ADVERTISEMENT

IAS Parveen Kumar Success Story: पिता चलाते थे मेडिकल स्टोर परंतु बेटा बन गया है आईएएस अफसर

IAS Parveen Kumar Success Story in Hindi
ADVERTISEMENT

अगर कोई भी व्यक्ति अपनी मंजिल को हासिल करने का निश्चय कर ले तो तमाम चुनौतियां भी आपको अपनी मंजिल को हासिल करने से नहीं रोक सकती। आज हम आपको भारत की यूपीएससी परीक्षा 2020 में ऑल ओवर इंडिया में 7 वी रैंक लाने वाले प्रवीण कुमार के बारे में बताने वाले हैं।

प्रवीण कुमार बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं अर्थात इन्होंने जेईई और इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा को पास करके आईएएस बनने का सपना पूरा किया है। प्रवीण कुमार की कहानी उन सभी परीक्षार्थियों के लिए प्रेरणादायक है जो सीमित संसाधनों से ही सिविल सर्विस को पास करके आईएस बनने का सपना देखते हैं।

ADVERTISEMENT

प्रवीण मूल रूप से बिहार के जमुई जिले के रहने वाले हैं, प्रवीण के पिता एक मेडिकल स्टोर चलाते हैं। प्रवीण के शुरुआती पढ़ाई उनके गृह नगर से शुरू हुई थी इसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट कर इंजीनियर बनने का सपना देखा था।

इसके बाद प्रवीण ने जेईई के एग्जाम को पास कर कानपुर आईटीआई से बीटेक की डिग्री हासिल की, इसके बाद उन्होंने एक अच्छी नौकरी लेने के बजाय सिविल सर्विस को पास करने का निश्चय किया और तैयारी में जुट गए।

ADVERTISEMENT

परंतु प्रवीण को शुरुआत के दो प्रयासों में असफलता हासिल हुई अन्यथा फिर भी प्रवीण ने हौसला नहीं हारा और अपनी गलतियों को सुधार कर तीसरे प्रयास में सफलता हासिल कर ली।

आईएएस प्रवीण कुमार की सफलता का मंत्र

प्रवीण कुमार ने अन्य परीक्षार्थियों की अपेक्षा अलग तरह की स्ट्रेटजी अपनाई थी, जिसमें उन्होंने प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के लिए अलग-अलग शेड्यूल तैयार किए थे। यूपीएससी के सिलेबस के मुताबिक प्रवीण ने किताबों का चयन किया और कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करनी शुरू कर दी।

आईएएस प्रवीण कुमार का कहना है कि अगर आप चुनिंदा किताबों के सहारे पढ़ेंगे तो रिवीजन करना आसान हो जाएगा अर्थात मॉक टेस्ट पेपर देना भी काफी आवश्यक है।

इसके साथ ही साथ पिछले सालों के यूपीएससी के पेपर को देखना काफी आवश्यक होता है इससे आपको सही दिशा में आगे बढ़ने का  ज्ञान प्राप्त होगा। इस स्ट्रेटजी को अपनाकर ही आईएएस प्रवीण कुमार ने सफलता हासिल की है।

प्रवीण द्वारा परीक्षार्थियों के लिए सलाह

आईएएस प्रवीण कुमार अन्य परीक्षार्थियों को यह सलाह देते हैं कि करंट अफेयर्स पर अधिक ध्यान दे, प्रवीण के अनुसार करंट अफेयर्स यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

प्रवीण का कहना है कि हर परीक्षार्थि को रोजाना मैगजीन या फिर अखबार पढ़ना चाहिए, ऐसा करने से करंट अफेयर्स का ज्ञान और अधिक मजबूत होता है।

आईएएस प्रवीण कुमार कहते हैं कि परीक्षार्थियों को असफलता से हार नहीं माननी चाहिए अर्थात उनसे अपनी गलतियों को सुधार कर सफलता को प्राप्त करने के लिए और भी अधिक कड़ी मेहनत करनी चाहिए सफलता आपको अवश्य प्राप्त होगी।

लेखिका : अमरजीत कौर

यह भी पढ़ें :

इंजीनियरिंग से यूपीएससी तक का कुछ इस प्रकार रहा तेजस्वी राणा का सफर

ADVERTISEMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *