ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Sapne me Chasma Dekhna : सपने में चश्मा देखना भाग्य का चमकना या मुश्किलों का आना?

Sapne me Chasma Dekhna
ADVERTISEMENT

आज के समय मे हर किसी चश्मा पहनना बहुत पसंद है। चश्मा भी अलग – अलग रंग के और डिज़ाइन के आते है जिन्हें हर कोई पहनना  चाहता है तो कुछ लोग मजबूरी में पहनते है। लेकिन यही चश्मा जब हमारे सपने में दिखायी देता है तो इसका क्या मतलब होता है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से  बतायेंगे की सपने में चश्मा देखने का क्या मतलब होता है।

Sapne me Chasma Dekhna ( सपने में चश्मा देखना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में चश्मा देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना काफी शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि वो व्यक्ति आने वाले समय अपने भविष्य को लेकर चिंतन करके जो भी निर्णय लेगा वो उसके लिये काफी लाभदायक होने वाला है। 

ADVERTISEMENT

ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति अपने सपने में चश्मा देख लेता है वो व्यक्ति आने वाले समय मे सफलता की नयी ऊंचाईयों को प्राप्त करता है। जिस व्यक्ति के सपने में चश्मा दिखायी देता है उस व्यक्ति का आने वाला भविष्य काफी सुरक्षित रहने वाला है। अगर कोई व्यापारी यह सपना देखता है तो उस व्यापारी के लिये ये काफी शुभ सपना होने वाला है। 

सपने में चश्मा देखना

Sapne me Chasma Pahanna ( सपने में चश्मा पहनना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में चश्मा पहनते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये  सपना बेहद शुभ माना गया है। ऐसी मान्यता है कि उस व्यक्ति की आने वाले समय मे किस्मत खुलने वाली है। 

ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति के सपने चश्मा पहने हुये देख लेता है उस व्यक्ति को आने वाले समय मे काफी अधिक धन लाभ की प्राप्ति होती है एवं उस व्यक्ति की सोयी हुई किस्मत जाग जाती है।

अगर कोई व्यापारी अपने सपने में चश्मा पहने हुये देख लेता है तो उस व्यापारी को आने वाले समय मे अपने व्यापार में धन लाभ की प्राप्ति होती है। अगर कोई कर्मचारी यह सपना देखता है तो आने वाले समय मे सपना देखने वाले कर्मचारी का प्रोमोशन होगा।

Sapne me Kala Chasma Dekhna ( सपने में काला चश्मा देखना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में काला चश्मा देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये काफी अशुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में काला चश्मा दिखायी देता है उस व्यक्ति को आने वाले समय के लिये धन बचा कर रखना चाहियें क्योंकि किसी भी कारण से धन हानि हो सकती है। सपने में काला चश्मा दिखना इस बात का संकेत देता है कि जिस व्यक्ति ने ऐसा सपना देख लिया है उस व्यक्ति को आने वाले समय में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है।

Sapne me Tuta Chasma Dekhna ( सपने में टूटा चश्मा देखना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में टूटा चश्मा देख लेता है उस व्यक्ति के लिये ये सपना काफी अशुभ माना गया है। ऐसी माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति ने अपने सपने में टूटा चश्मा देखा है उस व्यक्ति को अपने आने वाले समय मे काफी बड़ी धन हानि होने का संकेत प्राप्त होता है एवं उस व्यक्ति को आने वाले समय काफी संघर्ष का सामना करना पड़ता है।

Sapne me Tuta Chasma Dekhna

Sapne me Chasma Khona ( सपने में चश्मा खोना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में चश्मा खो देता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना बेहद अशुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय मे उस व्यक्ति को किसी अपने की तरफ से धोखा मिलता है।

ऐसी भी मान्यता है कि जिस व्यक्ति सपनें में चश्मा खोते हुये दिखायी देता है उस व्यक्ति के आने वाले समय मे उसके किसी रिश्तेदार की मौत की खबर सुनने को मिल सकती है।

जिस व्यक्ति सपने में चश्मा खोते हुये दिखायी देता है उस व्यक्ति को आने वाले समय  किसी व्यक्ति के तरफ से विश्वास टूटते हुये दिखायी देता है। शिव जी की उपशना करके आप इस सपने के बुरे प्रभाव से बच सकते है। 

Sapne me Dhoop ka Chasma Pahanna ( सपने में धुप का चश्मा पहनना कैसा माना जाता है? ) 

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में धूप का चश्मा पहने हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना काफी सारे संकेत देने का प्रयास करता है। ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति अपने सपने में धूप का चश्मा पहने हुये देख लेता है उस व्यक्ति को आने वाले समय मे अपना हर कदम काफी सोच समझ कर उठाना पड़ता है क्योंकि एक गलत कदम उस व्यक्ति कही ज़्यादा नुकसान पहुंचा सकता है तो वही एक सही कदम उसे कही ज़्यादा मुनाफा दे सकता  है।

यह भी पढ़ें :-

Sapne me Kitab Dekhna : सपने में किताब देखना क्या दर्शाता है?

Sapne me Kitab Dekhna : सपने में किताब देखना क्या दर्शाता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *