Sapne me Dawai Dekhna : सपने में दवाई देखना चिंता या आशा का संकेत?

Sapne me Dawai Dekhna

जब भी हमारी तबियत खराब होती है तो हम डॉक्टर के पास जाते है। डॉक्टर के द्वारा हमे तरह – तरह की दवाई दी जाती है जिनमे से कुछ टैबलेट होती है या फिर किसी प्रकार का  सीरप होता है। लेकिन जब हम यही दवाई अपने सपने में देखते है तो इसका क्या मतलब होता है? आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे की सपने में दवाई देखने का मतलब क्या होता है।

Sapne me Dawai Dekhna ( सपने में दवाई  देखना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में दवाई को देख लेता है तो उस व्यक्ति को सावधान हो जाना चाहिये क्योंकि ये सपना उस व्यक्ति के लिये अशुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय किसी बीमारी से झूझना पड़ सकता है।

ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में दवाई दिखायी दे जाती है उस व्यक्ति को आने वाले समय मे शरीर कमज़ोरी हो सकती है। अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में दवाई के रूप में सफेद रंग के कैप्सूल देख लेता है तो उस व्यक्ति को आने वाले समय कोई बीमारी हो सकती है। अगर सपने में दवाई के रूप में कोई पाउडर देख लेता है तो उसे आने वाले समय मे थाइराइड की समस्या हो सकती है।

Sapne me Dawai Dete Huye Dekhna ( सपने में दवाई देते हुए देखना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में दवाई देते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना  काफी शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय मे उस व्यक्ति को बहुत अच्छे मित्र बनने वाले है।  

ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में दवाई देते हुये दिखायी देता है तो आने वाले समय मे उस व्यक्ति का परिवार रोगमुक्त हो जाता है। वो आने वाले समय मे खूद को काफी स्वास्थ्य महसूस करने वाला है। 

Sapne me Doctor se Dawai Lete Huye Dekhna ( सपने में डॉक्टर से दवाई लेते हुए देखना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में डॉक्टर से दवाई लेते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये काफी अशुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय  में शारीरिक और आर्थिक रूप से काफी नुकसान होने वाला है। 

ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में डॉक्टर से दवाई लेते हुए दिखायी देता है वो व्यक्ति आने वाले समय किसी दुर्घटना का शिकार होता है एवं उस व्यक्ति को आने वाले समय मे कोई बहुत बड़ी बुरी खबर सुनने को मिल जाती है। यदि आप चाहे तो तो शिव जी की उपासना करके सपने के इस बुरे प्रभाव से बच सकते है। 

Sapne me Doctor se Dawai Lete Huye Dekhna

Sapne me Dawai Kharidna ( सपने में दवाई खरीदना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में दवाई ख़रीदते हुये देखता है तो ये सपना उस व्यक्ति के लिये काफी शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे अपने जीवन काफी आनंद आने वाला है।

ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में दवाई ख़रीदते हुये देखा जाता है उस व्यक्ति को आने वाले समय मे जो भी काम करता है उसमें सफलता प्राप्त होती है। उस व्यक्ति को आने वाले समय मे खुद के द्वारा किये जा रहे है काम मे बहुत आनंद आने वाला है।

Sapne me Dawai Khilana ( सपने में दवाई खिलाना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में किसी अन्य व्यक्ति को दवाई खिलाते हुये देख लेता है तो ये सपना उस व्यक्ति के लिये काफी शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि वो व्यक्ति आने वाले समय मे किसी ऐसे व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होता है जिसके वजह से वो व्यक्ति नयी ऊंचाई प्राप्त करता है। वो व्यक्ति आने वाले समय मे नया वाहन खरीदता है।

Sapne me Dawai Khilana

Sapne me Dawai Bechna ( सपने में दवाई बेचना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में दवाई बेचते हुये देखता है तो ये  सपना उस व्यक्ति के लिये  काफी अशुभ सपना माना गया है। उस व्यक्ति का आने वाले समय मे काफी अधिक परेशान होना पड़ता है।

ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति अपने सपने में दवाई बेचते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति को आने वाले समय मे धन हानि होती है। ऐसी भी मान्यता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे कोई अमूल्य वस्तु बेचनी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें :-

Sapne me Dant Dekhna : सपने में दांत देखना क्या यह आपके लिए शुभ है?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *