ADVERTISEMENT

मिलने जुलने की पारस्परिकता : Milane Julne ki Parasparikta

Milane Julne ki Parasparikta
ADVERTISEMENT

कहते है की आपस में मिलने जुलने से सभी तरह के गिले – शिकवे दूर हो जाते है और आपस में प्रेम बना रहता है । एक से जब हम दो होते है तो कोई किसी से कुछ तो कहता रहता है पर जब यदि प्यार व तर्क शक्ति से कोई किसी को ठीक सही से समझाता है तो वह बात भी समझ लेता है व किसी प्रकार का गुस्सा भी नहीं आता है ।

ऐसी होती है प्रेम, स्नेह तथा सभी तरह की पारस्परिकता की करामात जिससे सच बात भी किसी पर किसी प्रकार का आघात नहीं कर पाती है। कहते है कि किसी की मदद करने में कभी अपना फायदा न देखो। मिलना जुलना सभी से सदा प्रेम से करो। उसमें कभी अपना मतलब मत देखो।

ADVERTISEMENT

जिन्दगी जियो सादगी से दिखावे के बगैर।कभी आमद से बेसी खर्चा मत करो यानी जितनी चादर उतने पैर फैलाओ। आगे बढ़ने के लिए किसी को बाधा पहुँचा कर हाय मत लो।

क्योंकि बाधा पहुँचाने की मानसिकता धक्का खुद ही को देती है। इसके अलावा सबसे कीमती सीख कि आपस में किसी दूसरे व्यक्ति से यदि भूल हो भी जाए तो उसे सहन कर लो और भूल जाओ। क्योंकि आपस में कोई भी जान बूझ कर ग़लत नहीं करता है।

ADVERTISEMENT

स्तर चाहे समाज का हो या फिर अपने परिवार का हमें सदा सभी रिश्ता निभाना है । प्यार और संस्कार का विपदा ख़ुशी में सदैव सही से सहयोग करना और कर्म धर्म दोनों का पालन है ।

जिससे सबके मध्य सदैव मिलने जुलने की सही से पारस्परिकता का संचालन चलता रहें । क्योंकि मिलने जुलने की पारस्परिकता जितनी ज्यादा रहेगी दोनों के मन खुश रहेंगे और उम्र भी बढ़ेगी।

 

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़)

यह भी पढ़ें :-

पैसे का नशा : Paise ka Nasha

ADVERTISEMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *