने के बावजूद और सफलता से सीख लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करके जुनैद अहमद वर्ष 2008 में आईएएस टॉपर बने थे ।
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि जुनैद अहमद ने अपने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पूरी की थी , इस दौरान जुनैद अहमद अपनी पढ़ाई को लेकर कुछ ज्यादा गंभीर नहीं थे और पढ़ाई में कुछ खास रुचि भी नहीं रखते थे यही कारण था कि हम कह सकते थे कि वह एक एवरेज स्टूडेंट थे ।
जुनैद अहमद ने अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद इग्नू से डिस्टेंस लर्निंग के तहत उन्होंने अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने का मन बनाया और ग्रेजुएशन के आखरी साल ही उन्होंने यूपीएससी परीक्षा को पास करने का निश्चय किया , यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए पूरी कड़ी मेहनत से तैयारी में जुट गए ।
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि जुनैद अहमद ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए जालिया रेजिडेंशियल कोचिंग को ज्वाइन किया , और इस दौरान वह पूरी कड़ी मेहनत के साथ तैयारी में जुट गए , परीक्षा की तैयारी के दौरान जुनेद अहमद को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था ।
जुनेद अहमद ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के बाद यूपीएससी परीक्षा दी परंतु वह अपने पहले प्रयास में असफल रहे और इतना ही नहीं उन्होंने अपनी असफलता से सीख ली और आगे भी सफलता हासिल करने का प्रयास किया ।
इस प्रकार दूसरे और तीसरे प्रयास में भी सफलता को हासिल नहीं कर पाए परंतु उन्होंने कभी हार नहीं मानी उन्होंने अभी भी अपने हौसले को बुलंद किया और आगे सफलता हासिल करने का प्रयास किया ।
इस दौरान जुनैद अहमद ने अपने अगले प्रयास में यानी कि चौथे प्रयास में काफी धैर्य के साथ यूपीएससी परीक्षा दी और इस दौरान उन्होंने सफलता तो हासिल कर ली परंतु उन्हें ऑल ओवर इंडिया में 352 रैंक हासिल हुई थी परंतु उन्हें यह महसूस हुआ कि वह इससे भी बेहतर कर सकते हैं इसलिए जुनैद अहमद ने एक बार फिर से यूपीएससी परीक्षा देने का निश्चय किया।
इस दौरान जुनैद अहमद ने अपने पांचवें प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा को पास कर के ऑल ओवर इंडिया में तीसरी रैंक हासिल की और ऑल ओवर इंडिया में टॉप किया है ।
जुनैद अहमद शुरू से ही एक एवरेज स्टूडेंट रहे हैं परंतु उन्होंने कभी भी असफलताओं से हार नहीं मानी बल्कि सीख लेकर लगातार प्रयास करने की कोशिश की अपनी इस सोच के बल पर उन्होंने आज ऑल ओवर इंडिया में तीसरी रैंक हासिल की है ।
जुनैद अहमद का कहना है कि अगर आप भी यूपीएससी की परीक्षा को पास करना चाहते हैं और असफलताएं हासिल हो रही है तो असफलताओं से डरे नहीं बल्कि अपने हौसले को बुलंद करके आगे बढ़ने का प्रयास करें,सफलता आपको अवश्य हासिल होगी ।