ADVERTISEMENT

Sapne me Kheer Dekhna : सपने में खीर देखना क्या यह आपके जीवन में मिठास लाएगा?

Sapne me Kheer Dekhna
ADVERTISEMENT

इस दुनियां में शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जिसे खीर खाना पसंद ना होगा। खीर एक ऐसा भोजन जिससे हर कोई खाना चाहता है क्योंकि ये खाने में बहुत अच्छा होता है। लेकिन अगर यही खीर हमारे सपने में दिखायी देता है तो इसका क्या अर्थ है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे की सपने में खीर देखने से हमारे जीवन मे क्या प्रभाव पड़ेगा।

Sapne me Kheer Dekhna ( सपने में खीर देखना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में खीर देखता है तो उस व्यक्ति के लिए यह काफी शुभ सपना होता है। ऐसा माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति अपना नया व्यापार शुरू कर रहा है और उसे अपने सपने में खीर दिखायी देती है तो ये इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में उस व्यक्ति का व्यापारी काफी तेज से बढ़ेगा यानि उसका व्यापार सफल होगा।

ADVERTISEMENT

ऐसी भी यही मान्यता है की अगर कोई व्यक्ति किसी नौकरी को पाने के लिये मेहनत कर रहा है लेकिन हर बार उसे असफलता हाथ लग रही हो और ऐसे वक्त में उस व्यक्ति के सपने खीर दिखायी दे तो आने वाले समय मे उस व्यक्ति को अपनी पसंदीदा नौकरी मिल जायेगी।

सपने में खीर देखना

ADVERTISEMENT

Sapne me Kheer Khana ( सपने में खीर खाना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में खीर खाते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये काफी शुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे सभी रुके काम पूरे हो जायेंगे।

अगर किसी व्यक्ति का कोई कोर्ट केस चल रहा हो और उस व्यक्ति के सपने में खीर खाते हूं दिखायी देता है तो ये इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में उस व्यक्ति को अपने कोर्ट केस में विजय में प्राप्त होगी। 

ऐसी भी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में खीर खाते हुई दिखाई देता है उस व्यक्ति को  आने वाले समय मे अपने धन लाभ प्राप्त होगा। अगर आप किसी मीडिया या फिर अपनी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी चलाते है तो ये सपना आपके लिये काफी शुभ होता है।

Pregnancy me Sapne me Kheer Dekhna ( प्रेगनेंसी में सपने में खीर देखना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई महिला प्रेगनेंसी के समय अपने सपने में खीर को देखती है तो उस महिला के लिये ये काफी शुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है की उस महिला को आने वाला समय काफी खुशहाल होने वाला है।

ऐसा भी मान्यता है कि जिस महिला ने प्रेगनेंसी के समय अपने सपने में खीर को देख लिया है तो आने वाले समय मे उसका पति का साथ मिलेगा। ऐसा सपना देखने वाली महिला के परिवार उसका बहुत ध्यान रखता है।

Sapne me Dusron ko Kheer Khate Hue Dekhna ( सपने में दूसरों को खीर खाते देखना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति को अपने सपने में दूसरों को खीर खाते देख लेता है तो उस व्यक्ति को सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि ये सपना उस व्यक्ति के लिये काफी अशुभ संकेत देता है

ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति दूसरों को खीर खाते देख लेता है वो व्यक्ति आने वाले समय मे किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो जाता है या सपना देखने वाले व्यक्ति के परिवार में किसी व्यक्ति को आने वाले समय मे कोई गंभीर बीमारी हो सकती है।

दूसरों को खीर खाते देख लेने वाले व्यक्ति को आने वाले समय अपना चेकअप करवाते रहना चाहिये इससे वो किसी गंभीर बीमारी के अंदर ना आयेगा।

Sapne me Kheer Batna ( सपने में खीर बांटना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में खीर बांटते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना काफी अच्छा माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे उस व्यक्ति के घर मे कोई बहुत बड़ा कार्यक्रम होने वाला है जिसमें आप अपनी खुशियो को अपने परिवार के सदस्यों के साथ बांटेंगे।

ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति ने अपने सपने में खीर बांटते हुये देख लिया है उसके घर मे किसी नन्हें मेहमान का आगमन होगा।

Sapne me Kheer Banate Dekhna ( सपने में खीर बनाते देखना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने मे खीर बनाते हुये देखता है तो ये इस बात का संकेत है कि आने वाले समय मे उस व्यक्ति के द्वारा कोई ऐसा कार्य होगा जिसके कारण ना सिर्फ उस व्यक्ति का बल्कि पूरे परिवार के लोग समाज मे अपना सर गर्व से ऊंचा कर सकेंगे। 

ऐसी मान्यता है कि सपने में खीर बनाते हुये देखना इस बात का संकेत आने वाले समय मे आपको अपने कार्यस्थल पर बहुत मेहनत करनी पड़ेगी तब जाकर उस व्यक्ति को एक बहुत बड़ा सम्मान प्राप्त होगा। ऐसा भी माना जाता है कि आने वाले समय मे उस व्यक्ति को धन लाभ होगा।

यह भी पढ़ें :-

Sapne me Bike Chalana : सपने में बाइक चलाना शुभ संकेत या चेतावनी?

ADVERTISEMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *