गिरगिट एक ऐसा जानवर है जिसे हम रंग बदलने के लिये जानते है। ये दिखने में छिपकली के जैसा होता है लेकिन ये काम उनसे काफी मामलों अलग होते है। गिरगिट छिपकली के जैसे हमारे घरों के अंदर नही रहता है बल्कि घर के बाहर रहता है।
लेकिन यही गिरगिट अगर हमारे सपने में दिखायी देता है तो इसका क्या मतलब होता है? आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम बतायेंगे की सपने में गिरगिट देखने से हमारे आने वाले जीवन मे क्या प्रभाव पड़ेगा।
Sapne me Girgit Dekhna ( सपने में गिरगिट देखना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में गिरगिट को देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये शुभ संकेत नहीं है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे काफी बदनामी सहनी पड़ेगी। ऐसी मान्यता है कि सपने में गिरगिट देखना एक तरह से आपको ये संकेत देता है कि आपको सचेत हो जाने का समय आ गया क्योंकि आपके दुश्मन आपको बदनाम करने के लिये साजिश रच रहे है।
ऐसा भी मान्यता है कि ऐसे व्यक्ति को धन हानि होने की संभावना बढ़ जाती हैं। जिस व्यक्ति ने अपने सपने में गिरगिट को देख लिया है उस व्यक्ति को आने वाले समय मे किसी अनचाहे झगड़े में दुश्मनों के द्वारा फंसाया जा सकता है।
Sapne me Girgit se Darna ( सपने में गिरगिट से डरना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपनें में गिरगिट से डरते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये शुभ संकेत भी होता है और अशुभ संकेत भी होता है। ये सपना किस परिस्थिति में देखा गया है उसके आधार पर सपने का सही निष्कर्ष निकाला गया है।
सपने में गिरगिट से डरना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय मे आपका किसी से झगड़ा होंने वाला है लेकिन आप इस झगड़ा में डर कर लड़ाई ना करेंगे बल्कि हो सकता है कि आप भाग भी सकते है।
इस सपने का अर्थ एक तरफ जहां अशुभ लगता है वही ये दूसरे तरफ से शुभ भी है क्योंकि आप किसी भी लड़ाई को ज़्यादा ना बढ़ाते उसे जल्द ही खत्म कर देंगे जिससे आप किसी बड़ी समस्या में ना फंसेंगे ।
Sapne me Girgit ka Katna ( सपने में गिरगिट का काटना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में गिरगिट से काटते हुये देख लेता है उस व्यक्ति के लिये ये काफी अशुभ का सपना माना गया है।
ऐसी मान्यता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे कोई बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ सकता है। ऐसे व्यक्ति को अपनो से ही सर्वाधिक सावधान रहना चाहिए क्योंकि वो सपना देखने वाले व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा काम कर सकते है कि आने वाले समय में उस व्यक्ति को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। शिव जी की उपासना कर आप इस सपने के बुरे प्रभाव से बच सकते है
Sapne me Bahot Sare Girgit Dekhna ( सपने में बहुत सारे गिरगिट देखना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में बहुत सारे गिरगिट देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये संकेत होता है कि आने वाले समय मे उस व्यक्ति को काफी परेशानी को सामना करना पड़ेगा। हालॉकि ये परेशानी ऐसी होंगी जिस वजह से आप अपना कोई भी काम अच्छे से पूरा नहीं कर पायेंगे।
Sapne me Girgit ko Marna ( सपने में गिरगिट को मारना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में गिरगिट को मारते हुये देखता है तो उस व्यक्ति को खुश हो जाना चाहिये क्योंकि ये सपना उस व्यक्ति के लिये काफी शुभ होता है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति के भविष्य में जो भी परेशानी आने वाली थी उस परेशानी का हल उस व्यक्ति के पास पहले ही आ जायेगा।
यानि की अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में गिरगिट को मारते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति की अगर किसी से लड़ाई भी होने वाली है तो उस लड़ाई का हल वो व्यक्ति निकाल लेगा।
Sapne me Girgit ka Rang Badalna ( सपने में गिरगिट का रंग बदलना कैसा माना जाता है? )
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में गिरगिट का रंग बदलते हुये देखता है ये उस व्यक्ति के जीवन में अनिश्चितता और परिवर्तन का प्रतीक है। यह दर्शाता है कि आप वर्तमान समय में किसी एक विचार पर स्थिर नहीं रहते हैं। आप बहुत कंफ्यूज हैं और अपने विचारों में परिवर्तन करते रहते हैं।
यह सपना आपको एक दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रेरित करता है, भले ही उसमें कई समस्याएं आ सकती हैं। आपको गिरगिट की तरह विचारों का रंग नहीं बदलना चाहिए।
यह भी पढ़ें :-
Sapne me Kamal ka Phool Dekhna : सपने में कमल का फूल देखना जानिए इसके शुभ और अशुभ फल