Atul Prakash UPSC Success Story in Hindi :
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विसेज परीक्षा अपने आप में एक बहुत प्रतिष्ठित परीक्षा होती है। हर साल लोक सेवा आयोग इसका आयोजन करता है और लाखों की संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठते हैं। इस परीक्षा में बैठने वाले लाखों अभ्यर्थियों का सपना आईएएस बनने का होता है।
लेकिन उनमें से कुछ गिने-चुने अभ्यार्थी होते हैं जिनका चयन आईएएस के लिए होता है और वह अपना सपना पूरा कर पाते हैं। कुछ कैंडिडेट यूपीएससी की परीक्षा को अपने पहले या दूसरे प्रयास मै ही पास कर लेते हैं तो वहीं कुछ कैंडिडेट को सफलता प्राप्त करने के लिए 4 या 6 अटेम्प्ट भी देने पड़ जाते हैं।
यूपीएससी परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और सफलता प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट लगातार कड़ी मेहनत करते हैं। आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में जानेंगे जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा को दो बार पास किया वह भी सिर्फ सेल्फ स्टडी के दम से। आइए जानते हैं सिर्फ सेल्फ स्टडी से कैसे दो बार यूपीएससी की परीक्षा पास किए थे अतुल प्रकाश।
परिचय :-
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा में साल 2017 में अतुल प्रकाश ने चौथी रैंक हासिल की थी। अतुल की खास बात यह थी कि उन्होंने यह सफलता सिर्फ स्टडी के दम पर पाई थी। अतुल प्रकाश मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं। वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थे।
दसवीं की परीक्षा अतुल ने 94% अंकों के साथ तथा 12वीं की परीक्षा 87% अंकों के साथ पास की थी। स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद अतुल प्रकाश ने आईआईटी की तैयारी शुरू की।
आईआईटी की परीक्षा में भी वह सफलता हासिल करते हैं और आईआईटी दिल्ली के लिए चयनित हो जाते हैं। इसके बाद वह आईआईटी
दिल्ली में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के लिए एडमिशन लेते हैं।
अतुल प्रकाश जब ग्रेजुएशन कर रहे थे तब उन्हें यूपीएससी परीक्षा के बारे में पता चलता है। जब वह इस परीक्षा के बारे में जानते हैं तो इस फील्ड में आने के लिए मन बना लेते हैं।
पहले उन्हें यूपीएससी एग्जाम के बारे में जानकारी नही थी तो वह इसके लिए अपने सीनियर और इंटरनेट की मदद से जानने का प्रयास
किया। वह अधिक जानकारी के लिए कई सारे टॉपर्स के ब्लॉक को भी पढ़ते हैं।
अतुल प्रकाश ने यूपीएससी की तैयारी करने के लिए कोचिंग भी ज्वाइन किया। लेकिन 2 महीने के अंदर ही कोचिंग छोड़कर, उन्होंने सेल्फ स्टडी करने का फैसला किया।
अतुल प्रकाश ने ऐसे सेल्फ स्टडी से UPSC की तैयारी:-
अतुल प्रकाश का मानना है कि सिविल सर्विसेस परीक्षा को पास करने के लिए कोचिंग से कहीं ज्यादा सेल्फ स्टडी जरूरी है। वह सेल्फ स्टडी शुरू कर देते हैं और अपने एग्जाम की तैयारी के लिए अधिक से अधिक टेस्ट सीरीज को सॉल्व करते हैं।
उन्होंने प्रीलिम्स एग्जाम और मेन्स एग्जाम दोनों की तैयारी सेल्फ स्टडी से की और साथ में टेस्ट सीरीज भी हल करते रहे। टेस्ट सीरीज देने से फायदा यह हुआ कि उन्हें अपनी कमियों का आकलन करने का मौका मिला और वह उन्हें समय रहते दूर कर सकें।
अतुल प्रकाश ने यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा साल 2016 और साल 2017 दोनों बार पास किया। दोनों ही बार उन्होंने यह परीक्षा सेल्फ स्टडी के दम पर पास किया।
बता दें कि अतुल प्रकाश ने अपने दोनों प्रयास में अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में गणित विषय का चयन किया था। साल 2016 में यूपीएससी का उनका पहला प्रयास था। इस परीक्षा में वह सफलता हासिल करते हैं और उनका सिलेक्शन इंडियन रेलवे सर्विस में हो
जाता है।
वह अपने इस पद से संतुष्ट नहीं थे। इसलिए वह फिर से परीक्षा देने का मन बनाते हैं और साल 2017 में वह दोबारा यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा देते हैं और इस बार उन्हें चौथी रैंक हासिल होती है और उनका मनचाहा पद आईएएस उन्हें मिल जाता है।
यह भी पढ़ें :–
दीपांकर ने इस तरह से अपने चौथे प्रयास में IPS से IAS का सफर तय कर अपना सपना पूरा किया