ADVERTISEMENT

Sapne me Kankhajura Dekhna : सपने में कनखजूरा देखना धन का प्रतीक या डर का संकेत?

Sapne me Kankhajura Dekhna
ADVERTISEMENT

कनखजूरा एक ऐसा जानवर है जिसे देखते ही आम इन्सान डर जाता है। ये इंसान के कान में घुस जाता है तो इंसान की सुनने की छमता बहुत कम हो जाती है। ये ना सिर्फ कान के लिये हानिकारक होता है बल्कि किसी भी जीव के शरीर काट लेता है तो उसके शरीर मे ऑक्सीजन की सप्लाई बहुत धीमी हो जाती है।

लेकिन यही कनखजूरा अगर हमारे सपने में आता है तो क्या होता है? आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे की अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में कनखजूरा देख लेता है तो उसका हमारे आने वाले जीवन मे क्या प्रभाव पड़ता है।

ADVERTISEMENT

Sapne me Kankhajura Dekhna ( सपने में कनखजूरा देखना कैसा माना जाता है? ) 

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में कनखजूरा को देख लेता है तो उस व्यक्ति को खुश हो जाना चाहिये क्योंकि उस व्यक्ति के लिये ये काफी शुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है कि  उस व्यक्ति को आने वाले समय मे काफी धन लाभ होता है।

ऐसा भी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में कनखजूरा दिखायी देता है उस व्यक्ति के लिये आने वाले समय मे अपने कार्यस्थल पर प्रोमोशन पा लेते है। ये भी माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे अपनी सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है।

सपने में कनखजूरा देखना

Sapne me Mara Hua Kankhajura Dekhna ( सपने में मारा हुआ कनखजूरा देखना कैसा माना जाता है? ) 

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में मरा हुआ कनखजूरा देखते है तो उस व्यक्ति को सावधान हो जाना चाहिये क्योंकि उस व्यक्ति के लिये ये सपना काफी अशुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि वह व्यक्ति आने वाले समय में किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकता है।

सपनें में मारा हुआ कनखजूरा दिखायी देना इस बात का सभी संकेत देता है कि आने वाले समय मे उस व्यक्ति को धन हानि होने वाली है। इसलिये जब भी किसी व्यक्ति को ऐसा सपना दिखायी देता है तो उस व्यक्ति को हर काम बहुत ही अच्छी तरह से जांच करके करने के बाद करना चाहिए चाहिये।

Sapne me Kankhajura ko Marna ( सपने में कनखजूरा को मारना कैसा माना जाता है? ) 

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में कनखजूरा को मारते हुये देख लेता है तो ये उस व्यक्ति के लिये काफी शुभ सपना है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति की आने वाले समय सारी समस्याओं का अंत हो जाता है।

ऐसी भी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में कनखजूरा को मारते हुये देख लेता है आने वाले समय अगर वो पहले किसी बीमारी से पीड़ित हो तो जल्द ही उसकी बीमारी ठीक हो जाती है और ये सपना इस बात का भी संकेत देता है कि आप अपने सभी दुश्मनों को जल्द ही पराजित कर देंगे।

Sapne me Kan me Kankhajura Dekhna ( सपने में कान में कनखजूरा को देखना कैसा माना जाता है? ) 

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में कान में कनखजूरा को देख लेता है तो ये सपना उस व्यक्ति के लिये बिल्कुल भी शुभ नहीं माना गया है

ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे अपनी स्वस्थ से सम्बंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसा सपना देखने वाले व्यक्ति अपना स्वस्थ चेकअप करवाते रहना चाहिये।

Sapne me Kankhajura ka Katna ( सपने में कनखजूरा का काटना कैसा माना जाता है? ) 

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में कनखजूरा का काटाते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति को आने वाले समय अपनी मानसिक स्थिति के बारे में संकेत प्राप्त होता है

सपने में कनखजूरा का काटते हुये देखना व्यक्ति के अंदर छुपे हुये भय की ओर संकेत देता है कि आने वाले समय मे उस व्यक्ति को किसी बात को लेकर कमजोर साबित होना पड़ सकता है।

Sapne me Kankhajura Pakadna (  सपने में कनखजूरा पकड़ना कैसा माना जाता है? ) 

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में कनखजूरा को पकड़ते हुये देखते है तो ये इस बात को दर्शाता है कि आने वाले समय मे आप किसी से जानबूझकर झगड़ा करने वाले है

आपकी जानकारी के लिये बता से सपने में कनखजूरा पकड़ना को इस बात को दर्शाता है कि आप किसी आदमी से बहुत ज़्यादा गुस्सा है और आप बस एक मौके की तलाश में है कि कैसे उस आदमी पर अपना गुस्सा निकलेंगे। हालॉकि ये सपना काफी अशुभ होता है क्योंकि झगड़ा करने से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।

Sapne me Bahot Sare Kankhajura Dekhna ( सपने में बहोत सारे कनखजूरा देखना कैसा माना जाता है? ) 

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में बहोत सारे कनखजूरा देख लेता है तो उस व्यक्ति लिये ये सपना काफी शुभ माना गया है

ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति ने अपने सपने में बहोत सारे कनखजूरा देख लिया है उस व्यक्ति को आने वाले समय मे बहुत ज़्यादा धन प्राप्त होने वाला है।

यह भी पढ़ें :-

Sapne me Magarmach Dekhna : सपने में मगरमच्छ देखना खतरे की घंटी या सफलता का संकेत?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *