ADVERTISEMENT

दो बात : Do Baat

Do Baat
ADVERTISEMENT

कहते है कि हमारे द्वारा कही हुई बात का दूसरे पर असर उसी स्थिति में होगा जब हम कही हुई बात को अपने जीवन के आचरण में लाते है। अगर हमारे आचरण मे समता की सौरभ है तो निश्चित रूप से वह दूर तक जायेगी मगर स्वार्थ युक्त धूल-धुएं के गुबार की हवा , वातावरण को ओर भी दूषित बनायेगी।

बच्चा या बड़ा कोई भी हो वह उसी बात का अनुसरण करता है जो घटना उसके अन्तस मन को प्रभावित करती है क्योंकि कोरे आदर्श और महानता की सारी शिक्षा तो ऊपर से ऊपर निकल जायेगी। उद्देश्य विहीन जीवन मे,आनंद की बात करना,बिल्कुल बेमानी है।

ADVERTISEMENT

संकल्प के अभाव मे,मंजिल की प्राप्ति, मात्र एक झूठी कहानी है। आदर्श और आचरण के बीच की खाई, कोरे उपदेश से पट जायेगी हमारी यह सोच अपने आप मे एक बहुत बङी नादानी है।

कुछ सीखने की रुचि और सीखकर जीवन में अपनाने की तीव्र प्यास ये दोनों भिन्न हैं पर दोनों ही जीवन के ख़ास हिस्से हैं क्योंकि कोरा अध्ययन परिवर्तन नहीं ला सकता हैं , कोरा सत्संग नैनों में ज्ञान का अंजन नहीं लगा सकता हैं , जब तक न जगे कुछ ग्रहण करने की मंशा , जब तक न लगे – सुने-सीखे को आचरण में लाने की पिपासा तब तक ज्ञान पुस्तक के पन्नों में रचित सा है , वह मात्र किसी तिजोरी में रखे धन का हिस्सा है।

ADVERTISEMENT

जब जीवन पटल पर केवल अंकित न हों वरन् अभिनय करें ज्ञान के अक्षर , जब ज्ञानी को न देना पड़े प्रमाण कि वह साक्षर है , जब ज्ञान स्वत: आचरण में प्रस्फुटित हो , जब विवेक स्वयं हर पल चेतना की रश्मियों से जागृत हो वही है वास्तविक ज्ञान ,वही है परिवर्तन का विज्ञान।

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़ )

यह भी पढ़ें :-

एक मिड डे मील बनाने वाली मां के बेटे की कहानी , जो 500 बच्चों को देता है मुफ्त में शिक्षा

ADVERTISEMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *