जमीन खरीदना कर घर बनाने का सपना हर व्यक्ति का होता है। चाहे घर छोटा हो या बड़ा हर कोई यही चाहता है कि उसका खुद का अपना एक घर हो जिसपे में वो आराम से अपने परिवार के साथ रह सके। लेकिन जब हम अपने सपने में जमीन ख़रीदते हुये देखते है तो इसका क्या मतलब होता है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे की सपने में जमीन खरीदने का मतलब होता है।
Sapne me Jamin Kharidna ( सपने में जमीन खरीदना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में जमीन ख़रीदते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना बहुत ही शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे उस व्यक्ति के लिये सफलता के द्वार खुल जाते है।
ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में जमीन ख़रीदते हुये देख लेते है उस व्यक्ति को आने वाले समय मे धन लाभ की प्राप्ति की होती है। उस व्यक्ति को आने वाले समय मे समाज मे काफी मान – सम्मान की प्राप्ति होती है। इस सपने का अर्थ है कि सपना देखने वाला व्यक्ति का समय अच्छा आने वाला है।
Sapne me Jamin Bechna ( सपने में जमीन बेचना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में जमीन बेचते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिए काफी अशुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय में उस व्यक्ति किसी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है जिस वजह से उसे हानि हो।
ऐसी भी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में जमीन बेचते हुये दिखायी देता है उस व्यक्ति को आने वाले समय मे मन मे अशांति बनी रहती है। वो व्यक्ति आने वाले समय मे आर्थिक समस्याओं से घिरा रहता है। यह सपना इस बात का संकेत देता है कि जिस व्यक्ति के सपने में ऐसा सपना दिखायी दिया है उस व्यक्ति का आने वाला समय सही नहीं है। सपने के इस बुरे प्रभाव से बचने के लिए आप को हनुमान जी की उपासना करना चाहिए।
Sapne me Jamin Napna ( सपने में जमीन नापना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में जमीन नापते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना काफी शुभ सपना माना गया है। ऐसी मान्यता है कि वो व्यक्ति आने वाले समय मे किसी यात्रा पर जा सकता है। ऐसा माना गया है वो व्यक्ति आने वाले समय अपने परिवार के संग या फिर किसी बिजनेस ट्रिप पर जा सकते है।
जिस व्यक्ति के सपने में जमीन नापते हुये दिखायी देता है वो व्यक्ति आने वाले समय मे अपनी ऑफीस किसी ट्रिप पर जा सकता है। सपने जमीन नापते हुये देखना इस बात का संकेत की आने वाले समय मे सुखद यात्रा की जा सकती है।
Sapne me Jamin ka Batwara Dekhna ( सपने में जमीन का बंटवारा देखना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में जमीन का बंटवारा होते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना शुभ माना गया है लेकिन कुछ परिस्थितियों में अशुभ भी माना गया है। यह सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले समय में उस व्यक्ति की संपत्ति बढ़ने वाली है।
लेकिन अगर कोई अगर कुंवारा व्यक्ति अपने सपने में संपत्ति का बंटवारा देखता है तो आने वाले समय मे उस व्यक्ति की शादी किसी निर्धन परिवार में होगी जिसमे आगे चलकर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Sapne me Jamin par Ghar Banana ( सपने में जमीन पर घर बनाना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में जमीन पर घर बनाते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना काफ़ी शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय उस व्यक्ति को काफी अधिक धन लाभ होता है।
ऐसी मान्यता है की जिस व्यक्ति के सपने में जमीन पर घर बनते हुये देख लेता है उस व्यक्ति को आने वाले समय में अपनी संपति में वृद्धि प्राप्त होती है। आने वाले समय मे उस व्यक्ति के द्वारा कोई बड़ी प्रोपर्टी खरीदने का संकेत मिलता है।
Sapne me Jamin Khodna ( सपने में जमीन खोदना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में जमीन खोदते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये सपना काफी शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे अपनी हर कठनाई पर विजय प्राप्त होगी। आने वाले समय में उस व्यक्ति की सारी समस्या खत्म हो जाती है।
यह भी पढ़ें :-
Sapne me Dragon Dekhna : सपने में ड्रैगन देखना भाग्य का साथ या चेतावनी?