ADVERTISEMENT

Sapne me Tare Dekhna : सपने में तारे देखना आइये जाने इसका रहस्य

Sapne me Tare Dekhna
ADVERTISEMENT

तारो को देखना हर किसी को पसंद होते है। खुले आसमान में दिखने वाले चमकते हुये तारे बहुत सुंदर लगते है और जब  ये तारे टूट कर नीचे गिरते हैं तब कोई व्यक्ति कोई विश मांग ले तो उसकी ये मनोकामना जल्द पूरी हो जाती है। लेकिन इन्ही तारो को जब हम अपने सपने में देख लेते है तो आने वाले जीवन मे क्या प्रभाव पड़ता है? आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे की सपने में तारे देखना से हमारे आने वाले जीवन मे क्या प्रभाव पड़ता है।

Sapne me Tare Dekhna ( सपने में तारे देखना कैसा माना जाता है? ) 

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में तारे देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये काफी शुभ सपना माना गया है। ऐसी मान्यता है कि उस व्यक्ति का आने वाला समय काफी खूबसूरत होने वाला है। ऐसा माना जाता है कि है उस व्यक्ति को आने वाले समय अपनी कोई अधूरी मनोकामना पूरी होती है।  

ADVERTISEMENT

यदि कोई वयक्ति अपने सपने में तारे देख लेते है तो ये इस बात का संकेत है की आने वाले समय मे सपना देखने वाले व्यक्ति को वो मिलने वाला है जिसको पाने के लिये काफी लंबे समय से इंतजार करना पड़ता है।

अगर कोई व्यापारी  यह सपना देख लेता है तो ये इस बात का संकेत है कि आने वाले समय मे सपना देखने वाले व्यापारी का कोई बहुत बड़ा प्रोजेक्ट उसे मिलने वाला है। अगर कोई कर्मचारी यह सपना देखता है तो ये इस  बात का संकेत है कि सपने में तारे देखने वाले कर्मचारी को आने वाले समय प्रोमोशन मिलने वाला है।

ADVERTISEMENT

Sapne me Saptrishi Tare Dekhna ( सपने में सप्तऋषि तारे देखना कैसा माना जाता है? ) 

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में सप्तऋषि तारे को देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये काफी शुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति अपने सपने सप्तऋषि तारे को देख लेता है उस व्यक्ति के जीवन मे चल रही सारी परेशानी आने वाले समय मे खत्म हो जायेंगी।  जिस व्यक्ति के जीवन मे सभी कामों में रुकावट आ रही हो और उस व्यक्ति के सपने में सप्तऋषि दिखायी देते है तो आने वाले समय मे उस व्यक्ति के हर रुके काम पूरे होने लगते है।

Sapne me Tare Tootate Huye Dekhna सपने में तारे टूटते हुए देखना कैसा माना जाता है? ) 

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में तारे को टूटते  हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये काफी शुभ संकेत माना गया है। ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति के सपने में तारे  टूटते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति का आने वाला समय  उस व्यक्ति के लिये काफी शुभ होता है। ऐसी भी मान्यता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे अपनी कोई पुरानी मनोकामना पूरी होती हुई दिखायी देती है। 

जिस व्यक्ति के सपने में तारे टूटते हुये दिखायी देता है तो ये इस बात का संकेत है कि आने वाले समय मे सपना देखने वाले व्यक्ति को कोई बहुत बड़ी खुशख़बरी मिल सकती है। अगर कोई व्यापारी को यह सपना देख लेता है तो उस व्यापारी को आने  वाले समय में अपने व्यापार में धन लाभ होने की संभावना होती है।

Sapne me Tare Tootate Huye Dekhna

Sapne me Bahot Sare Tare Dekhna ( सपने में बहुत सारे तारे देखना कैसा माना जाता है? ) 

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में बहुत सारे तारे देखता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना काफी शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति के सपने में बहुत सारे तारे दिखायी देते है उस व्यक्ति का आने वाला समय काफी शुभ रहने वाला है। 

ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में बहुत सारे तारे दिखायी देते है उस व्यक्ति को आने वाले समय मे अपने हर काम में आ रही बाधा दूर होते हुए दिखायी देगी। उस व्यक्ति को आने वाले समय में  सफलता की राह आसान हो जाती है।

Sapne me Chamakte Tare Dekhna ( सपने में चमकते तारे देखना कैसा माना जाता है? ) 

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने चमकते हुये तारे को देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना बहुत ही शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति के आने वाले समय मे कोई बहुत बड़ी सफलता हाथ लगने वाली है।

 ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में चमकते हुये तारे को देख लेते है तो आने वाले समय मे  उस व्यक्ति के सफलता के द्वारा खुल जाते है।जिस  व्यक्ति के सपने में चमकते  हुये तारे दिखायी देता है उस व्यक्ति को आने वाले समय मे  अपनी ज़िंदगी मे कोई बड़ा कीर्तिमान रच सकते है।

Sapne me Chamakte Tare Dekhna

Sapne me Tare Ginna ( सपने में तारे गिनना कैसा माना जाता है? ) 

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में तारे गिनते हुये देख लेता है तो ये सपना उस व्यक्ति के लिये काफी अशुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता  है कि जिस व्यक्ति के सपने में तारेगिनते हुये दिखायी देता है उस व्यक्ति को आने वाले समय मे उसके हर काम मे रुकावट आने लगती है। 

ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में तारे गिनते हुये दिखायी देता है उस व्यक्ति को आने वाले समय मे काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है एवं उस व्यक्ति को आने वाले समय में किसी अपने के द्वारा ही बहुत बड़ा धोखा मिलता है। इस सपने के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आप को हनुमान जी की आराधना करि चाहिए।

यह भी पढ़ें :-

Sapne me Gift Milna : सपने में गिफ्ट मिलना जानें शुभ संकेत या छिपा है कोई राज़?

ADVERTISEMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *