ADVERTISEMENT
बिना कोचिंग के घर से तैयारी आईएस बनने लड़की की कहानी

आइए जानते हैं बिना कोचिंग के घर से तैयारी करके आईएस बनने वाली लड़की की कहानी | IAS Success Story

ADVERTISEMENT

Success story of IAS topper Sarjana Yadav :

सर्जना यादव ने कड़ी मेहनत और लगन से 2019 की यूपीएससी परीक्षा को घर से तैयारी कर के पास किया और अपना आईएएस बनने का सपना पूरा किया। सर्जना ने यूपीएससी की परीक्षा अपने तीसरे प्रयास में पास की।

इसके पहले उन्होंने दो प्रयास दिए थे लेकिन उनकी तैयारी सही ढंग से न हो पाने की वजह से वह अपने दोनों प्रयासों में सफलता नहीं प्राप्त कर सकी। लेकिन तीसरे प्रयास में सर्जना को उनकी मेहनत का फल मिला और वह यूपीएससी की परीक्षा पास करने में कामयाब रही।

ADVERTISEMENT

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सर्जना ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। सर्जना ने अपनी यूपीएससी की तैयारी से जुड़ी स्ट्रेटजी के बारे में खुलकर बातें की है जिससे दूसरे अभ्यार्थी भी मदद ले सकते हैं और इस परीक्षा को पास कर सकते हैं।

कोचिंग जरूरी नहीं है –

सर्जना यादव का कहना है कि यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग करना जरूरी नहीं होता है। यह हर किसी की व्यक्तिगत चॉइस होती है कि वह कोचिंग करके इस परीक्षा की तैयारी करना चाहता है या फिर नहीं।

अगर आपको लगता है कि आपको कोचिंग की जरूरत है तो आपको कोचिंग जरूर ज्वाइन करनी चाहिए। हालांकि यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी बिना कोचिंग के भी पास की जा सकती है और सफल हुआ जा सकता है।

सीमित किताबों का चयन करें –

सर्जना यादव का कहना है कि इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत अधिक किताबों को इकट्ठा करने की बजाय किताबों को सीमित मात्रा में पढ़ना चाहिए।

और उन्हें किताबों को बार-बार लगातार कई बार पढ़ते रहना चाहिए। वह कहती हैं कि आज इंटरनेट पर गूगल पर हर विषय से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध है।

यूट्यूब पर वीडियो और मैटर आसानी से मिल जाते हैं। जिससे यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप उन्हें आसानी से सॉल्व कर सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत ज्यादा मटेरियल मौजूद है जिनकी मदद से यूपीएससी की तैयारी की जा सकती है।

नोट्स कैसे बनाएं –

सर्जना यादव का कहना है कि जिन चीजों की जानकारी पहले से ही बेहद शॉर्ट फॉर्म में दी गई हो उनके लिए उनका नोट्स बनाना जरूरी नहीं है। हालांकि जिन विषयों में चीजों को पैराग्राफ या फिर कॉम्प्रिहेंसिव में दिया गया है उनके नोट्स बनाना जरूरी होता है।

क्योंकि नोट बनाने से रिवीजन करने में काफी मदद मिल जाती है। इसलिए अपना नॉलेज चेक करें और उसी के आधार पर नोट्स बनाएं। नोट बनाने में ही अपना सारा समय बर्बाद न करें।

दूसरे अभ्यर्थियों को सलाह –

सर्जना यादव कहना है कि यूपीएससी तैयारी करने के लिए टेस्ट सीरीज देना आवश्यक है। लेकिन बहुत सारी टेस्ट सीरीज देना हमेशा फायदेमंद नहीं होता है। अपनी आवश्यकता के अनुसार यह तय करें कि आपको किस तरह की टेस्ट सीरीज की जरूरत है।

अगर आपका सारा मैटर एक या दो टेस्ट सीरीज में कवर हो जा रहा है तो आपको अधिक टेस्ट सीरीज जॉइन करने की जरूरत नहीं है। आप एक या दो टेस्ट सीरीज लगा कि इस परीक्षा को आसानी से पास कर सकते हैं।

वही मंथली करेंट अफेयर्स के लिए आप मंथली मैगजीन ले सकते हैं। ये काफी मददगार साबित होती है। यहां पर आपको महीने भर का करंट अफेयर का संकलन मिल जाता है।

यह भी पढ़ें :– IAS Success story | बिना कोचिंग Self Study से UPSC Exam किया क्लियर

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *