ADVERTISEMENT

आइए जानते हैं गोबर के उपले बनाने वाली महिला की सफलता की कहानी, राजश्री शर्मा आज 38 करोड़ की टर्नओवर वाली कंपनी की डायरेक्टर है

Maalav Mahila Milk Producer Company Ltd director Rajshree Sharma ki safalta ki kahani
ADVERTISEMENT

काम चाहे छोटा हो या बड़ा हर राह में चुनौतियां आती है परंतु अगर लक्ष्य को प्राप्त करने का मनोबल प्रबल हो तो चुनौतियों को पार करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करना काफी आसान हो जाता है, ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है राजश्री शर्मा ने , जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि राज्यश्री शर्मा मूल रूप से नारसिंहगढ़ के आंखखेड़ी कला गांव की रहने वाली है, जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि कभी गोबर के उपले बनाने वाली राजश्री आज 38 करोड़ की टर्नओवर वाली कंपनी की डायरेक्टर है ।

जानकारी आप सभी को बता दें कि राजश्री शर्मा  मालव महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी ( Maalav Mahila Milk Producer Company Ltd ) की डायरेक्टर है , इस कंपनी में करीब 10 हजार से अधिक महिलाएं कार्य करती है और उन सभी महिलाओं ने मिलकर इस कंपनी का टर्नओवर सालाना 38 करोड का किया है ।

ADVERTISEMENT

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि राजश्री मालवा महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी में बतोर एक कर्मचारी कार्यरत हुई थी , राजश्री पहले गाय के गोबर के उपले बनाया करती थी इसके साथ ही साथ गाय के दूध को बेचने के काम करती थी कुछ समय बाद उसने अपना दूध मालव महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी में बेचना शुरू कर दिया धीरे-धीरे राजश्री मालव महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की शेरय होल्डर्स बन गई उसके कुछ समय बाद ही इन्होंने अपनी पकड़ मालव महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के डायरेक्ट बोर्ड में बना लिया और कंपनी की डायरेक्टर बन गई ।

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि मालव महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी को नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के तहत तकनीको द्वारा तैयार किया गया है इस कंपनी की शुरुआत करने का महत्वपूर्ण मकसद यह था कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए ।

राजश्री ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद अर्थात ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की इसके बाद उन्होंने दूध उत्पादन करने का काम शुरू किया था इसके लिए उन्होंने एक समूह से उधार लिया था , धीरे-धीरे राजश्री अपना दूध गांव में बेचने लगी परंतु   एक दिन उन्हें मालव मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के बारे में पता चला इस दौरान राजश्री  दूध को मालव मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी में बेचना शुरू किया और आज इस कंपनी के डायरेक्टर बन गई है और काफी अच्छी मुनाफा कमाती है ।

बातचीत के दौरान राजश्री बताती है कि इस कंपनी के द्वारा ना केवल मैं मुनाफा अर्जित कर रही हूं बल्कि इस कंपनी के साथ 10 हजार, से अधिक महिलाएं जुड़ चुकी है और काफी अच्छा मुनाफा कमा रही है इस कंपनी का सबसे महत्वपूर्ण मकसद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ही था और आज कई महिलाएं इस कंपनी के तहत आत्मनिर्भर बन रही है और अच्छा मुनाफा अर्जित कर रही है।

इतना ही नहीं राजश्री बताती है कि पहले इस कंपनी का टर्न ओवर कम था परंतु जैसे-जैसे महिलाएं बढ़ती गई और इस कंपनी के साथ जुड़ती गई वैसे वैसे इस कंपनी का टर्नओवर बढ़ता गया आज इस कंपनी का सालाना टर्न ओवर 38 करोड़ है , जिससे ना केवल कंपनी को फायदा हो रहा है बल्कि इससे साथ जोड़ने वाली महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने का अवसर तो मिल ही रहा है साथ में उनकी कमाई भी अच्छी हो रही है ।

 

लेखिका : अमरजीत कौर

यह भी पढ़ें :

बेटी ने कहा मिकी माउस वाले साबुन से ही स्नान करूंगी तो मां ने बना दिया ऊंटनी – गधी के दूध से साबुन , आज दुनिया भर में सप्लाई कर रही है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *