ADVERTISEMENT

जमाना हो गया है मिले खुद से ही : Zamana ho Gaya

ADVERTISEMENT

आजकल कोई भी काम हो कह देते है गूगल में देख लो वहाँ सब कुछ दिखता है । इसी सोच में मैंने एक दिन गूगल पर स्वयं को खोजनें का काम किया तो मुझे इसका उतर नहीं मिला क्योंकि गूगल में सब कुछ मिल जाता है लेकिन ख़ुद का पता तो स्वयं से ही मिलता है।

किसी ने एक प्रसंग में कहा कि भाई तुम हमको भूल गये हो उतर में उसने कहा की यहाँ तो ख़ुद से मिले हुए ही जमाना हो गया है और तुम बात कर रहे हो भूलने की ।

ADVERTISEMENT

बिल्कुल सत्य कथन है यह आज के परिप्रेक्ष्य में क्योंकि इस भौतिक चकाचौंध में मानव को स्वयं को जानने का और स्वयं से मिलने का समय ही नहीं है ।

हम अपने सहज स्वभाव में रहें क्योंकि घर में, समाज में सब मनुष्यों के स्वभाव मिलना सम्भव ही नहीं है क्योंकि अपने अपने कर्मसंस्कारों के अनुरूप कोई किस गति से अवतरित हुए है और कोई किस गति से तो सब एक जैसे कर्मसंस्कारों से युक्त हो ये सम्भव नहीं लेकिन हम सबके विचारो को महत्व दें अपने विचारों का आग्रह न हो हम में ये हमें अनेकांत का सिद्धांत सीखाता है जो भगवान महावीर की हम पर अनुकम्पा करके दी हुई महत्वपूर्ण पद्दति है ।

सब जगह सामंजस्य बैठाने में बहुत उपयोगी है। अनाग्रही चेतना के विकास से ये सब सम्भव है। हम अपने साथ साथ दूसरे के साथ तालमेल बैठाकर सहज जीवन का लाभ ले सकते है सहजता से। स्वभाव आदमी का खुद का भाव होता है । स्वभाव में रहने वाले को ना किसी प्रकार का दुराव होता है और ना ही कोई तनाव होता है ।

इसलिए खुद के साथ जीने की आदत डालो और खुद के मंथन से ही कोई सुखद नवनीत निकालो ।

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़)

यह भी पढ़ें :-

अनावश्यक मिथ्याभ्रम : Anavashyak Mithyabrahma

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *