आज के दौर में इंटरनेट इंटरटेनमेंट का जरिया बन गया है। You Tube पर ऐसे बहुत सारे वीडियो पड़े हैं जिसको देखकर लोग अपना मनोरंजन करते हैं।
अब You Tube लोगों का मनोरंजन करने के साथ ही हुनरमंद लोगो के लिये कमाई का जरिया बना रहा है।
आज की कहानी एक ऐसे You Tuber की है जिसके शुरू शुरू में मात्र 15 व्यूअर थे लेकिन आज उसके 20 मिलीयन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है।
अभी हाल में ही वैश्विक डिजिटल अवलोकन की रिपोर्ट जारी हुई है जिसमें साल 2020 तक 4.66 बिलियन उपयोगकर्ताओं के साथ इंटरनेट को कलाकारों के हुनर को प्रदर्शन करने का सबसे बेहतर जरिया बताया गया है।
लेकिन इस Digital World में कुछ ही लोग अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो पाते हैं क्योंकि यहां पर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जाती है।
लेकिन अगर किसी के 20 मिलीयन फॉलोअर्स हो तो यह अपने आप में किसी चमत्कार से कम नही। You Tube का इस्तेमाल करने वाला लगभग हर उपयोगकर्ता Bhuvam Bam के वीडियो को जरूर देखा होगा।
भुवन बड़ोदरा के एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रुकते हैं लेकिन इनका ज्यादातर समय दिल्ली में बीता है।
जैसे-जैसे ये बड़े हुए एक्टिंग की तरफ इन का रुझान बढ़ता गया। वह स्कूल और कॉलेज के दिनों में भी स्टेज पर एक्टिंग करते थे।
एक स्टेज कलाकार के तौर पर Bhuvam Bam ने पढ़ाई पूरी करने के बाद एक अभिनेता और गायक के रूप में अपना प्रदर्शन जारी रखा।
विभिन्न स्थानों पर उन्होंने अपने प्रदर्शन को दिखाया और आज उन्होंने एक पेशेवर कलाकार के रूप में अपनी पहचान बना ली है।
बदलते वक्त के साथ इंटरनेट का उपयोग बढ़ा और Social Media अस्तित्व में आया। साल 2015 के जून में Bhuvam Bam ने फेसबुक पर अपने कुछ छोटे-छोटे वीडियो डालने का फैसला किया लेकिन इससे उन्हें कोई खास प्रतिक्रिया नही मिली।
लेकिन फिर भी उन्होंने अपना प्रयास जारी रखा। फिर पैसे कमाने के मकसद से उन्होंने YouTube पर अपने वीडियो डालने का फैसला किया।
Bhuvam Bam ने BB Ki Vines नाम का YouTube Channel बनाया और यूट्यूब पर वीडियो डालने लगे।
भुवन इस बारे में बताते हैं कि शुरू में उन्होंने कभी नही सोचा था कि वह यह सब कर पाएंगे लेकिन वह काम करते थे और धीरे-धीरे उनके फॉलोअर्स बढ़ते गए।
अपने YouTube Channel को लांच करने के बाद भुवन ने कई सारे उतार-चढ़ाव और कठिनाइयां देखी लेकिन इसके बावजूद वह कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखे।
Bhuvam Bam ने जिस समय यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा उंस समय द वायरल फीवर जैसे अंग्रेजी चैनल लोगों के बीच लोकप्रिय थे,क्योंकि उन दिनों हिंदी में यूट्यूब पर बहुत ज्यादा वीडियो उपलब्ध नही थे।
इसलिए उन्होंने दिल्ली वाली हिंदी का उपयोग करके जल्द ही इंटरनेट की दुनिया मे अपनी पहचान बना ली और धीरे-धीरे उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती गई।
साल 2016 में Bhuvam Bam की मुलाकात रोहित राज नाम के एक शख्स से होती है जो कि कलाकारों के लिए मैनेजमेंट का काम किया करते थे।
उन्होंने भुवन के लिए भी काम करना शुरू किया। दिन-ब-दिन भुवन की लोकप्रियता बढ़ती गई और वह सफलता के नए आयाम गढ़ते गए।
लेकिन इसके बावजूद वह अपनी कड़ी मेहनत को जारी रखें और नए-नए विषय पर शोध करते रहे। जल्द ही अपने YouTube Channel के साथ वह लोगों के बीच प्रसिद्ध हो गए।
Bhuvam Bam अपने कंटेंट के बारे में बताते हैं कि उनका कंटेंट मध्यम वर्गीय भारतीय परिवारों और उनकी समस्याओं से जुड़ा होता है और करैक्टर बस आते जाते रहते हैं।
भुवन का BB Ki Vines इतना प्रसिद्ध हो गया कि वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस ब्रांड के बैनर तले कई प्रोडक्ट लांच कर चुके हैं और अन्य प्रसिद्ध ब्रांडो से उन्हें सहयोग भी मिल रहा है।
आज के समय में फैशन पोर्टल मिंत्रा, लेंसकार्ट, मूवी जैसे कई ब्रांडों के वह ब्रांड एंबेसडर भी हैं। Bhuvam Bam की सफलता की कहानी देखकर कई सारे युवाओं ने सोशल मीडिया को एक पेशे के रूप में गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।
दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले Bhuvam Bam की प्रतिभा के आधार पर शोहरत की बुलंदी पाना उन लाखों करोड़ों फॉलोवर के लिए प्रेरणादायक है। यह सिल्वर स्क्रीन के सुपरस्टार शाहरुख खान की कहानी से कम नहीं है।
Bhuvam Bam की कहानी से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि शुरू में भले ही हमें अच्छा रिस्पांस न मिले, मन मुताबिक कामयाबी न मिले, लेकिन हमें अपनी मेहनत को जारी रखना चाहिए। सही दिशा में की गई मेहनत के हमेशा सकारात्मक परिणाम लाती हैं।