ड्रैगन को ना सिर्फ चीन में पसंद किया जाता है बल्कि अन्य देशो में काफी पसंद किया जाता है। ड्रैगन को कुछ देशों में भगवान की नज़र से देखा जाता है। लेकिन जब यही ड्रैगन हमारे सपने में दिखायी देता है तो इसका क्या मतलब होता है? आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे की सपने में ड्रैगन दिखने का क्या मतलब होता है।
Sapne me Dragon Dekhna ( सपने में ड्रैगन देखना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने ने ड्रैगन को देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये काफी शुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय में अपनी सारी समस्याओं से निजात मिल जाता है।
ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में ड्रैगन को देख लेता है तो आने वाले समय मे सपना देखने वाले व्यक्ति के हर अधूरे काम बहुत तेजी से पूरे होने है।
जिस व्यक्ति के सपने में ड्रैगन दिखायी देता है तो आने वाले समय मे उस व्यक्ति के दुश्मनों की हार होगी। अगर कोई व्यापारी अपने सपने में इस तरह का सपना देखता है तो तो आने वाले समय मे उस व्यापारी को धन लाभ होने की संकेत होते है। अगर कोई कर्मचारी यह सपना देख लेता है तो आने वाले समय मे उस कर्मचारी को अपने ऑफिस में काफी अधिक मान – सम्मान प्राप्त होता है।
Sapne me Dragon Dwara Hamla Kiya Jana ( सपने में ड्रैगन द्वारा हमला किया जाना कैसा माना जाता है? )
अगर किसी व्यक्ति के सपने में ड्रैगन द्वारा हमले करते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना काफी शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे अपने दुश्मनों के बहुत सारे राज की जानकारी होनी वाली है।
ऐसा भी मान्यता है कि जो व्यक्ति अपने सपनें में ड्रैगन को हमला करते हुये देख लेता है तो सपना देखने वाले व्यक्ति आने वाले समय में अपने दुश्मनों को चुटकियों में हरा देता है।
जिस व्यक्ति के सपने में ड्रैगन हमला करते हुये देख लेता है तो आने वाले समय मे वो व्यक्ति अपने दुश्मनों पर हावी होता है। व्यापारी के सन्दर्भ में ये मान्यता है की आने वाले समय मे उस व्यापारी को धन लाभ होने की संकेत होते है। अगर कोई कर्मचारी यह सपना देख लेता है तो आने वाले समय मे उस कर्मचारी को अपने ऑफिस में काफी अधिक मान – सम्मान प्राप्त होता है।
Sapne me Dragon Tattoo Dekhna ( सपने में ड्रैगन टैटू देखना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने ने ड्रैगन का टैटू देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये बहुत अधिक अशुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है कि वो व्यक्ति आने वाले समय मे किसी प्रकार की हानि प्राप्त करता है।
ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में ड्रैगन टेटू दिखायी देता है तो उस व्यक्ति आने वाले समय में धन हानि होती है। उस व्यक्ति के मान – सम्मान को हानि पहुंचती है। अगर कोई व्यापारी यह सपना देखता है तो आने वाले समय मे उस व्यापारी के कर्मचारी ही उसको अपघात पहुँचने का काम करते है। इस सपने के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आप को गणेश जी की उपाशना करनी चाहिए।
Sapne me Dragon ko Marna ( सपने में ड्रैगन को मारना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में ड्रैगन को मारते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना अशुभ संकेत है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे किसी अपने से ही धोखा मिलता है।
ऐसी भी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में ड्रैगन को मारते हुये देखा जाता है तो आने वाले समय में उस व्यक्ति को धन की हानि होती है। उस व्यक्ति को सावधान हो जाना चाहिये क्योंकि उस व्यक्ति के गुप्त शत्रु साजिश करके उसे किसी मामले में फंसा सकते है।
Sapne me Dragon Baby Dekhna ( सपने में ड्रैगन बेबी देखना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में ड्रैगन की बेबी को देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना काफी शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे अपनी सारी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।
ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में ड्रैगन की बेबी दिखायी देती है उस व्यक्ति के आने वाले समय मे सभी काम बहुत आसानी से होने लगते है। अगर कोई व्यापारी कोई यह सपना दिखाई दे गया है तो आने वाले समय में उस व्यापारी को अपने व्यापार से जुड़ी समस्याओ से निदान प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें :-
Sapne me Chidiya Dekhna : सपने में चिड़िया देखना क्या हो सकता है इसका अर्थ?