ADVERTISEMENT

हँसके गुज़ारे या रोके गुज़ारे : Haske Guzare ya Roke Guzare

ADVERTISEMENT

जीवन में आने वाली परिस्थिति से हम हँसके मुकाबला करे या रोके मुकाबला ( गुजारे ) करे यह हमारे समझ विवेक पर है ।

समता और सन्तुष्टि जैसे शब्द अब हमारे जीवन से पराये हो गए हैं जिससे फलत: सुकून और शान्ति भी अब दूर कहीं खो गए हैं ।

ADVERTISEMENT

ऐसे में आध्यात्म का ही है सहारा है क्योंकि इसमें असीम सुख का आसरा छिपा है । प्राप्त में पर्याप्त को हमे मानना है जो इस सूत्र में समाया है अनमोल सुख का ख़ज़ाना, यह हमको जानना है।

सम-विषम परिस्थिति में समता को हमको धारना है वह मनोविकृतियों को चुन-चुन के मारना है । नन्ही सी ज़िन्दगी के एक-एक पल को सुकर्मों से सजाना है ।

ADVERTISEMENT

धर्म के मर्म को समझ- खुशियों को जीवन में भरना है । हर परिस्थिति में समभाव से रहना शुरु कर दिया जाये तो मानो उसी क्षण से सुख प्रारंभ हो गया या सुख दु: ख का कर्ता स्वयं बन गया ।

अकेलों हीं आयों हैं अकेलों हीं जासी रे, चारपाई में आयो हैं चारपाई में हीं जासी रे ।दुःख है , दुःख का कारण भी है , दुःख का निवारण भी है ।

सुख है तो सुख के पीछे कारण भी है । दुःख – सुख दोनो एक बराबर मीलें हैं । स्वर्ग के सुख और नारकी के दुःख के बराबर तो यहाँ सुख दुःख है ही नहीं ।

मनुष्य क्षणिक सुख के लिए पाप का भारा बाँधता है ओर दुख में गिरता है । पाप छिपाया ना छिपे छिपें तो मोटा भाग दाबी दूबी ना रहे रुई लपेटे आग ।

दुःख में सुमिरण सब करे सुख में सुमिरण करे ना कोई जों सुख में सुमिरण करे दुःख काहे को होई । दुःख के समुद्र में जे डुबया ते तीर बस गया , सुख के समुद्र में जे डुबया ते पाताल में ख़ुद गया ।

संपन्न-विपन्न , अमीर – ग़रीब व धनवान – निर्धन आदि में रहकर 84 लाख योनि में भटकना हैं या उतरोतर मोक्ष प्राप्त करना यह हमारे स्व: पर निर्भर है ।

हमने अनेकांत दृष्टिकोण से बहुत कुछ पाया है , सबसे बड़ी उपलब्धि हर परिस्थिति में धीरज बनाये रखने की,विचलित न होने की जो जीवन का सफलतम सूत्र बन जाता है । यही हमारे लिये काम्य है ।

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़ )

यह भी पढ़ें :

मानसिक समस्या : Manasik Samasya

ADVERTISEMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *