ADVERTISEMENT
IAS Priyanka Shukla ki safalta ki kahani

आईएएस प्रियंका शुक्ला की सफलता की कहानी, डॉक्टर से आईएएस बनने का प्रियंका शुक्ला का सफर

ADVERTISEMENT

भारत की संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है , और हर साल संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी परीक्षा में लाखों-करोड़ों अभ्यार्थी हिस्सा लेते हैं परंतु कुछ गिने-चुने अभयार्थी ही इस परीक्षा में सफलता हासिल कर पाते हैं । अर्थात सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थी कई युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाते हैं ।

भारत की संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए सभी अभ्यर्थी कड़ी मेहनत और लगन के साथ प्रयास करते हैं इसके साथ ही साथ सभी अभ्यर्थी यूपीएससी जैसी कड़ी परीक्षा को पास करने के लिए कोचिंग और कई सेल्फ स्टडी का सहारा लेते हैं ।

ADVERTISEMENT

इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले कई अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो अपने पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर लेते हैं परंतु इसके साथ ही साथ कई अभ्यर्थी ऐसे भी होते हैं जो असफल हो जाते हैं और हार मान लेते हैं परंतु इसके विपरीत कई विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं जो असफलताएं हासिल होने के बावजूद इन से सीख लेकर सफल होने का प्रयास करते हैं।

कुछ इस प्रकार ही है हमारी आज की आईएएस की सफलता की कहानी , आज हम आपको आईएएस प्रियंका शुक्ला के बारे में बताने वाले हैं , प्रियंका शुक्ला ने कड़ी मेहनत के बल पर वर्ष 2009 में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है ।

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आईएएस प्रियंका शुक्ला आईएएस बनने से पहले एक डॉक्टर थी और इनकी आईएएस बनने की कहानी काफी अधिक रोचक है।

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि प्रियंका शुक्ला ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) से पढ़ाई की है और इसी कॉलेज से उन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई भी पूरी की है।

इस दौरान प्रियंका शुक्ला बताती है कि उनका परिवार हमेशा चाहता था कि वह एक आईएएस अधिकारी बने इतना ही नहीं उनके पिता ने तो प्रियंका से कह भी दिया था कि वह अपने घर के बाहर प्रियंका शुक्ला नाम का नेम प्लेट देखना चाहते हैं, प्रियंका के पिता हरिद्वार में जिला अधिकारी के नेतृत्व वाले विभाग में कार्यरत हैं ।

जानकारी के लिए बता दें कि आईएएस प्रियंका शुक्ला ने अपना मेडिकल का एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी मैं दाखिला लिया था, कुछ समय बाद ही प्रियंका शुक्ला ने अपनी एमबीबीएस की डिग्री को हासिल कर लिया और लखनऊ में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया था , इसके साथ ही साथ प्रियंका शुक्ला एक डॉक्टर बनकर काफी अधिक खुश थी ।

परंतु उनकी जिंदगी में एक ऐसी घटना घटी ऐसा कहा जा सकता है कि उनका अपमान किया गया और इसके बाद ही प्रियंका शुक्ला की पूरी जिंदगी बदल गई ।

प्रियंका बताती है कि वह एक दिन  अपने चेकअप के लिए स्लम एरिया में गई थी और वहां पर उन्होंने देखा कि एक महिला खुद तो गंदा पानी पी ही रही थी और साथ ही साथ अपने बच्चों को भी गंदा पानी पिला रही थी।

इस दौरान प्रियंका शुक्ला ने उस महिला को कहा कि गंदा पानी ना खुद पीजिए और ना ही अपने बच्चों को दीजिए इस दौरान उस महिला ने प्रियंका शुक्ला से कहा कि तुम कहीं की कलेक्टर हो क्या, यही बात ने प्रियंका शुक्ला को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया था, इस घटना के बाद ही प्रियंका की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी।

इसके कुछ समय बाद ही प्रियंका शुक्ला यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ तैयारी में लग गई और इस दौरान तैयारी के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा प्रथम बार दी परंतु अपने पहले प्रयास में वह सफलता को हासिल नहीं कर पाई।

परंतु उन्होंने  असफल होने पर हार नहीं मानी और एक बार फिर से प्रयास करने का निश्चय किया और इस बार प्रियंका शुक्ला अपने दूसरे प्रयास में ना केवल यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुई बल्कि अच्छे रैंक के साथ सफलता हासिल कर पाई।

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि प्रियंका शुक्ला ने वर्ष 2009 में अपने दूसरे प्रयास में आईएएस बनने के सपने को पूरा किया था , और वर्तमान में आईएएस प्रियंका शुक्ला छत्तीसगढ़ के जशपुर में डीएम के रूप में कार्यरत हैं ।

 

लेखिका : अमरजीत कौर

यह भी पढ़ें :

लगातार मिली असफलता, परंतु हार नहीं मानी, इस प्रकार जुनैद अहमद बने आईएएस टॉपर

 

 

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *